- यह Samsung Galaxy S23 फोन था।
- गैलेक्सी एस23 15 फीट गहरे डैम में गिरा था।
- जब फोन बाहर आया तब तक खराब हो चुका था।
नया फोन खरीदने का चाव सबको होता है और अगर मोबाइल महंगा हो तो उसे बेहद संभाल कर भी रखा जाता है। कोई नहीं चाहता कि उसका फोन गुम हो। लेकिन एक खोया हुआ फोन पाने के चक्कर में लाखों लीटर पानी बेकार बहा दिया जाए, ऐसा भी कोई समझदार नहीं चाहेगा। परंतु इस तरह का एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, जहां फूड इंस्पेक्टर ने डैम में गिरा फोन पाने के चक्कर में पानी की बर्बादी कर डाली।
पानी में गिरा Samsung Galaxy S23 Ultra
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी अनुसार बीते दिनों एक फूड ऑफिसर छत्तीसगढ़ में खेरकट्टा परलकोट जलाशय पर छुट्टी मनाने गया था। मस्ती में मशगूल अफसर का मोबाइल वहां डैम में गिर गया। अफसर ने ढिंढोरा पीट डाला कि उसका मोबाइल फोन लाख रुपये का है। शुरू में लोगों को लगा कि Apple iPhone है लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह Samsung Galaxy S23 Ultra था।

जिस डैम में फोन गिरा उसमें तकरीबन 15 फीट तक पानी भरा था। पहले तो कुछ लोगों ने गोता लगाकर फोन ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह सफल ना हो पाई। बाद में फोन को निकालने के लिए कुछ अलौकिक बुद्धिजीवियों ने फैसला लिया कि डैम का पानी की निकाल लिया जाए। वहीं पर पंप लगाए गए और तकरीबन 21 लाख लीटर पानी को डैम से निकालकर नहर में बहा दिया गया।
अफसर बाबू का फोन ढूंढने का यह सिलसिला तीन दिन तक चलता रहा और गर्मी के मौसम में डैम में भरा हुआ पानी बिना किसी फ़लसफ़ा के व्यर्थ ही बहता रहा। आखिरकार फूड अफसर का महंगा सैमसंग गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन मिल गया। फोन प्राइस तो 1,25,000 रुपये के करीब था लेकिन इसकी कीमत लाखों लीटर अमूल्य पानी को चुकानी पड़ी।
खराब हुआ पानी में गिरा फोन
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन तीन दिन तक पानी में पड़ा रहा लेकिन जब उसे बाहर निकाला तब तक वह खराब हो चुका था। बता दें कि यह सैमसंग मोबाइल IP68 रेटिंग के साथ आता है जो इसे वॉटरप्रूफ व डस्टप्रूफिंग प्रदान करता है। लेकिन छत्तीसगढ़ के डैम में गिरा यह फोन तीन दिन पर पानी को झेल नहीं पाया। बताते चलें कि Apple iPhone को लेकर ऐसी खबरें आती रही हैं जहां कई दिनों तक पानी में पड़े रहने के बावजूद एप्पल प्रोडक्ट सही निकालकर वापिस आए हैं।
Key Specs
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 | 12 GBProcessor
6.8 inches (17.27 cm) Display
200 MP + 12 MP + 10 MP + 10 MPRear camera
12 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
![]() |
Rs. 102,800 |
Go To Store
|
![]() |
Rs. 124,999 |
Go To Store
|
![]() |
Rs. 124,999 |
Go To Store
|
Best Competitors
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Images

















































































































