iQOO 13 इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईकू 13 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। फोन की इंडिया लॉन्च डेट (iQOO 13 launch date in india) की जानकारी देने के साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस आइकू मोबाइल में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर की ताकत दी जाएगी तथा एडवांस टेक्नोलॉजी वाला Monster Halo Light मॉड्यूल देखने को मिलेगा।
iQOO 13 इंडिया लॉन्च डेट
3 दिसंबर को आइकू इंडिया में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसके मंच से कंपनी का सबसे नया और सबसे ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 13 इंडिया में लॉन्च होगा। फिलहाल लॉन्च का टाईम सामने नहीं आया है जिसके कुछ ही दिनों में अपडेट कर दिया जाएगा। इस फोन लॉन्च को कंपनी अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम करेगी जिसके ब्रांड वेबसाइट के साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देखा जा सकेगा। लगे हाथ बता दें कि शॉपिंग साइट अमेजन पर आइकू 13 प्रोडक्ट पेज बनाया जा चुका है जो साफ करता है कि फोन की सेल इसी प्लेटफॉर्म पर होगी।
Witness style and performance redefined with the #iQOO13, crafted in partnership with @BMWMotorsport. A launch that’s set to change the smartphone game forever! Mark your calendars for December 3— launching exclusively at @amazonIN and https://t.co/bXttwlYQef.