3000 रुपये डिस्काउंट पर खरीदें ये टी सीरीज़ वाले Vivo Smartphones, बनवा सकते हैं No Cost EMI भी

Join Us icon
Vivo T3 Ultra india launch date confirmed

दिवाली से पहले ही मोबाइल कंपनी वीवो ने अपने फैंस को तोहफे देने शुरू कर दिए हैं। कंपनी की ओर से ‘टी’ सीरीज़ के Vivo T3 Ultra 5G और Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज से ही इन दोनों 5जी फोंस को सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है। वीवो स्मार्टफोंस पर मिल रही डील और ऑफर डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

वीवो फोन पर डिस्काउंट ऑफर

  • वीवो टी3 प्रो और टी3 अल्ट्रा को 3 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
  • कंपनी की ओर से इन दोनों मोबाइल पर दी जा रही छूट का फायदा 19 अक्टूबर तक उठाया जा सकेगा।
  • इस डील का बेनिफिट HDFC, ICICI और SBI Bank उपभोक्ताओं को मिलेगा।
  • उपरोक्त बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 3,000 रुपये की छूट मिलेगी।
  • इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को Vivo E-Store से शॉपिंग करनी होगी।
  • कंपनी की ओर से फोन पर No Cost EMI भी दी जा रही है तथा ग्राहक 3 महीने या 6 महीने की किश्त बनावा सकते हैं।

Vivo T3 Pro 5G प्राइस

वीवो टी3 प्रो लॉन्च प्राइस ऑफर प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹24,999 ₹21,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹26,999 ₹23,999

Vivo T3 Ultra 5G प्राइस

वीवो टी3 अल्ट्रा लॉन्च प्राइस ऑफर प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹31,999 ₹28,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹33,999 ₹30,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹35,999 ₹32,999

Vivo T3 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : वीवो टी3 प्रो 5जी फोन 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

प्रोसेसर : एंड्रॉइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है जो 2 साल की ओएस अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ आया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है तथा ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 जीपीयू मौजूद है। इसमें 8GB एक्सटेंडेड रैम भी मिलती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Vivo T3 Pro 5G ​डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर OIS तकनीक से लैस 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है तथा इसे चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। 91मोबाइल्स की ​टेस्टिंग में यह 15 घंटे और 52 मिनट का PC mark battery स्कोर ​अचीव कर चुका है।

वीवो टी3 प्रो की फुल डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

Vivo T3 Ultra 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी फोन में 2800 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह भी 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : Vivo T3 Ultra एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट दिया गया है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 14,45,926 AnTuTu स्कोर प्राप्त कर चुका है। यह मोबाइल 12जीबी एक्सटेंडेड रैम तकनीक सपोर्ट करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3 अल्ट्रा में डुअल रियर कैमरा ​मिलता है। इसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX921 OIS सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं Vivo T3 Ultra 50MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो टी3 अल्ट्रा में 5,500एमएएच बैटरी मिलती है जो 91मोबाइल्स के पीसीमार्क बैटरी टेस्ट में 12 घंटे और 14 मिनट का स्कोर प्राप्त कर चुकी है। इसी तरह बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसने हमारे टेस्ट में सिर्फ 38 मिनट में ही फोन बैटरी को 20% से 100% तक चार्ज कर दिया था।

वीवो टी3 अल्ट्रा की फुल डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here