32MP Selfie कैमरा और 8GB RAM के साथ OPPO Reno 12F 4G स्मार्टफोन हुआ ग्लोबली लॉन्च

Join Us icon

OPPO Reno 12 और Reno 12 Pro इंडिया में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने ग्लोबल मंच पर इसी सीरीज का नया स्मार्टफोन Reno 12F 4G भी पेश कर दिया है। 32MP Selfie Camera, 8GB RAM और 5000mAh Battery की ताकत वाला यह मोबाइल OPPO AI फीचर से लैस होकर आया है जिसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO Reno 12F 4G की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67-इंच 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर
  • 8जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 8जीबी रैम एक्सपेंशन तकनीक
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 45वॉट 5,000एमएएच बैटरी
    • डिस्प्ले : ओपो रेनो 12एफ 4जी फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

      प्रोसेसर : OPPO Reno12 F 4G एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 14.1 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में क्वालकॉम Snapdragon 685 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

      मेमोरी : ग्लोबल वेबसाइट पर यह फोन 8GB RAM के साथ लिस्ट हुआ है जो 256GB तथा 512GB स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन में 8GB RAM Expansion तकनीक दी गई है जो ​वचुर्अल रैम व फिजिकल रैम को जोड़कर इसे 16GB RAM की ताकत देती है। यह डिवाइस LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

      फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए ओपो रेनो 12एफ 4जी स्मार्टफोन 32MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह 5P लेंस है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा 82° FOV सपोर्ट करता है। इस फोन से 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

      बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Reno12 F 4G में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 8MP Ultra-wide एंगल लेंस तथा 2MP Macro सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

      बैटरी : ओपो रेनो 12 एफ 4जी स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

      अन्य फीचर्स : यह ओपो मोबाइल AI LinkBoost, AI Eraser, AI Studio और AI Smart Image Matting 2.0 जैसे ओपो एआई फीचर्स से लैस है। फोन को IP64 रेटिंग मिलती है तथा इसमें 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड वाले Dual Stereo Speakers भी दिए गए हैं।

      OPPO Reno 12F 4G की कीमत अनुमानित

      ओपो रेनो 12 एफ 4जी स्मार्टफोन कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। फोन की सभी डिटेल्स सार्वजनिक हो गई है लेकिन फिलहाल इसकी कीमत को पर्दे में ही रखा गया है। फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडियन करंसी अनुसार OPPO Reno 12F 4G प्राइस 18,000 रुपये के करीब रखा जा सकता है। कीमत की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होते ही इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा। ओपो रेनो12 एफ 4जी फोन ग्लोबल मार्केट में Amber Orange, Olive Green और Matte Grey कलर में बिकेगा।

      OPPO Reno 12 Pro प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

      • 12GB RAM + 256GB Storage = 36,999 रुपये
      • 12GB RAM + 512GB Storage = 40,999 रुपये

      ओपो रेनो 12 प्रो 5जी फोन 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसके 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 36,999 रुपये है तथा 512जीबी स्टोरेज मॉडल का प्राइस 40,999 रुपये है। इस ओपो मोबाइल को Sunset Gold और Space Brown कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की फुल डिटेल्स के ​लिए (यहां क्लिक करें)

      OPPO Reno 12 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

      • 8GB RAM + 256GB Storage = 32,999 रुपये

      ओपो रेनो 12 5जी फोन की कीमत 32,999 रुपये है। यह मोबाइल 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। रेनो12 को Astro Silver, Sunset Peach और Matte Brown कलर में परचेज किया जा सकता है तथा इसके फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स की सभी जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here