फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन हर व्यक्ति की पसंद हैं। मिनटों में ही फोन को चार्ज कर देने वाले इन मोबाइल्स ने लो बैटरी की टेंशन और पावरबैंक का झंझट ही खत्म कर दिया है। आज हमने 30 हजार रुपये के बजट में मौजूद 5 ऐसे बेस्ट स्मार्टफोंस की लिस्ट तैयार की है जो Fast charging से लैस हैं। इनमें OnePlus, POCO, OPPO, Motorola और Nothing के फोन शामिल हैं।
इस लेख में:
5 सबसे तेज चार्जिंग वाले स्मार्टफोन (अंडर ₹30,000)
स्मार्टफोन | चार्जिंग स्पीड | चार्जिंग टाइम (20% से 100%) |
OnePlus Nord 4 | 100 वॉट | 24 मिनट |
POCO F6 | 90 वॉट | 32 मिनट |
Motorola Edge 50 | 68 वॉट | 40 मिनट |
OPPO F27 Pro+ | 67 वॉट | 48 मिनट |
Nothing Phone (2a) Plus | 50 वॉट | 51 मिनट |
उपरोक्त टेबल 91मोबाइल्स द्वारा की गई डाटा टेस्टिंग के आधार पर बनाई गई है। फोंस की चार्जिंग स्पीड से लेकर नीचे दिया गया उनका पीसीमार्क बैटरी रिजल्ट तथा अन्य सभी डिटेल्स इन-हाउस टेस्ट के बाद ही प्रकाशित की गई है।
स्मार्टफोंस की बैटरी क्षमता
स्मार्टफोन | बैटरी क्षमता | पीसीमार्क | बैटरी ड्रॉप (30 मिनट यूट्यूब) |
OnePlus Nord 4 | 5,500एमएएच बैटरी | 16 घंटे 58 मिनट | 5 प्रतिशत |
POCO F6 | 5,000एमएएच बैटरी | 11 घंटे 42 मिनट | 4 प्रतिशत |
Motorola Edge 50 | 5,000एमएएच बैटरी | 10 घंटे 59 मिनट | 5 प्रतिशत |
OPPO F27 Pro+ | 5,000एमएएच बैटरी | 10 घंटे 46 मिनट | 4 प्रतिशत |
Nothing Phone (2a) Plus | 5,000एमएएच बैटरी | 14 घंटे 34 मिनट | 4 प्रतिशत |
OnePlus Nord 4
वनप्लस नोर्ड 4 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन में Battery Health Engine तकनीक भी मिलती है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि 4 साल में 1600 बार भी चार्ज करने पर भी इसकी हेल्थ 80% से ज्यादा रहेगी। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मौजूद है। हमारे टेस्ट में इसे 20 से 100 प्रतिशत फुल चार्ज होने में 24 मिनट का समय लगा तथा इसका पीसीमार्क स्कोर 16 घंटे 58 मिनट का रहा। बता दें कि 30 मिनट यूट्यूब चलाने पर बैटरी सिर्फ 5% घटी।
वनप्लस नॉर्ड 4 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
प्राइस : OnePlus Nord 4 के 8GB+128GB वेरिएंट का प्राइस 29,999 रुपये तथा 8GB+256GB वेरिएंट का रेट 32,999 रुपये है। इसी तरह फोन के 12GB+256GB वेरिएंट को 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है।
डिस्प्ले : इस वनप्लस फोन को मैटल यूनिबॉडी डिजाइन पर बनाया गया है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.74 इंच Super Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-600 सेंसर और 8MP UltraWide एंगल लेंस दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 16MP Selfie सेंसर मौजूद है।
POCO F6
पोको एफ6 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी है। यह मोबाइल 90W TurboCharge तकनीक से लैस है जो बैटरी को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 32 मिनट का समय लेता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस स्मार्टफोन ने 11 घंटे 42 मिनट का पीसीमार्क स्कोर पाया है तथा आधा घंटा YouTube देखने पर इसकी बैटरी केवल 4 प्रतिशत ही कम हुई।
पोको एफ6 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
प्राइस : POCO F6 के 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये, 12जीबी+256जीबी का प्राइस 29,999 रुपये तथा 12जीबी+512जीबी का रेट 31,999 रुपये है।
प्रोसेसर : यह मोबाइल 4एनएम फेब्रिकेशन्स वाला Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है जो 3GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
डिस्प्ले : POCO F6 6.67 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400nits ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस से लैस है।
कैमरा : फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP wide लेंस तथा 8MP ultrawide लेंस मौजूद है। वहीं फ्रंट पैनल पर 20MP Selfie कैमरा है।
Motorola Edge 50
पावर बैकअप के लिए मोटोरोला ऐज50 भी 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को 68W TurboPower तकनीक से लैस किया गया है। टेस्टिंग के दौरान पीसीमार्क स्कोर 10 घंटे 59 मिनट रहा तथा फोन ने 20% से 100% चार्ज होने में 40 मिनट का समय लिया है। वहीं बैटरी ड्रॉप टेस्ट की बात करें तो मोटोरोला ऐज 50 पर 30 मिनट YouTube चलाने पर 5% बैटरी ड्रॉप हुई। फोन में एक और अच्छी बात यह भी है कि इसमें 15W Wireless Charging तकनीक भी मिलती है।
मोटोरोला ऐज 50 प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
प्राइस : यह मोटोरोला स्मार्टफोन 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 256GB Storage दी गई है। इस 5जी फोन की कीमत 27,999 रुपये है।
प्रोसेसर : इसमें 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 7 Gen 1 AE ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 1.8GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड मिलती है।
मिलिट्री ग्रेड बॉडी : मोटोरोला ने इसे World’s Slimmest MIL-810H Military Grade स्मार्टफोन कहा है। फोन की थिकनेस सिर्फ 7.79mm है। यह IP68 सर्टिफाइड है जो कंपनी के दावेनुसार 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है तथा शॉक, वाइब्रेशन, प्रेशर, हाई टेम्परेचर, लो टेम्परेचर में भी सही काम कर सकता है।
डिस्प्ले : मोटोरोला ऐज 50 5जी स्मार्टफोन में 6.7-इंच की 1.5के Endless Edge डिस्प्ले दी गई है जो pOLED पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200nits ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony LYT 700C मेन सेंसर, 13MP Ultrawide एंगल लेंस और 10MP Telephoto रियर लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है।
OPPO F27 Pro Plus
ओपो एफ27 प्रो प्लस 5जी फोन 5,000एमएएच बैटरी से लैस है। इसमें 67वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है जो फोन को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 48 मिनट का समय लेती है। इस फोन को लिस्ट चौथा स्थान मिला है। वहीं बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसका पीसीमार्क स्कोर 10 घंटे 46 मिनट का रहा तथा आधा घंट यूट्यूब देखने पर बैटरी केवल 4 प्रतिशत ही कम हुई।
ओपो एफ27 प्रो प्लस प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
प्राइस : OPPO F27 Pro Plus 5G फोन के 8GB रैम+128जीबी मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं मोबाइल के 8GB+256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
प्रोसेसर : यह ओपो मोबाइल 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने MediaTek Dimensity 7050 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर बना है जो 2.6Ghz तक की पीक CPU स्पीड क्लॉक कर सकता है।
डिस्प्ले : ओपो एफ27 प्रो+ में 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर 394PPI पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 64MP OV64B प्राइमरी सेंसर और 2MP Depth सेंसर लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Nothing Phone (2a) Plus
यह नथिंग फोन भी 5,000एमएएच बैटरी से लैस है। इसमें 50वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है जो फोन को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 51 मिनट का समय लेती है। फास्ट चार्जिंग में जहां फोन को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है। वहीं सबको चौंकाते हुए इस मोबाइल ने पीसीमार्क टेस्ट में 14 घंटे 34 मिनट का तगड़ा स्कोर पाया है। इसमें 30 घंटा यूट्यूब चलाने पर फोन बैटरी सिर्फ 4 प्रतिशत ड्रॉप हुई है।
नथिंग फोन (2ए) प्लस प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
प्राइस : नथिंग फोन 2ए प्लस को दो वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसके 8GB+256GB वाले मॉडल का प्राइस 27,999 रुपये तथा 128GB+256GB मॉडल का रेट 29,999 रुपये है।
प्रोसेसर : यह मोबाइल 4एनएम फेब्रिकेशन्स वाले MediaTek Dimensity 7350 Pro 8-कोर प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 2.0GHz से लेकर 3.0GHz गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस करने वाले कोर शामिल हैं।
डिस्प्ले : Nothing Phone (2a) Plus में 6.7 इंच की फुलएचडी+ flexible AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1300nits ब्राइटनेस के साथ ही गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है
कैमरा : यह नथिंग फोन 50MP Selfie Camera सपोर्ट करता है। वहीं मोबाइल के बैक पैनल पर 50MP Samsung GN9 मेन सेंसर तथा 50MP Samsung JN1 UltraWide एंगल लेंस दिया गया है।