इस साल की शुरुआत में Samsung ने Galaxy A54 मॉडल को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। वहीं अब कंपनी इसका अपग्रेड संस्करण लाने का प्लान कर रही है। खबर है कि Samsung Galaxy A55 मॉडल पर काम कर रही है जिसे अगले साल फरवरी या मार्च तक पेश किया जा सकता है। कुछ दिन पहले यह फोन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था। वहीं अब भारत की प्रमुख टेक वेबसाइट मायस्मार्टप्राइस ने इसका रेंडर इमेज लीक किया है जहां से आप फोन का लुक देख सकते हैं।
मायस्मार्टप्राइस ने यह रेंडर ऑनलिक्स के साथ मिलकर पेश किया है जहां उन्होंने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताए हैं।
Samsung Galaxy A55 लीक रेंडर डिटेल
- ग्लास फिनिश बैक
- मैटल फ्रेम
- फ्लैट डिसप्ले
- पंच होल फ्रंट कैमरा
- ट्रिपल रीयर कैमरा
लीक रेंडर के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए55 को कंपनी Infinity O यानी पंच होल डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है फ्रंट में आपको बेज़ल लेस फ्लैट डिसप्ले देखने को मिलेगा। वहीं साइड फ्रेम मैटल के दिख रहे हैं। फोन के इमेज में देखा जा सकता है कि दाईं ओर साइड में पावर बटन दिया गया है और उसके उपर में वॉल्यूम रॉकर है। नीचे में सिम स्लॉट, USB Type-C पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है। फोन का बैक पैनल ग्लास फिनिश में है और वहां तीन कैमरे स्पेष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। देखने में कुछ हद तक यह Galaxy S23 के समान लगता है। ऐसे में कह सकते हैं कि कंपनी ए सीरीज को थोड़ा और प्रीमियम बनाने की कोशिश कर रही है। रही बात फोन के डायमेंशन की तो 161.1 x 77.3 / 77.9 x 8.2mm के साथ पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy A55 लीक स्पेसिफिकेशन डिटेल
- 6.5-इंच फुल एचडी+ डिसप्ले
- Exynos 1480 प्रोससर
- 8 GB रैम
- 128 GB और 256 GB स्टोरेज
- 25 वॉट चार्जिंग
- 50 MP OIS कैमरा
- 32 MP सेल्फी कैमरा
लीक के माध्यम से जो जानकारी आई है उसके अनुसार Samsung Galaxy A55 में आपको 6.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। खबर के अनुसार यह फोन फुल एचडी+ रेजल्यूशन के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।
रही बात प्रोसेसर की तो यह फोन Exynos 1480 प्रोससर के साथ आएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए AMD GPU से लैस हो सकता है। इसके साथ ही यह फोन 8 GB रैम के साथ 128 GB और 256 GB के दो स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।
कुछ समय पहले यह फोन 3सी सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया था जिसके अनुसार कंपनी ने 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ पेश कर सकती है। वहीं यह भी जानकारी है कि यह फोन 5G इनेबल होगा।
जहां तक कैमरे की बात है तो अब तक जो लीक आए हैं उसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए55 में आपको 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है जो ओआईएस के साथ आएगा। वहीं 12 एमपी का अल्ट्रावाइड और 5एमपी का मैमरे लेंस भी होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।