Vivo V29 Pro की स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा, मिलेगी 12GB RAM, 50MP Selfie कैमरा और Curved स्क्रीन

50 mp selfie camera 12gb ram Curved display 66w charging vivo v29 pro specifications officially revealed

Vivo V29 series को लेकर सिर्फ कंपनी ही नहीं बल्कि मोबाइल यूजर्स भी काफी उत्साहित है। चर्चा है कि जून महीने में इस सीरीज़ से पर्दा उठा दिया जाएगा और कुछ समय बाद ही यह भारत में उपलब्ध हो जाएगा। वहीं आज सीरीज़ का प्रो मॉडल Vivo V29 Pro कंपनी की फिलिपिंस साइट पर लिस्ट हो गया है जहां लॉन्च से पहले ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।

Show Full Article

50 mp selfie camera 12gb ram Curved display 66w charging vivo v29 pro specifications officially revealed

Vivo V29 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120Hz OLED Display
  • 50MP Selfie Camera
  • 64MP Rear Camera
  • 66W 5,000mAh battery
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • स्क्रीन : वेबसाइट पर खुलासा हो गया है कि यह मोबाइल कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। इसमें 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी जो 1080पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली होगी। Vivo V29 Pro में ओएलईडी पैनल दिया जाएगा जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी।

    रियर कैमरा : Vivo V29 Pro फोटोग्राफी के मामले में भी खास होगा। फोन के प्रोडक्ट पेज में सामने आ गया है कि यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा तथा इसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा।

    फ्रंट कैमरा : बैक कैमरे के साथ ही कंपनी ने अपने इस फोन के फ्रंट कैमरे को भी दमदार बनाया है। कंपनी ने वेबसाइट के जरिये ऑफिशियल कर दिया है कि वीवो वी29 प्रो 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा।

    बैटरी : ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स को पावर देने के लिए इस वीवो फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो लंबा बैकअप देने में सक्षम होगी।

    चार्जिंग : बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Vivo V29 Pro स्मार्टफोन को 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ बाजार में उतारा जाएगा। यह टेक्नोलॉजी मिनटों में ही बैटरी को 0 से 100% तक चार्ज कर देगी।

    मैमोरी वेरिएंट : वीवो फिलिपिंस वेबसाइट पर वी29 प्रो स्मार्टफोन का सिंगल मैमोरी वेरिएंट ही सामने आया है। इस फोन में 12जीबी फिजिकल रैम दी जाने का खुलासा हुआ है जिसके साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज भी शामिल रहेगी।

    50MP Selfie camera phone Vivo V27 5G launched in india with 12gb ram know price and specifications

    Vivo V29 series लॉन्च डिटेल (लीक)

    वीवो की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है कि सीरीज़ के तहत Vivo V29, Vivo V29 Pro और Vivo V29 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च होगा। अगले महीने यानी जून में यह स्मार्टफोन सीरीज़ ग्लोबली डेब्यू कर सकती है। आशा है कि इंटरनेशनल लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद वीवो वी29 मोबाइल फोंस भारतीय बाजार में भी उतार दिए जाएंगे।

    Key Specs

    vivo V29 Pro
    MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z | 12 GBProcessor
    6.7 inches (17.02 cm) Display
    64 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
    50 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    vivo V27 Pro Rs. 36,990
    90%
    vivo V29 Rs. 32,990
    91%
    vivo S16 Pro Rs. 39,190
    92%
    vivo V26 Pro Rs. 42,990
    0%
    See All Competitors
    vivo V29 Pro Price, Launch Date
    Expected Price: Rs. 43,990
    Release Date: 04-Oct-2023 (Expected)
    Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
    Phone Status: Rumoured

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here