iPhone 16 series पर मिलेगा 5,000 रुपये का कैशबैक और 6 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर, जानें कैसे पाएं

Join Us icon

iPhone 16 series इंडिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। कल यानी 13 सितंबर से एप्पल फैन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बुक कर पाएंगे। नई आईफोन की सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने इन पर ऑफर्स की झड़ी लगा दी है। आईफोन 16 सीरीज पर कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई जैसी स्कीम चलाई गई है जिनकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

iPhone 16 series की कीमत

आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस का प्राइस

आईफोन मॉडल लॉन्च प्राइस डिस्काउंट इफेक्टिव प्राइस
iPhone 16 128GB Storage ₹79,900 ₹5,000 ₹74,900
256GB Storage ₹89,900 ₹5,000 ₹84,900
512GB Storage ₹1,09,900 ₹5,000 ₹1,04,900
iPhone 16 Plus 128GB Storage ₹89,900 ₹5,000 ₹84,900
256GB Storage ₹99,900 ₹5,000 ₹94,900
512GB Storage ₹119,900 ₹5,000 ₹1,14,900

iPhone 16 और iPhone 16 Plus 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर के ​लिए उपलब्ध हो जाएंगे जिन्हें इस तारीख की शाम 5 बजकर 30 मिनट से बुक किया जा सकेगा। प्री-ऑर्डर के ​के बाद आने वाली 20 सितंबर से इन दोनों मोबाइल्स की सेल शुरू हो जाएगी। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को ultramarine, teal, pink, white और black कलर में परचेज किया जा सकेगा। iPhone 16 और iPhone 16 Plus के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

iphone-16-india-price-in-india-iphone-16-plus-iphone-16-pro-iphone-16-pro-max-cost-and-details

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स का प्राइस

आईफोन मॉडल लॉन्च प्राइस डिस्काउंट इफेक्टिव प्राइस
iPhone 16 Pro 128GB Storage ₹1,19,900 ₹5,000 ₹1,14,900
256GB Storage ₹1,29,900 ₹5,000 ₹1,24,900
512GB Storage ₹1,49,900 ₹5,000 ₹1,44,900
1TB Storage ₹1,69,900 ₹5,000 ₹1,64,900
iPhone 16 Pro Max 256GB Storage ₹1,44,900 ₹5,000 ₹1,39,900
512GB Storage ₹1,64,900 ₹5,000 ₹1,59,900
1TB Storage ₹1,84,900 ₹5,000 ₹1,79,900

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स भी 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएंगे जिन्हें कल शाम 5 बजकर 30 मिनट से बुक किया जा सकेगा। इन मोबाइल्स की सेल भी 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी। नई आईफोन सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को White Titanium, Natural Titanium, Desert Titanium और Black Titanium कलर में खरीदा जा सकेगा। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की डिटेल्स पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

iphone-16-india-price-in-india-iphone-16-plus-iphone-16-pro-iphone-16-pro-max-cost-and-details

iPhone 16 series पर ऑफर्स

कैशबैक डिस्काउंट

आईफोन 16 सीरीज पर कंपनी की ओर से 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। यह छूट सलेक्टिड बैंक कार्ड्स पर ही मिलेगी जिसमें ICICI Bank और Axis Bank के साथ ही American Express cards भी शामिल होंगे।

एक्सचेंज बेनिफिट

लगे हाथ बता दें कि अगर आप कोई पुराना आईफोन Apple Trade In के तहत एक्सचेंज में देते हैं तो कंपनी की ओर से कम से कम 4,000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू दी जाएगी। वहीं सेकेंड हैंड आईफोन की ​कंडिशन के हिसाब से यह प्राइस 67,500 रुपये तक भी जा सकती है।

ईएमआई

iPhone 16 EMI पर खरीदना है तो कंपनी की ओर से इसे 3 महीने और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ बेचा जाएगा। इस सुविधा के लिए भी उपरोक्त कार्ड्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा। बता दें कि अगर आईफोन 16 को 6 महीने की No Cost EMI पर खरीदेंगे तो हर महीने 12,483 रुपये की किश्त बनेगी। 12483 x 6 = 74,898 यानी मुफ्त ईएमआई के साथ भी 5 हजार रुपये का फायदा होगा।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 16 6.1-इंच तथा आईफोन 16 प्लस में 6.7-इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। इसपर 2,000निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईओएस 18 के साथ इन दोनों आईफोन में Apple A18 Bionic चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इनके बैक पैनल पर 48MP Fusion सेंसर तथा 12MP Ultra Wide दिया गया है वहीं फ्रंट पर 12MP सेंसर मौजूद है। दोनों मोबाइल MagSafe wireless चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 16 प्रो में 6.3-इंच तथा आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9-इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी स्क्रीन दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। iOS 18 के साथ ये दोनों आईफोन Apple A18 Pro Bionic चिपसेट पर काम करते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 48MP मेन सेंसर, 48MP अल्ट्रा वाइड तथा 12MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं ये आईफोन 12MP Selfie कैमरा सपोर्ट करते हैं। इनमें भी MagSafe wireless चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

Best Competitors

See All Competitors

Apple iPhone 16 Pro Max Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here