6000mAh बैटरी, 8GB RAM और 50MP कैमरा वाले Samsung 5G Phone पर पाएं 5000 रुपये का डिस्काउंट

Join Us icon
Samsung Galaxy M35 5G launched in india for just Rs 15999 know full details

Samsung Galaxy M35 5G फोन 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ था और अब इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी पूरे 5000 रुपये की छूट! सिर्फ यही डिस्काउंट ही नहीं, SBI Credit Card का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 1,250 रुपये की बचत भी होगी। यह धाकड़ ऑफर Amazon Great Indian Festival Sale में मिल रहा है जिसकी पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy M35 5G प्राइस और ऑफर

Samsung Galaxy M35 5G लॉन्च प्राइस डिस्काउंट ऑफर प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage ₹19,999 ₹5000 ₹14,999
8GB RAM + 128GB Storage ₹21,499 ₹5000 ₹16,499
8GB RAM + 128GB Storage ₹24,499 ₹5000 ₹19,499

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी फोन पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह छूट मोबाइल के सभी मेमोरी वेरिएंट्स पर मिल रही है जिसके बाद यह सैमसंग स्मार्टफोन सिर्फ 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

5000 रुपये की छूट के साथ ही एसबीआई बैंक कार्ड्स पर एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। फोन परचेज करने के दौरान यदि एसबीआई क्रेडिट कार्ड से EMI बनवाई जाती है तो 1,250 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। वहीं बिना ईएमआई के फुल पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यानी अगर आप SBI कार्ड का जुगाड़ कर लेंगे तो 6,000 रुपये (5000+1000) की छूट मिलेगी।

Samsung Galaxy M35 5G फोन को डिस्काउंट के साथ सस्ते रेट में खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

Samsung Galaxy M35 क्यों है बजट का बेस्ट 5G फोन

1) गैलेक्सी एम35 को लॉन्च करते वक्त कंपनी ने दावा किया था कि यह मोबाइल 595K+ AnTuTu Score अचीव कर सकता है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि 91मोबाइल्स के टेस्ट में इसने 6,11,292 एनटूटू स्कोर अचीव कर दिखाया है।

2) Samsung Galaxy M35 5G का एनटूटू स्कोर 20 हजार की रेंज में मौजूद OnePlus Nord CE 4 Lite, Moto G85, Realme 13, Redmi Note 13 और POCO X6 Neo से भी ज्यादा है।

3) इस सैमसंग 5जी फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी मिलती है जो हमारे टेस्ट में 13 घंटे, 54 मिनट का तगड़ा पीसीमार्क बैटरी स्कोर अचीव कर चुकी है।

4) गैलेक्सी एम35 5जी फोन में 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो Corning Gorilla Glass Victus+ से प्रोटेक्टेड है। डिस्प्ले पैनल + रिफ्रेश रेट + स्क्रीन प्रोटेक्शन, यह कॉम्बिनेशन वाकई में कमाल है।

5) उपरोक्त सभी बातें 19,999 रुपये के हिसाब से कही गई है, लेकिन अब जब यह मोबाइल 15 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है तो यह सोने पर सुगाहा वाली बात है जो Galaxy M35 5G को बेस्ट डील बनाती है।

Samsung Galaxy M35 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6-इंच 120हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड स्क्रीन
  • सैमसंग एक्सनोस 1380 प्रोसेसर
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 25वॉट 6,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले

Samsung Galaxy M35 5G फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन सुपर एमोलड पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 1000nits ब्राइटनेस तथा 16M कलर्स सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी फोन को ब्रांड के ही Exynos 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जिसमें चार 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A55 कोर तथा चार 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A78 कोर शामिल हैं।

मेमोरी

Samsung Galaxy M35 5G इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध हैं। फोन के 6जीबी मॉडल में 6जीबी वचुर्अल रैम तथा 8जीबी मॉडल में 8जीबी वचुर्अल रैम दी गई है। इस टेक्नोलॉजी के दमपर यह मोबाइल 12जीबी व 16जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। वहीं स्मार्टफोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसके साथ मेमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Samsung Galaxy M35 5G फोन एंड्राइड 14 पर लॉन्च हुआ है जो One UI 6.1 के साथ मिलकर काम करता है। सैमसंग इस फोन के साथ 4 जेनरेशन ओएस अपग्रेड साथ दे रहा है जो इसे अभी से ही Android 18 के लिए रेडी बनाती है। वहीं गैलेक्सी एम35 5जी फोन में 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए गैलक्सी एम35 5जी फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल एंटी शेक कैमरा सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy M35 5G 13MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी स्मार्टफोन तगड़ी 6,000mAh battery सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में आधा घंटा ऑनलाइन 4के यूट्यूब वीडियो देखने पर यह बैटरी केवल 4 प्रतिशत घटी तथा 30 मिनट BGMI खेलने पर सिर्फ 6 प्रतिशत कम हुई।

Best Competitors

See All Competitors

Samsung Galaxy M35 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here