10 हजार रुपये की रेंज में बढ़िया 5जी फोन चाहते हैं तो रियलमी ने अपने लो बजट मोबाइल सी65 की कीमत में कटौती की है जो आपके काम आ सकता है। कंपनी की ओर से realme C65 5G फोन प्राइस ड्रॉप किया गया है तथा इसका रेट 1,000 रुपये तक घटाया गया है। आज से ही यह सस्ता 5जी फोन आपके नजदीकी रिटेल स्टोर्स तथा मोबाइल की दुकानों पर कम दाम पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।
Realme C65 5G प्राइस
realme C65 5G | पुरानी कीमत | प्राइस कट | नया रेट |
4GB + 128GB | ₹11,499 | ₹500 | ₹10,999 |
6GB + 128GB | ₹12,499 | ₹500 | ₹11,999 |
8GB + 128GB | ₹13,999 | ₹1000 | ₹12,999 |
रियलमी सी65 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है जिनमें 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम शामिल है। ये तीनों वेरिएंट्स 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। रियलमी ने अपने इस 5जी फोन के 4जीबी और 6जीबी वाले मॉडल की रेट 500 रुपये कम किया है तथा 8जीबी रैम की प्राइस 1,000 रुपये घटाया है। इस प्राइस कट के बाद Realme C65 5G फोन के ये वेरिएंट्स क्रमश: 10,999 रुपये, 11,999 रुपये तथा 12,999 रुपये में खरीदें जा सकेंगे।
realme C65 5G की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ HD+ 120Hz Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 6GB Dynamic RAM
- 50MP Back Camera
- 8MP Selfie Camera
- 15W 5,000mAh Battery
परफॉर्मेंस
बता दें कि रियलमी सी65 5जी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन था। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना आक्टाकोर प्रोसेसर है जिसमें 2.2गीगहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी57 एमसी2 जीपीयू मिलता है। रियलमी सी65 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर आया था जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। इस मोबाइल पर 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट तथा 2 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट मिलती है।
मेमोरी
रियलमी सी65 5जी फोन 6जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। यह तकनीक मोबाइल की फिजिकल रैम को बढ़ाकर इसे 14GB RAM (8जीबी + 6जीबी) तक की ताकत दे सकती है। सी65 LPDDR4x RAM तकनीक पर काम करता है। फोन के तीनों रैम मॉडल 128जीबी स्टोरेज वाले हैं तथा इनकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
डिस्प्ले
realme C65 5G स्मार्टफोन 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है तथा इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 625निट्स पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है जो लंबे समय तक मोबाइल यूज करने पर आंखों को नुकसान पहुंचने से बचाता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी65 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। यह फोन 1080P/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता रखता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए यह रियलमी स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स द्वारा की गई टेस्टिंग में इस मोबाइल का PC Mark Battery स्कोर 16 घंटे, 42 मिनट का आया जो वाकई में कमाल है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।
Realme C65 5G खरीदना चाहिए या नहीं
12,999 रुपये में 8जीबी रैम वाला 5जी फोन खरीदने में कोई बुराई नहीं है। वहीं ऐसे मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा है तो, यह और भी कमाल है। प्राइस कट के बाद Realme C65 5G फोन इस बजट में बेस्ट माना जा सकता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर इस प्राइस रेंज में लेटेस्ट Redmi 14C 5G फोन सहित Moto G45 5G और POCO C75 भी कंसीडर किए जा सकते हैं।
See All Competitors