
रियलमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने ‘नारज़ो’ सेगमेंट का विस्तार करते हुए नया 5जी फोन realme Narzo 80x लॉन्च किया है। यह लो बजट मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 6400 की ताकत से लैस होकर आया है जिसमें तगड़ी 6,000mAh Battery भी मिलती है। इस लेटेस्ट मोबाइल की सेल इंडिया में शुरू हो चुकी है और स्टार्टिंग में ही कंपनी नारज़ो 80एक्स को भारी डिस्काउंट के साथ बेच रही है। यह 8GB RAM वाला 5G फोन 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
रियलमी नारज़ो 80एक्स 5जी फोन
- 8GB RAM + 128GB Storage के साथ यह स्मार्टफोन 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।
- कंपनी इसे 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेच रही है जिससे फोन का सेलिंग प्राइस 14,499 रुपये पड़ रहा है।
- शॉपिंग साइट अमेजन पर realme Narzo 80x 5G 8GB इस रेट पर सेल के लिए लिस्ट हुआ है।
- अमेजन से यह 5जी फोन खरीदने पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 1,500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रहा है।
- इस कूपन के साथ 8GB RAM वाले फोन का इफेक्टिव प्राइस 12,999 रुपये पड़ रहा है।
- मजे की बात है कि इस छूट को पाने के लिए किसी खास बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
- 14,999 रुपये वाला 8जीबी रैम 5जी फोन हर व्यक्ति 12,999 रुपये में खरीद सकता है।
- बताते चलें कि इसी डील के तहत Narzo 80x 5G 6GB RAM के साथ 11,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है।
बताते चलें कि रियलमी सीमित समय के लिए ही अपने लेटेस्ट 5जी फोन को इस डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचेगी। यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए या इस रियलमी 5जी मोबाइल पर मिल रहे ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)।
realme Narzo 80x 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.72″ FHD+ 120Hz Display
- MediaTek Dimensity 6400
- 8GB RAM + 128GB Storage
- 10GB RAM Expansion
- 50MP Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
- 45W SuperVOOC Charging
- 6,000mAh Battery
डिस्प्ले
रियलमी नारज़ो 80एक्स 5जी फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिग रेट के साथ 950निट्स पिक ब्राइटनेस प्राप्त होती है।
परफॉर्मेंस
realme Narzo 80x 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस रियलमी 5जी फोन में ARM G57 MC2 जीपीयू मौजूद है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 आधारित realme UI 6.0 पर काम करता है।
मेमोरी
रियलमी नारज़ो 80 एक्स 5जी फोन भारत में 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस है। इस टेक्नोलॉजी के जरिये फोन की 8जीबी फिजिकल रैम में 10जीबी वर्चुअल रैम को जोड़कर इसे 18GB RAM (8जीबी+10जीबी) की ताकत दी जा सकती है। इसी तरह छोटे वेरिएंट को 16GB RAM (6जीबी+10जीबी) की पावर मिलती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह रियलमी 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OMNIVISION OV50D मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल Portrait लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
बड़ी फोन बैटरी Narzo 80x 5G फोन की बड़ी खूबी है। इस मोबाइल को पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं ताकतवर बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस सस्ते रियलमी 5जी फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
See All Competitors