Galaxy S24 Ultra वाली चार्जिंग स्पीड पर लॉन्च होगा Samsung Galaxy A56 5G फोन! मिलेगी प्रीमियम क्वालिटी

Join Us icon

Samsung Galaxy A55 5G फोन मार्च 2024 में इंडिया में लॉन्च हुआ था जिसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये थी। 12GB RAM, 32MP Selfie Camera और 5,000mAh Battery की ताकत से लैस इस मोबाइल फोन का नेक्स्ट जेनरेशन अपग्रेडेड वर्ज़न Galaxy A56 भी अब मार्केट में आने के लिए तैयार हो रहा है। सैमसंग गैलेक्सी ए56 को सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जहां कुछ अहम जानकारी सामने आई है।

Samsung Galaxy A56 5G 3C लिस्टिंग

सैमसंग के अपकमिंग 5जी फोन गैलेक्सी ए56 को चाइना की 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग 18 नवंबर की ही है जहां मोबाइल को SM-A5660 मॉडल नंबर से सर्टिफाइड किया गया है। इस लिस्टिंग में जानकारी प्राप्त हुई है कि Galaxy A56 स्मार्टफोन को 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा।

​यहां फोन बैटरी एमएएच तो सामने नहीं आई है लेकिन हम 5,500एमएएच से बड़ी बैटरी दिए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। बताते चलें कि मौजूदा Galaxy A55 केवल 25W चार्जिंग की सपोर्ट करता है। वहीं सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल फोन Galaxy S24 Ultra को 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया है। उम्मीद है कि गैलेक्सी ए56 5जी फोन साल 2025 में इंडिया में लॉन्च होगा।

Samsung Galaxy A55 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ 120Hz AMOLED Display
  • Samsung Exynos 1480
  • 50MP OIS Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • Android 14 + One UI 6.1
  • 5,000mAh Battery

कीमत : इस फोन के 8GB RAM मॉडल को 128GB स्टोरेज में 39,999 रुपये तथा 256GB मेमोरी में 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सबसे बड़े 12GB RAM + 256GB Storage का रेट 45,999 रुपये है।

स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी ने इस फोन को विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस किया है।

परफॉर्मेंस : Samsung Galaxy A55 5G फोन एंडरॉयड 14 आधारित वनयूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.75गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला एक्सनॉस 1480 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए सैमसंग ए55 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यहां एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगपिक्सल मेन सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। यह कैमरा ओआईएस तकनीक से लैस है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए Samsung Galaxy A55 5G फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह सेंसर एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

मैमोरी : सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन तीन वेरिएंट्स में आया है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज व तीसरा वेेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है।

ओएस : सैमसंग ने अपने नए मोबाइल फोन गैलेक्सी ए55 5जी को लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया है। यह मोबाइल वनयूआई 6.1 के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

अन्य : गैलेक्सी ए55 12 5G Bands सपोर्ट करता है। इसमें USB Type-C 2.0, 5GHz Wi-Fi, Bluetooth v5.3 और NFC जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here