‘आदिपुरुष’ ने किया निराश तो अभी ओटीटी पर देखें ये 7 फिल्में, VFX करेंगे इंप्रेस

Join Us icon

आदिपुरुष रिलीज होने से पहले ही कई आलोचनाओं का सामना कर रही थी। वहीं, अब बड़े पर्दे पर आने के बाद फिल्म के किरदारों के आउट फिट्स से लेकर डॉयलोग और वीएफएक्स की भयंकर आलोचना हो रही है। अगर आप भी आदिपुरुष से निराश हैं तो हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो ओटीटी पर देखने के लिए मौजूद हैं और इनका वीएफएक्स भी काफी अच्छा है।

इन फिल्मों में देखने को मिले शानदार VFX

  • आरआरआर
  • तान्हा जी
  • बाहुबली: द बिगनिंग
  • फैन
  • पद्मावत

आरआरआर

आरआरआर पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। वहीं, एस एस राजामौली की इस फिल्म के नाटू-नाटू गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं फिल्म में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।

  • आईएमडीबी रेटिंग: 7.8
  • कास्ट: एन.टी. रामा राव जूनियर, राम चरण तेजा, अजय देवगन
  • कहां देखें: नेटफ्लिक्स

तान्हा जी

फिल्म ‘तान्हा जी’ अजय देवगन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक मानी जाती है। इस फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग ने साबित कर दिया कि वह कॉमेडी रोल के साथ ही सीरियस रोल में भी दर्शकों को एंटरटेन कर सकते हैं। वहीं, आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि आदिपुरुष बनाने वाले ओम राउत ही हैं। वहीं, इस फिल्म में VFX कमाल का है।

  • आईएमडीबी रेटिंग: 7.5
  • कास्ट: अजय देवगन, सैफ अली खान, शरद केलकर
  • कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

बाहुबली: द बिगनिंग

हेवी ड्यूटी वीएफएक्स के साथ बनी फिल्म बाहुबली रिलीज के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी। इसमें 15 से अधिक वीएफएक्स कंपनियों को काम किया था। वहीं, आपको बता दें कि इसमें माहिष्मती शहर, पत्तों वाला नया साम्राज्य कुछ ऐसी चीजें हैं जो वीएफएक्स के अलावा कुछ नहीं थीं।

  • आईएमडीबी रेटिंग: 8.0
  • कास्ट: प्रभास राणा दग्गुबाती अनुष्का शेट्टी
  • कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

फैन

फिल्म को आईफा में वीएफएक्स इफेक्ट्स वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था। फैन बनाने के लिए तैयार किए गए एनीमेशन और विजुअल इफेक्ट्स के पीछे शाहरुख के अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज का वीएफएक्स डिवीजन था।

  • आईएमडीबी रेटिंग: 6.9
  • कास्ट: शाहरुख खान, श्रिया पिलगांवकर, सयानी गुप्ता
  • कहां देखें: प्राइम वीडियो

पद्मावत

आपको बता दें कि पद्मावत फिल्म में भी शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ था। वहीं, अगर आपको याद हो तो घूमर गाने में एक बदलाव VFX तकनीक की सहायता से किया गया था। फिल्म में दीपिका के साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।

  • आईएमडीबी रेटिंग: 7.0
  • कास्ट: शाहरुख खान, दीपिका के साथ शाहिद कपूर,रणवीर सिंह लीड
  • कहां देखें: प्राइम वीडियो

शिवाय

अजय देवगन की शिवाय में भी बेहतरीन वीएफएक्स देखने को मिले। इस फिल्म के वीएफएक्स की खूब तारीफ हुई थी। हालांकि, दर्शकों को फिल्म को खास पसंद नहीं आई थी। लेकिन, अगर आप शानदार विजुअल इफेक्ट देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर फिल्म देखी जा सकती है।

  • आईएमडीबी रेटिंग: 7.0
  • कास्ट: अजय देवगन, अबीगैल, एरिका
  • कहां देखें: प्राइम वीडियो

धूम 3

धूम 3 में आमिर खान ने डबल रोल प्ले किया था, जिसे बड़ी ही सटीकता के साथ खूबसूरती से फिल्माया गया था। लगभग सभी एक्शन और बड़े दृश्यों में VFX की मदद ली गई थी।

  • आईएमडीबी रेटिंग: 5.4
  • कास्ट: आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन
  • कहां देखें: प्राइम वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here