
साइबर क्राइम तथा ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें हर दिन सामने आती रहती हैं। स्कैमर्स नए-नए तरीकों से ठगने की कोशिश करते हैं तथा बहुत से लोग उनके बिछाए जाल में फंसकर अपना नुकसान करवा बैठते हैं। अब एक नया Traffic Challan Scam खबरों में छाया है जहां बेंगलुरू के एक शख्स ने ऑनलाइन चालान भरने के दौरान अपने बैंक अकाउंट से 70 हजार रुपये गवां दिए हैं।
ऐसे हुआ स्कैम
नया मामला बेंगलुरू के हरि कृष्णन का है जिसे ट्रैफिक चालान स्कैम में फंसाकर 70 हजार रुपये ठगी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित व्यक्ति को 19 जनवरी के दिन Whatsapp मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमें उसपर पर चालान जारी होने की बात कही गई थी। मैसेज में बताया गया था कि हरि कृष्णन की SUV Car ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है इसलिए उनके नाम पर चालान कटा है।
चालान कटने की वजह से हरि कृष्णन को जुर्माना भरने की बात कही गई थी। पीड़ित के अनुसार यह मैसेज काफी हद तक रियल ही लग रहा था और उसमें रसीद नंबर भी शामिल था। स्कैमर्स ने इस मैसेज के बिल्कुल असली चालान मैसेज की ही तरह भेजा था जिसकी भनक भी हरि कृष्णन को नहीं लग पाई।
ये था स्कैम का मैसेज
व्हाट्सऐप पर मिले मैसेज में हरि कृष्णन को लिंक दिया गया था, जिसपर क्लिक करके उन्हें वाहन परिवहन ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया था। दिए गए निर्देश अनुसार व्यक्ति ने लिंक पर क्लिक कर दिया। ऐसा करने के दौरान उनके फोन पर चेतावनी भी आई कि यह ‘रिस्क वाली फाइल’ हो सकती है, लेकिन हरि कृष्णन ने उसे डाउनलोड करना जारी रखा।
लिंक पर क्लिक करते ही कट गए पैसे
कुछ की देर में हरि कृष्णन के फोन पर एक के बाद एक करके कई OTP आने लगे। जब इस शख्स ने अपनी ट्रांजेक्शन डिटेल देखी तो पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड से किसी ई-कॉमर्स कंपनी को 70 हजार रुपये की पेमेंट की गई है। यह अनधिकृत लेनदेन था जिसे देखकर पीड़ित को अंदाजा हो गया कि वह स्कैम का शिकार हो चुका है।
चौंकाने वाली बात यह है कि इसी दौरान हरि कृष्णन की पत्नी के फोन पर भी कई मैसेज आ गए कि कोई उनके बैंक अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन दोनों के फोन में मौजूद ऐप्स एक ही फोन नंबर से कनेक्ट थे। लेकिन स्कैमर्स उसकी पत्नी का अकाउंट हैक नहीं कर पाए। बहरहाल ऑनलाइन चालान भरने के स्कैम में यह परिवार अपने 70 हजार रुपये गवां चुका था।