21 दिन में पैसा डबल करवाने के चक्कर में ‘फिर हेरा-फेरी’ वाले राजू भईया पहले ही अपने लाखों रुपये गवां चुके हैं। लक्ष्मी चिट फंड वाला यह स्कैम अब वास्तविक दुनिया में भी आम जनता को लूट रहा है। डिजिटल इंडिया के ठग भी एडवांस हो चुके हैं तथा पढ़े लिखे लोगों को भी अपना टारगेट बनाने लगे हैं। ऐसा ही एक नया वाक्या तमिलनाडु (Tamil Nadu) से सामने आया है जहां YouTube वीडियो के जरिये एक डॉक्टर को 76.5 लाख की चपत लगाई गई है।
YouTube से फ्रॉड
तमिलनाडु के सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर से ऑनलाइन ठगी (online fraud) हुई है। इस डॉक्टर को stock market tips देकर पैसा कमाने का लालच दिया गया जिससे ये स्कैमर्स के झांसे में आ गए तथा तीन सप्ताह में ही 76 लाख से ज्यादा की राशि गवां दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने यूट्यूब पर एक विज्ञापन देखा था जिसके बाद ऑनलाइन स्कैमर्स के संपर्क में आए।
विज्ञापन में स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने की बात कही गई थी। इस विज्ञापन क्लिक करके डॉक्टर साहब एक WhatsApp group में जुड़ गए। इस ग्रुप में कुछ लोग खुद को एक्सपीरियंस ट्रेडर बता रहे थे और स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के तरीके शेयर कर रहे थे। प्रोफेसर भी व्हाट्सऐप ग्रुप में मौजूद लोगों की बातों से झांसे में फंस गए तथा खुद भी पैसा निवेश करने का निर्णय ले लिया।
इस व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन ने अपना नाम ‘दिवाकर सिंह’ बताया था जो लोगों को शेयर खरीदने तथा बेचने के टिप्स दे रहा था। ग्रुप वाले लोगों की बातों में आकर डॉक्टर ने भी एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट खोल लिया। ग्रुप के लोगों ने डॉक्टर को बताया कि यदि उनके कहे अनुसार स्टॉक्स में पैसा लगाएंगे तो कई गुणा ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे। उन्होंने डॉक्टर के पैसे को बड़ी इंडियन कंपनियों के साथ ही अमेरिकी कंपनियों के शेयरों में भी लगाने की बात कही।
रिपोर्ट के अनुसार जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में डॉक्टर ने तीन हफ्ते में तकरीबन 76.5 लाख रुपये इन लोगों को दे दिए। लेकिन कुछ दिनों बात जब डॉक्टर ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्हें 50 लाख रुपये और देने को कहा गया। यह पैसा “क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स एसोसिएशन” नाम की संस्था को देने की बात कही गई। अब तक डॉक्टर साहब को समझ में आ चुका था वो धोखे का शिकार हो चुके हैं।
पुलिस जांच जारी
फ्रांड में फंसे डॉक्टर साहब ने पुलिस में शिकायत करते हुए केस दर्ज करा दिया है। लेकिन अभी तहकीकात जारी तथा स्कैमर्स को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। 91मोबाइल्स अपने पाठकों को सलाह देना चाहता है कि लुभावने ऑनलाइन विज्ञापनों से सावधान रहना जरूरी है तथा कहीं भी अनजान लोगों से पैसों का लेन देन करने से पहले उनके बारे में जांचना बेहद जरूरी है। अनजाने लिंक पर क्लिक न करें तथा अनजान लोगों के साथ अपनी बैंकिंग डिटेल्स भी शेयर न करें।