
टेक्नो ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘पोवा’ सीरीज का विस्तार किया है। कंपनी की ओर से दो नए स्मार्टफोन TECNO Pova 7 और TECNO Pova 7 Pro इंडिया में लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों AI की ताकत से लैस 5जी स्मार्टफोन हैं जो तगड़ी 6,000mAh बैटरी के साथ आए हैं। पोवा 7 की डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं और पोवा 7 प्रो की जानकारी आगे दी गई है।
TECNO Pova 7 Pro प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage – 16,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB Storage – 17,999 रुपये
टेक्नो पोवा 7 प्रो 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसके 128जीबी मेमोरी वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 17,999 रुपये है। गौरतलब है कि यह फोन का स्पेशल लॉन्च प्राइस है जिसमें ऑफर्स भी शामिल हैं। Pova 7 Pro की सेल 10 जुलाई से शुरू होगी और इसे मार्केट में Dynamic Grey, Neon Cyan और Geek Black कलर में खरीदा जा सकेगा।
TECNO Pova 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स
- 6.78” 144Hz 1.5K AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 7300 Ultimate
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 13MP Selfie camera
- 64MP Rear camera
- 6,000mAh Battery
- 45W Fast Charging
- 30W Wireless Charge
डिस्प्ले
टेक्नो पोवा 7 प्रो 5जी फोन को 1224 x 2720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 240हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। टेक्नो ने अपने इस 5जी मोबाइल को सेगमेंट का बेस्ट डिस्प्ले स्मार्टफोन बताया है।
परफॉर्मेंस
TECNO Pova 7 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो HiOS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल सीपीयू में 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 क्वॉड कोर और 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 कोर मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन Mali G615 GPU सपोर्ट करता है।
मेमोरी
भारतीय बाजर में टेक्नो पोवा 7 प्रो 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी से लैस है जो मोबाइल की 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16GB RAM (8+8) की ताकत प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज पर लाया गया है। बताते चलें कि पोवा 7 प्रो 5जी फोन में LPDDR5 RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 64 मेगापिक्सल मेन लेंस मिलता है जो IMX682 सेंसर है। इसके साथ ही यह टेक्नो 5जी फोन 8 मेगापिक्सल Portrait सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए TECNO Pova 7 Pro में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमा मिलता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए टेक्नो पोवा 7 प्रो स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल को 33 मिनट में 50% और 69 मिनट में 100% फुल चार्ज कर सकती है। वहीं साथ ही यह टेक्नो फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है।
TECNO Pova 7 Pro फीचर्स
- यह सेगमेंट का पहला मल्टी-फंक्शनल Delta Light Interface वाला स्मार्टफोन है।
- म्यूजिक का मजा लेने के लिए इसमें Dolby Atmos वाला डुअल स्पीकर लगाया गया है।
- टेक्नो स्मार्टफोन IP64 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करता है।
- पोवा 7 प्रो में Infrared सेंसर लगा है जो किसी रिपोर्ट की तरह काम कर सकता है।
- इस मोबाइल में नेटवर्क सिग्नल ना होने पर भी कॉलिंग की जा सकती है।
- फोन में दिया गया Ella AI असिक्टेंट भारतीय भाषाओं में भी काम कर सकता है।
- इस मोबाइल का डायमेंशन 167.25×75.61×8.8mm और वजन 207 ग्राम है।
- फोन के बैक कैमरा से 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।