गेमिंग लैपटॉप Acer Aspire 5 हुआ भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

acer-aspire-5
Highlights

  • Acer Aspire 5 में 14 इंच का डिस्प्ले है।
  • लैपटॉप 13 जेन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है।
  • इसमें 32GB तक डुअल चैनल रैम दी गई है। 

भारत में लैपटॉप सेग्मेंट में तगड़ी पकड़ रखने वाली एसर ने नया लैपटॉप लॉन्च किया है जिसकी एंट्री Acer Aspire 5 नाम से हुई है। नया एसर गेमिंग लैपटॉप 13 जेन इंटेल-कोर प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स2050 जीपीयू, 14-इंच डिस्प्ले और विंडोज 11 सपोर्ट जैसे कई फीचर्स से लैस है। आइए, आगे जानते हैं एसर एस्पायर 5 की कीमत और स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं।

एसर अस्पायर 5 लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने एसर अस्पायर 5 लैपटॉप को भारत में 70,990 रुपये में पेश किया है। जिसे आप एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, एसर ई-स्टोर, क्रोमा, विजय सेल्स और अमेजन से खरीद पाएंगे। कलर ऑप्शन की बात करें तो यूजर्स को इस गेमिंग लैपटॉप के लिए ब्लैक कलर मिलेगा।

acer-aspire-5-price-in-india

एसर अस्पायर 5 लैपटॉप का डिजाइन

डिजाइन के मामले में नया एसर लैपटॉप काफी पतला है। इसमें मरकरी फ्री डिस्प्ले और मेटल चेसिस दिया गया है। इसके साथ यह काफी हल्का है इसका वजन औकेवल 1.57 किलोग्राम है।

acer-aspire-5-specifications

एसर अस्पायर 5 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

  • डिस्प्ले: एसर एस्पायर 5 लैपटॉप में 14-inch FHD WUXGA डिस्प्ले की पेशकश की गई है। जिसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 170 डिग्री व्यूइंग एंगल और एसर कॉम्फी व्यू एलईडी-बैकलिट टीएफटी एलसीडी पैनल मिलता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस इंटेल कोर i5-1335U प्रोसेसर और इंटेल कोर i7-1355U प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है। इसमें ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX2050 जीपीयू मौजूद है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह लैपटॉप 32GB तक डुअल चैनल LPDDR5 रैम और 512GB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ आता है।
  • बैटरी: नए एसर लैपटॉप में 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50Wh बैटरी दी गई है।
  • ओएस: एसर अस्पायर 5 लैपटॉप लेटेस्ट विंडोज 11 पर रन करता है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से लैपटॉप में सिंगल एचडीएमआई पोर्ट, 3 यूएसबी 3.2 जेन टाइप-ए, यूएसबी 3.2 टाइप-सी, 4 यूएसबी पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी और नेटवर्क (आरजे-45) शामिल हैं। इसके अलावा वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, एमयू-एमआईएमओ तकनीक और गीगाबिट ईथरनेट जैसी सुविधाएं भी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here