इंडकल टेक्नोलॉजीज ने भारत में Acer Super Series TV लॉन्च कर दिए हैं। टीवी की खासियत है कि इन्हें Android 14 पर आधारित Google TV सपोर्ट के साथ लाया गया है। इसके साथ ही, स्मार्ट टीवी में AI क्षमता, डॉल्बी विजन, सुपर ब्राइटनेस, HDR10+ और डुअल प्रोसेसर कोर सेटअप दिया है। आइए आगे आपको नए टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
इस लेख में:
Acer Super Series TV की कीमत
Acer L और M-सीरीज स्मार्ट टीवी भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत भारत में 14,999 रुपये और 89,999 रुपये है। वहीं, Acer Super Series TV की कीमत भारतीय 32,999 रुपये से शुरू होती है।
Acer Super Series TV की खूबियां
Acer Super Series TV में अल्ट्रा-QLED डिस्प्ले है। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया जाता है कि यह Android 14 पर आधारित Google TV को शामिल करने वाले पहले स्मार्ट टीवी हैं। स्मार्ट टीवी में बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए डॉल्बी विजन, HDR10+, सुपर ब्राइटनेस, MEMC और बहुत कुछ शामिल है। इन टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM), 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और HDMI DSC भी हैं।
एल और एम-सीरीज टीवी की डिटेल
इंडकल टेक्नोलॉजीज ने भारत में एसर सुपर सीरीज के लॉन्च के दौरान नए एसर एल और एम-सीरीज टीवी भी पेश किए हैं। एल-सीरीज 4K-UHD रिजोल्यूशन के साथ आते हैं और इनमें “4-साइड फ्रेमलेस डिजाइन” है। इस सीरीज के टीवी 32-इंच से लेकर 65-इंच तक के साइज में लाए गए हैं।
वहीं, एम-सीरीज टीवी में QLED डिस्प्ले के साथ मिनी एलईडी शामिल है और ये 65-इंच और 75-इंच में उपलब्ध हैं। ये टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 60W आउटपुट और 60W आउटपुट वाले 2.1 चैनल स्पीकर और वूफर के साथ आते हैं। साथ ही इन टीवी में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित AI-सक्षम डुअल प्रोसेसर इंजन और Google TV है।