एसीटी फाइबरनेट ने दिल्ली यूजर्स के लिए ब्रॉडबैंड पैकेज लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें चार नई मनोरंजन प्लान्स को शामिल किया गया है, जिसमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, जी5, 300+ टीवी चैनल, सोनीलिव और यप्पटीवी जैसे ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी दिल्ली में एक नया और शानदार फाइबर प्लान की तलाश में हैं तो इन प्लान की डिटेल आगे जान सकते हैं।
नए ACT फाइबरनेट प्लान में DELACT वेलकम प्लस, DELACT ग्रैंड, DELACT वेलकम स्ट्रीम और ACT प्लैटिनम प्रोमो को शामिल किया गया है। प्लान्स में वाई-फाई6 मेश राउटर्स की सुविधा है जो फास्ट स्पीड और निर्बाध मल्टी-डिवाइस सपोर्ट प्रदान करती है।
एसीटी फाइबरनेट नए प्लान: कीमत और विशेषताएं
- DELACT वेलकम प्लस की कीमत 649 रुपये है। यह अनलिमिटेड डाटा, राउटर और ओटीटी के अलावा 50Mbps तक की स्पीड प्रदान करता है। एसीटी फाइबरनेट के एंटरटेनमेंट पैक में डिज्नी+हॉटस्टार, जी5, 300+ टीवी चैनल, SonyLiv और YuppTV शामिल हैं।
- DELACT वेलकम स्ट्रीम की कीमत 699 रुपये है। वहीं, यह प्लान 50Mbps तक की स्पीड, अनलिमिटेड डाटा और राउटर देता है। यह अपने यूजर्स को नेटफ्लिक्स तक पहुंच प्रदान करता है।
- ACT प्लैटिनम प्रोमो की कीमत 1,049 रुपये है और यह 250Mbps तक की स्पीड प्रदान करता है। इसके अलावा, यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा, वाई-फाई 6 राउटर और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह वाई-फाई 6 राउटर वाई-फाई6 तकनीक द्वारा संचालित है।
- DELACT ग्रैंड प्लान की कीमत 1,499 रुपये है। यह 400Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डाटा, मेश राउटर, नेटफ्लिक्स के साथ-साथ एंटरटेनमेंट पैक तक पहुंच प्रदान करता है।
दिल्ली में एसीटी फाइबरनेट प्लान
एसीटी फाइबरनेट पहले से ही दिल्ली में कई प्लान पेश करता है। एसीटी वेलकम प्लान, जिसकी कीमत 549 रुपये है, 50 एमबीपीएस स्पीड, राउटर और अनलिमिटेड डाटा प्रदान करता है। हालांकि, यह प्लान नेटफ्लिक्स या कंपनी के एंटरटेनमेंट पैक तक पहुंच प्रदान नहीं करता है।