Airtel, Jio, Vi और BSNL के सबसे सस्ते कॉलिंग प्लान, प्राइस 99 रुपये से शुरू

Join Us icon

TRAI के ताजा निर्देशों के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने नए प्लान पेश किए हैं, जो सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS सेवाएं प्रदान करते हैं। ये प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं, जिन्हें इंटरनेट डाटा की जरूरत नहीं होती और वे केवल कॉलिंग व मैसेजिंग के लिए मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, लेटेस्ट प्लान्स से उन ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी जो बिना डाटा प्लान के किफायती टेलीकॉम सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसे ही यूजर हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL के सबसे सस्ते वॉयस ओनली रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताएंगे।

Airtel का सबसे सस्ता वॉयस और SMS ओनली प्लान

Airtel का 469 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः एयरटेल का 469 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 900 एसएमएस, 3 महीने की अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स की सुविधा मिलती है।

Jio का सबसे सस्ता वॉयस और SMS ओनली प्लान

Jio Launches Voice and SMS-Only Plans
Jio Launches Voice and SMS-Only Plans

Jio 448 रुपये वाला वॉयस-ओनली प्लानः  इस प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1200 एसएमएस की सुविधा मिलती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत है।

Vi का सबसे सस्ता वॉयस और SMS ओनली प्लान

470 रुपये का वीआई प्लान: कम कीमत में 84 दिनों की वैलिडिटी चाहिए तो वोडाफोन आइडिया का 470 रुपये का प्लान बेहतरीन विकल्प है। इस प्लान के तहत भी सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, पूरे वैलिडिटी पीरियड में 900 SMS भेजने का विकल्प भी मिलता है। यह प्लान कम बजट वाले ग्राहकों के लिए काफी उपयोगी है।

BSNL का सबसे सस्ता वॉयस और SMS ओनली प्लान

99 रुपये का BSNL प्लान: BSNL का 99 रुपये का प्रीपेड प्लान उन ग्राहकों के लिए एक किफायती विकल्प है, जिन्हें केवल वॉयस कॉलिंग की सुविधा चाहिए। इस प्लान में 17 दिनों की सर्विस वैलिडिटी दी जाती है और इसके तहत आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। यह प्लान खासतौर पर एक कॉलिंग वाउचर है, जिसमें केवल वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है और कोई अन्य बेनिफिट्स, जैसे डाटा या एसएमएस शामिल नहीं हैं।

अगर देखा जाए तो इस लिस्ट में सबसे किफायती प्लान बीएसएनएल का है क्योंकि जियो, एयरटेल और वीआई से लगभग 300 रुपये से सस्ता यूजर्स को BSNL का

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here