एलियन (Alien), स्पेसशीप (Spaceship) और यूएफओ (UFO) ये कुछ ऐसे शब्द हैं जिन्हें सुनते ही हमारे कान खड़ें हो जाते हैं। अंतरिक्ष और परग्रही एलियंस के किस्से-कहानी शरीर में रोमांच भर देते हैं। ये टॉपिक जितने रोचक हैं उतने ही उलझन भरे भी हैं। कुछ समय पहले अमेरिका की सरकारी रिपोर्ट में कहा गया था कि साल 2004 तक 140 ऐसे मामले सामने आए थे, जिसमें एलियन स्पेसशिप (Alienship) को देखा गया था। वहीं अब Pentagon ने बड़ा बयान देते हुए पूरी दुनिया को चौंका दिया है कि एलियन कभी धरती पर आए ही नहीं।
The Pentagon United States Department of Defense की बिल्डिंग का नाम है जहां पूरे अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी बैठती है। पेंटागन ने एलियंस और यूएफओ के मुद्दे पर कहा है कि उन्हें आजतक अंतरिक्ष से आने वाले किसी भी यान के कोई सबूत नहीं मिले हैं। बयान के अनुसार ना ही कोई UFO कहीं लैंड हुआ है और ना ही कहीं क्रैश हुआ है। यानी दूसरे ग्रहों पर रहने वाला कोई भी जीव या प्राणी कभी धरती पर नहीं आया है। पेंटागन के इस बयान ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों और लोगों को निराश कर दिया है।
Aliens पर Pentagon का बयान
पेंटागन लंबे समय से एलियन्स और एलियन यानों से जुड़ी घटनाओं की जांच कर रहा है और Alien या UFO से जुड़े सबूत खंगाल रहा है। लेकिन अब अपने बयान में इसने दो टूक बोल दिया है कि उन्हें एलियन स्पेसशिप के आने-जाने, पृथ्वी या समुंद्र में लैंडिंग और टेकऑफ के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पेंटागन के अनुसार ऐसा कोई प्रमाण नहीं हैं जो इंटेलिजेंट एलियन जीवन (Intelligent Alien Life) और धरती के किसी कनेक्शन को साबित कर सके।
सरकार छिपा रही है एलियंस से जुड़े सबूत
एलियंस कभी धरती पर आए ही नहीं हैं, वाले पेंटागन के बयान से दुनियाभर के वैज्ञानिक और अंतरिक्ष व परग्रही पर स्टडी करने वाले लोग नाराज और निराश हुए हैं। पेंटागन में ही बने ऑल डोमेन एनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस (AARO) के डायरेक्टर सॉन कर्कपैट्रिक ने ही इसे गलत करार दे डाला है। इनका कहना है कि पृथ्वी पर एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ हो सकती है और हमें इसकी जांच साइंटिफिक तरीके से करनी होगी। वहीं दूसरी ओर कई लोगों का यह भी कहना है कि पेंटागर और अमेरिकी सरकार Aliens व UFO से जुड़े सच को छिपा रही है।
आसमान में देखे गए UFO
बता दें कि अमेरिकन मिलिट्री स्वयं कई बाद एलियनशिप का जिक्र अपनी रिपोर्ट्स में कर चुकी है। UAP यानी अनआइडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना के नाम से कई विचित्र घटनाओं को दर्ज किया जा चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रोजेक्ट ब्लू बुक (Project Blue Book) नाम की एक जांच कई साल पहले 1969 में शुरू हुई थी और इसमें 12,618 बार UFO देखें जाने की घटनाएं दर्ज है। हालांकि इन घटनाओं का पुष्टिकरण आज तक किसी भी सरकार द्वारा सामने नहीं लाया गया है। और इस वजह से फिर से वहीं बड़ा सवाल उठता है कि क्या हम इंसानों से एलियंस की मौजूदगी छिपाई जा रही है?