‘पुष्‍पा 2’ रिलीज से पहले OTT पर देखें Allu Arjun की ये फिल्में, ये रही पूरी लिस्ट

अल्लू अर्जुन ने हाल ही में 69वें नेशनल अवॉर्ड में 'पुष्पा' के किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।

Join Us icon
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2-द रूल’ की रिलीज डेट (Pushpa 2 release date) सामने आ गई है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि इस फिल्म को अभी आने में देर है लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ओटीटी पर अल्लू अर्जून की एक से बढ़कर एक एक्शन और कॉमेडी फिल्में मौजूद हैं जिन्हें आप घर बैठे अपने टीवी पर देख सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही 10 बेस्ट फिल्मों की जानकारी दे रहा हूं।

ओटीटी पर मौजूद अल्लू अर्जुन की बेस्ट मूवी 

            फिल्म             प्लेटफॉर्म           IMDb
Pushpa प्राइम वीडियो 7.6
Arya 2 सन नेक्सट 7.4
Dangerous Khiladi हॉटस्टार 7.2
Rudramadevi सन नेक्सट 5.6
Vedam सन नेक्सट 8.1
Yevadu प्राइम वीडियो 5.8
Duvvada Jagannadham (DJ) हॉटस्टार 5.9
S/O Satyamurthy हॉटस्टार 7.1
Lucky The Racer सोनी लिव 7.3
Surya The Soldier जी5 6.7

Pushpa: The Rise – Part 1

साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की फिल्म Pushpa: The Rise को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का बेहद ही खतरनाक अंदाज देखने को मिलता है। वह, फिल्म में लाल चंदन के तस्कर बने हैं।

  • कहां देखें – प्राइम वीडियो
  • स्टार कास्ट – अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिलन
  • रिलीज डेट – 17, दिसंबर, 2021

Arya

अल्लू अर्जुन के करियर की प्रमुख हिट फिल्मों में से एक आर्या और आर्या 2 में रोमांटिक कॉमेडी रोल में अल्लू अर्जुन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

  • कहां देखें – सन नेक्सट
  • स्टार कास्ट – अल्लू अर्जुन, श्रद्धा दास, नवदीप, काजल अग्रवाल
  • रिलीज डेट – 27, नवंबर, 2009

Dangerous Khiladi

एक्शन और कॉमिडी से लैस यह फिल्म 2012 में आई थी। अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको अल्लू अर्जुन की Dangerous Khiladi जरूर पसंद आएगी। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो फ्री में YouTube चैनल Goldmines पर देख सकते हैं। फिल्म में अल्लू अर्जन के अलावा Sonu Sood और Ileana D’Cruz अहम भुमिका में हैं।

  • कहां देखें – यूट्यूब, हॉटस्टार
  • स्टार कास्ट – अल्लू अर्जुन, सोनू सूद, इलियाना डिक्रूज
  • रिलीज डेट – फरवरी, 2013

Rudramadevi

साल 2015 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म रुद्रमादेवी एक मल्टी स्टारार फिल्म है। यह फिल्म आपको कुछ-कुछ बाहुबली जैसी ही लगेगी।

  • कहां देखें – सन नेक्सट
  • स्टार कास्ट – अनुष्का शेट्टी, अल्लू अर्जुन, राणा दग्गुबती, विक्रमजीत विर्क
  • रिलीज डेट – 18, अक्टूबर, 2015

Vedam (Antim Faisla)

यह अल्लू अर्जुन की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है और इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है, जिसे कृष द्वारा निर्देशित किया गया है।

  • कहां देखें – सन नेक्सट, यूट्यूब
  • स्टार कास्ट – अनुष्का शेट्टी, अल्लू अर्जुन
  • रिलीज डेट – 4, जून, 2010

Yevadu

इस एक्शन ड्रामा फिल्म में अल्लू और राम के अलावा एमी जैक्सन, राहुल देव जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन के साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलता है।

  • कहां देखें – यूट्यूब, प्राइम वीडियो
  • स्टार कास्ट – राम चरण, अल्लू अर्जुन, काजल अग्रवाल, श्रुति हसन
  • रिलीज डेट – 12, जनवरी, 2014

Duvvada Jagannadham (DJ)

हिंदी में यह फिल्म फ्री में यूट्यूब चैनल Goldmines पर देख सकते हैं। इस फिल्म में Allu Arjun का जबरदस्त एक्शन और कॉमिडी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। फिल्म में अल्लू एक ब्राह्मण कुक का रोल प्ले कर रहे हैं। 2017 में आई यह फिल्म कई बार टीवी पर भी हिंदी भाषा में आ चुकी है।

  • कहां देखें – यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
  • स्टार कास्ट – अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, राव रमेश
  • रिलीज डेट – 23, जून, 2017

S/O Satyamurthy

S/O Satyamurthy फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ समांथा भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे नौजवान की के ऊपर है जो अपने पिता द्वारा सिखाए गए मूल्यों के अनुसार जीने की कसम खाता है, लेकिन पिता के निधन के बाद उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है।

  • कहां देखें – यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
  • स्टार कास्ट – अल्लू अर्जुन, उपेन्द्र, सामन्था रुथ प्रभु
  • रिलीज डेट – 9, अप्रैल, 2015

Lucky The Racer

इस फिल्म को एक बार नहीं कई बार आराम से बिना बोर हुए देखा जा सकता है। 2014 की तेलुगू फिल्म रेस गुर्रम को हिंदी में ‘लकी: द रेसर’ डब किया गया था। फिल्म में अल्लू के साथ श्रुति हासन मेन लीड में हैं। वहीं, इस फिल्म में खलनायक का किरदार भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन ने निभाया है।

  • कहां देखें – सोनी लिव, यूट्यूब
  • स्टार कास्ट – अल्लू अर्जुन, श्रुति हासन, शाम, रवि किशन
  • रिलीज डेट – 9, अप्रैल, 2015

Surya The Soldier

इस मूवी का हिंदी डब वर्ज़न ‘सूर्या द सोल्जर’ नाम से रिलीज किया गया था। अल्लू अर्जुन की इस मूवी में एक सोल्जर की भूमिका में हैं जो कि अपने गुस्से के कारण कोर्ट मार्शियल हो जाता है। यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें ड्रामा भी खूब दिखाया गया है। फिल्म को पर देखा जा सकता है।

  • कहां देखें – जी5
  • स्टार कास्ट – अल्लू अर्जुन, अर्जुन सरजा, आर सरथकुमार
  • रिलीज डेट – 4, मई, 2018

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here