Amazon ने अपने भारतीय यूजर्स को तगड़ा झटका दे डाला है। कंपनी ने अपनी Prime Membership की कीमतें बढ़ा दी है और अपनी सर्विसेज़ को महंगा कर दिया है। इससे पहले दिसंबर 2021 में अमेज़न प्राइम के सालाना प्लान्स प्राइस में ईजाफा हुआ था और अब कंपनी ने अपने मासिक प्लान का रेट भी बढ़ा दिया है। नए दाम के बाद Prime Video पर फिल्म व वेब सीरीज़ देखना भी महंगा पड़ेगा।
इस लेख में:
कितने महंगे हुए अमेज़न प्राइस प्लान्स
नया अमेज़न प्राइम मेंबरशिप प्लान प्राइस
पुराना अमेज़न प्राइम मेंबरशिप प्लान प्राइस
अमेज़न की ओर से एक महीने वाले और तीन महीने वाले प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की गई है। 1 माह वाला मासिक प्लान पहले 179 रुपये का आता था जो अब बढ़कर 299 रुपये का हो गया है। इसी तरह 3 महीने वाले क्वार्टरली प्लान की कीमत पहले 459 रुपये थी लेकिन अब प्राइस हाइक के बाद यह बढ़कर 599 रुपये हो गई है। Amazon Prime के वार्षिक प्लान का प्राइस अभी पहले वाला ही है।
updating….