महंगा हुआ Amazon Prime चलाना, पसंदीदा वेब सीरीज़ देखने के लिए चुकाना होगा ज्यादा पैसा

Join Us icon
Amazon Prime plan price hike in india prime video rate increase
Highlights

  • Amazon Prime Membership महंगी हो गई है।
  • 1 महीने और 3 महीने वाले प्लान प्राइस बढ़ गए हैं।
  • Prime Video पर फिल्म व सीरीज़ देखना महंगा पड़ेगा।

Amazon ने अपने भारतीय यूजर्स को तगड़ा झटका दे डाला है। कंपनी ने अपनी Prime Membership की कीमतें बढ़ा दी है और अपनी सर्विसेज़ को महंगा कर दिया है। इससे पहले दिसंबर 2021 में अमेज़न प्राइम के सालाना प्लान्स प्राइस में ईजाफा ​हुआ था और अब कंपनी ने अपने मासिक प्लान का रेट भी बढ़ा दिया है। नए दाम के बाद Prime Video पर फिल्म व वेब सीरीज़ देखना भी महंगा पड़ेगा।

कितने महंगे हुए अमेज़न प्राइस प्लान्स

नया अमेज़न प्राइम मेंबरशिप प्लान प्राइस

  • Monthly Prime (1 महीना) = 299 रुपये
  • Quarterly Prime (3 महीना) = 599 रुपये
  • Annual Prime Lite (12 महीना) = 999 रुपये
  • Annual Prime (12 महीना) = 1499 रुपये
  • पुराना अमेज़न प्राइम मेंबरशिप प्लान प्राइस

  • Monthly Prime (1 महीना) = 179 रुपये
  • Quarterly Prime (3 महीना) = 459 रुपये
  • Annual Prime Lite (12 महीना) = 999 रुपये
  • Annual Prime (12 महीना) = 1499 रुपये
  • अमेज़न की ओर से एक महीने वाले और तीन महीने वाले प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की गई है। 1 माह वाला मासिक प्लान पहले 179 रुपये का आता था जो अब बढ़कर 299 रुपये का हो गया है। इसी तरह 3 महीने वाले क्वार्टरली प्लान की कीमत पहले 459 रुपये थी लेकिन अब प्राइस हाइक के बाद यह बढ़कर 599 रुपये हो गई है। Amazon Prime के वार्षिक प्लान का प्राइस अभी पहले वाला ही है।

    updating….

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here