120km रेंज वाला सस्ता ई-स्कूटर इंडिया में हुआ लॉन्च, देखें क्या है प्राइस और कैसे हैं फीचर्स

Join Us icon
Ampere Zeal EX electric scooter on road price in India, range, colours, specifications
Highlights

  • Ampere Zeal EX], electric scooter को कंपनी ने स्पोर्टी लुक में पेश किया है।
  • इसकी कीमत Rs 69,900 (ex-showroom) रखी गई है।
  • e-scooter सिंगल चार्ज में 120km की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

बैटरी वाली स्कूटर निर्माता कंपनी Ampere ने अपने लेटेस्ट मॉडल Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी का यह स्कूटर कम कीमत के साथ ज्यादा रेंज में पेश किया गया है। रही बात स्टाइल की तो Ampere Zeal EX को कंपनी काफी स्टाइलिश बनाया है। इसमें आपको स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा जो कि युवाओं को काफी पसंद आता है। इसके साथ ही, स्कूटर को कई खास फीचर्स से लैस किया गया है, जिससे ग्राहक डेली कम्यूट के लिए इसका आसानी से इस्तेमाल कर पाएं।

Ampere Zeal EX price

जब लंबी राइड की बात आती है तो नई एम्पीयर ज़ील ईएक्स बेहतरीन माना जाता है क्योंकि यह एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज प्रदान करता है। वहीं, ई-स्कूटर मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में 69,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया है। इसके अलावा भारत के अन्य शहरों में इसका प्राइस 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होगा। इसके अलावा, मूल कंपनी ग्रीव्स मोबिलिटी ने भी 31 मार्च, 2023 से पहले Zeal EX खरीदने पर 6,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ दे रही है। इसे भी पढ़ें: कम दाम में लॉन्च हुआ ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 80km
ampere-zeal-ex

Ampere Zeal EX के specifications और features

प्रदर्शन की बात करें तो Ampere Zeal EX में 1.8kW की पीक पावर वाली मोटर दी गई है, जो आपको 50-55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। इसमें आपको 120 किमी की रेंज देने के लिए के लिए 60V, 2.3 KWh लिथियम बैटरी दी गई है।

इसके अलावा Ampere Zeal EX ड्रम ब्रेक, फ्रंट (टेलिस्कोपिक) और रियर (ट्विन ट्यूब) सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, यह स्कूटर अधिकतम 150 किलोग्राम की लोडिंग झेल सकता है। जहां तक चार्जर की बात है, एम्पीयर में 60V, 7.5A Li का बंडल है जो ई-स्कूटर को 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देगा। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के स्वामित्व वाले एम्पीयर व्हीकल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, चार्जर, मोटर, कंट्रोलर और कन्वर्टर पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। इसे भी पढ़ें: जब तालाब में चलाया गया Ather 450X electric scooter, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते ही एम्पीयर ने भारतीय बाजार में अपने प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। यह स्कूटर 107km रेंज, 77kmph की टॉप स्पीड और कई टू-टोन कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here