Apple ने आखिरकार अपने वर्चुअल इवेंट में iPhone 12 5G सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। मंगलवार को देर रात आयोजित किए गए इस इवेंट के दौरान iPhone 12 mini 5G, iPhone 12 5G, iPhone 12 Pro 5G और iPhone 12 Pro Max 5G शामिल हैं। iPhone 12 Mini 5G इस नई सीरीज़ का ऐसा फोन था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह हैंडसेट एप्पल का सबसे छोटा और सस्ता 5G मॉडल है। इतना ही नहीं फोन 5G सपोर्ट के साथ आता और यह Apple के ए14 बायोनिक चिप पर काम करता हैं। इस पोस्ट में हम आपको एप्पल के आईफोन 12 मिनी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा, सबसे हल्का और सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो iPhone 12 mini 5G पिछले साल पेश किए गए आईफोन 11 से अलग और नए डिजाइन में पेश किया गया है। आईफोन 12 मिनी में छोटे, शार्प और फ्लैट ऐज देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें बेहतर क्वालिटी की बॉडी है। साथ ही ‘मिनी’ में एक मजबूत फ्रंट ग्लास, नए कलर और और पतले बेज़ल्स के साथ एक किनारे से ओएलईडी डिसप्ले मिलती है। वहीं, फ्रंट पर मौजूद नॉच में बॉयोमीट्रिक्स के लिए फेस आईडी मिलती है। iPhone 12 मिनी के रियर पर स्कवायर शेप में डुअल कैमरा और एक एलईडी फ्लैश लाइट मिलती है। वहीं, साइज के मामले में यह फोन iPhone SE से भी छोटा है। इसे भी पढ़ें: Apple का सबसे पावरफुल फोन iPhone 12 Pro Max हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स की नहीं कोई टक्कर
डिसप्ले
Apple iPhone 12 Mini 5G में 5.4-इंच की ओएलईडी डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन ओएलईडी सुपर रेटिना डिसप्ले से लैस है। इतना ही नहीं स्क्रीन 2,532 x 1,170p रिजोल्यूशन, 460ppi पिक्सल डेंसिटी, HDR 10 और HLG HDR सपोर्ट के साथ आती है। स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए सेरेमिक शील्ड का यूज किया गया है। इसकी वजह से ये आईफोन पहले से ज्यादा ड्यूरेबल हो गया है। वहीं, पॉकेट से गिरने के बाद भी टूटने के चांस कम होंगे।
धांसू कैमरा
आईफोन 12 मिनी में 12-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं, जिनमें क्रमशः एफ/1.6 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट कैमरे में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 12MP अपर्चर f / 2.2 ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है। कैमरे नए स्मार्ट मोड (फ्रंट कैमरा के साथ ही), स्मार्ट एचडीआर 3 और नाइट मोड टाइम-लैप्स से लैस हैं। इसके अलावा कंपनी ने सभी नए आईफोन की तरह ही इस फोन में नाइट मोड भी बेहतर लो-लाइट रिज़ल्ट देने के लिए अपडेट किया गया है। इसे भी पढ़ें: Apple का सबसे पावरफुल फोन iPhone 12 Pro Max हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स की नहीं कोई टक्कर
प्रोसेसर
फोन में अपग्रेडेड A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो कि ए13 चिपसेट की तुलना में काफी तेज काम करेगा। हालांकि, यह प्रोसेसर पहले से ही लेटेस्ट iPad Air पर उपलब्ध है और यह चौथी पीढ़ी के न्यूरल इंजन के साथ आता है। इस नए चिप में 11.8 बिलियन ट्रांजिस्टर और 40% तेज सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) है। इसमें 30% फास्ट ग्राफिक्स भी हैं और इसे 5-नैनोमीटर मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया के साथ बनाया गया है।
बैटरी पावर और फास्ट चार्जिंग
एप्पल कभी भी अपने आईफोन के अंदर दी जाने वाली बैटरी का खुलासा नहीं करती है। हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी बैटरी लाइफ की जानकारी दी है। कंपनी का दावा है कि iPhone 12 mini में 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग (15W तक) और ची वायरलेस चार्जिंग (7.5W तक) सपोर्ट करता है।
कीमत और सेल डिटेल
iPhone 12 mini को तीन स्टोरेज वेरिएंट- 64GB, 128GB, और 256GB में पेश किया गया है। iPhone 12 mini के 64GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपए, 128GB वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए है। वहीं, फोन blue, green, black, white और PRODUCT(RED) में आता हैं। फोन भारत में 30 अक्टूबर से मिलेंगे।