India vs Sri Lanka Asia Cup final match 2023 : कैसे फ्री में देखें मैच, जानें फॉर्मेट, शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग सहित पूरी डिटेल

Asia Cup 2023 के मैच आप फ्री में देख पाएंगे। भारतीय यूजर्स के लिए हॉटस्टार (Hotstar) पर एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री है।

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज यानी 17 सितंबर, 2023 को भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka Asia Cup final match) के बीच होगा। यह फाइनल मैच दोपहर 03:00 बजे (IST) से शुरू होगा और मैच RPICS, कोलंबो में खेला जाएगा। बता दें कि फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है यानी आज बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो फिर इसे 18 सितंबर को खेला जाएगा। आइए जानते हैं कैसे फ्री में एशिया कप 2023 के मैच ऑनलाइन देख पाएंगे…

Asia Cup 2023

अथॉरिटी
Asian Cricket Council (ACC)
एडिशन 16वां
Asia Cup 2023 की शुरुआत 30 अगस्त, 2023
Asia Cup 2023 फाइनल मैच 17 सितंबर, 2023
हिस्सा लेने वाली कुल टीम 6 टीम
Asia Cup 2023 का फॉर्मेट ODI (50 Overs)
ऑफिशियल वेबसाइट

Asia Cup 2023 क्रिकेट मैच कैसे देखें फ्री

लाइव स्ट्रीमिंगः Asia Cup 2023 के मैच आप फ्री में देख पाएंगे। भारतीय यूजर्स के लिए हॉटस्टार (Hotstar) पर एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री होगी। डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने कुछ दिन पहले एशिया कप 2023 के लिए पेवॉल हटा दिया है यानी आप  स्मार्टफोन पर भी फ्री में एशिया कप 2023 का आनंद उठा पाएंगे। इस ऐप को आप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

टीवी राइट्सः  इसके टीवी राइट्स की बात करें, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एशिया कप 2023 का पूरे देश में टेलीविजन पर सीधा प्रसारण करेगा। स्टार स्पोर्ट्स एशिया कप 2023 मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 2, सलेक्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर करेगा।

Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान

एशिया कप 2023 के मैच Disney+ Hotstar पर आप फ्री में देख सकते हैं। लेकिन यह सुविधा मोबाइल पर उपलब्ध है। अगर आप टीवी या अन्य डिवाइस पर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेना होगा। एक बार नजर डाल लीजिए इन योजनाओं पर:

योजना कीमत फायदे
डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम 299 रुपये मंथली सभी कंटेंट, विज्ञापन-फ्री फिल्में और टीवी शो, 4 डिवाइस तक का सपोर्ट, 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम 1499 रुपये वार्षिक सभी कंटेंट, विज्ञापन-फ्री फिल्में और टीवी शो, 4 डिवाइस तक का सपोर्ट, 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर 899 रुपये वार्षिक सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, 2 डिवाइस का सपोर्ट, FHD, डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल 149 रुपये त्रैमासिक सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, केवल 1 मोबाइल डिवाइस, एचडी, स्टीरियो साउंड
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल 499 रुपये वार्षिक सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, केवल 1 मोबाइल डिवाइस, एचडी, स्टीरियो साउंड

एशिया कप 2023 में भारत का मैच  

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि दोनों टीम एशिया 2023 में एक बार भीड़ चुकी है, जिसमें जीत भारत के नाम रहा था। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब को अपने नाम किया है। वहीं  श्रीलंका की टीम भी 6 बार एशिया कप जीत चुकी है।

एशिया कप 2023 के लिए टीम

एशिया कप 2023 में शामिल होने वाली छह टीमों में से चार टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया हैः

Asia Cup 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। (बैकअप संजू सैमसन)

Asia Cup 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।

Asia Cup 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम।

Asia Cup 2023 में नेपाल की क्रिकेट टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप जोरा , किशोर महतो और अर्जुन साउद।

Asia Cup 2023 में श्रीलंका की टीम

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा। बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

Asia Cup 2023 में अफगानिस्तानी टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अलिखली, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नाही, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, अदबुल रहमान और मोहम्मद सलीम।

एशिया कप 2023 का फॉर्मेट

एशिया कप 2023 में 50 ओवर के टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल होंगी, जिन्हें तीन-तीन टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है। इसमें छह लीग मैच, छह सुपर 4 मैच और फाइनल सहित कुल 13 मैच होंगे।

  • ग्रुप ए टीमें: भारत, पाकिस्तान और नेपाल
  • ग्रुप बी टीमें: श्रीलंका (डिफेंडिंग चैंपियन), अफगानिस्तान और बांग्लादेश

Asia Cup 2023 का शेड्यूल

एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा एशिया कप 2023 की तारीख आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई हैं। एसीसी के मुताबिक, एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और यह 17 सितंबर, 2023 को खत्म होगी। यह आयोजन हाइब्रिड फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप 2023 की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं। 2023 वनडे एशिया कप में कुल 13 मैच शामिल होंगे। एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में, जबकि बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

Asia Cup 2023 Date Teams Venue Time (IST)
30 अगस्त पाकिस्तान बनाम नेपाल मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम,पाकिस्तान 3:30 PM
31 अगस्त बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका 3:00 PM
2 सितंबर पाकिस्तान बनाम भारत पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका 3:00 PM
3 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान 3:30 PM
4 सितंबर भारत बनाम नेपाल पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका 3:00 PM
5 सितंबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान 3:30 PM
6 सितंबर ए1 बनाम बी2 (सुपर-4) गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान 3:30 PM
9 सितंबर बी1 बनाम बी2 (सुपर-4) RPICS, कोलंबो, श्रीलंका 3:00 PM
10 सितंबर ए1 बनाम ए2 (सुपर-4) RPICS, कोलंबो, श्रीलंका 3:00 PM
12 सितंबर ए2 बनाम बी1 (सुपर-4) RPICS, कोलंबो, श्रीलंका 3:00 PM
14 सितंबर ए1 बनाम बी1 (सुपर-4) RPICS, कोलंबो, श्रीलंका 3:00 PM
15 सितंबर ए2 बनाम बी2, (सुपर-4) RPICS, कोलंबो, श्रीलंका 3:00 PM
17 सितंबर फाइनल – 1 बनाम 2 (सुपर-4) RPICS, कोलंबो, श्रीलंका 3:00 PM
18 सितंबर
फाइनल के लिए रिजर्व डे


सवाल जवाब (FAQs)

एशिया कप 2023 कब शुरू होगा?

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त, 2023 (बुधवार) से हुई है।

एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल क्या हैं?

एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल मुल्तान, लाहौर, कोलंबो और कैंडी के पल्लेकेले हैं।

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जाएगा?

एशिया कप में IND vs PAK ग्रुप स्टेज मैच 2 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में होगा।

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच कितनी बार आयोजित किया जा सकता है?

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 में तीन बार भिड़ सकते हैं। पहला, 2 सितंबर को ग्रुप चरण, दूसरा यदि दोनों टीमें सुपर 4 राउंड के लिए क्वालिफाई करती हैं, तीसरा फाइनल यदि दोनों टीमें टॉप दो टीमों के रूप में समाप्त होती हैं।

श्रीलंका में एशिया कप 2023 मैचों का मैच समय (IST) क्या होगा?

श्रीलंका में एशिया कप 2023 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे।

पाकिस्तान में एशिया कप 2023 मैचों का मैच समय (IST) क्या होगा?

पाकिस्तान में एशिया कप के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होंगे।

भारत में कौन से टीवी चैनल एशिया कप 2023 मैचों का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में एशिया कप 2023 मैचों का सीधा प्रसारण करेगा।

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

डिज्नी+हॉटस्टार भारत में IND vs PAK एशिया कप मैचों का सीधा प्रसारण करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here