इस साल 108MP कैमरा फोन की लोकप्रियता काफी देखने को मिली है। 48MP और 64MP कैमर वाले फोन की सफलता अब 108MP कैमरा फोन कम कीमत में भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने लगे हैं। अगर आप 108MP वाला कैमरा फोन खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन आपका बजट साथ नहीं दे रहा है, तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। क्योंकि इस समय मार्केट में 20 हजार रुपए से कम कीमत में 108MP वाले बेस्ट कैमरा फोन मौजूद हैं, जो आपकी फोटोग्राफी के अंदाज बदलने का दम रखते हैं। आज हम आपको ऐसे कई स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी फोटो में चार चांद लगाएंगे। चलिए बिना देर करते हुए जानते हैं बेस्ट 108MP कैमरा फोंस के बारे में और 108MP टेक्नोलॉजी के बारे में सबकुछ।
108MP कैमरा सेंसर
इस समय सिर्फ Samsung ही ऐसी कंपनी है जिसके 108एमपी कैमरा सेंसर सभी कंपनियों के फोन्स में मौजूद हैं। 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन लाने के लिए सैमसंग ने ISOCELL Bright HMX सेंसर तकनीक का ईजाद किया है। इस तकनीक से लैस स्मार्टफोंस की तुलना DSLR तक से की जा रही है। ISOCELL Bright HMX को ISOCELL Plus pixel पर बनाया गया है जो 108 मेगापिक्सल सपोर्ट करने वाला टेक जगत का पहला मोबाईल सेंसर है। ISOCELL Bright HMX सेंसर में Samsung ने smart ISO और Tetra Cell टेक्नोलॉजी का यूज किया है, जो बेहद कम रोशनी में भी बेहतर रिजल्ट देती है। अगर बात करें 108MP सेंसर साइज की तो यह 1/1.33-inch का है। इसे भी पढ़ें: 20,000 रुपए के बजट में बेस्ट 5G फोन, यहां देखें पूरी लिस्ट
108MP camera phones की लिस्ट
1. Realme 8 Pro
Realme 8 Pro कम कीमत में लॉन्च किया सबसे लेटेस्ट 108एमपी कैमरा फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है। फोन में कम रोशनी में इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए Realme ने सैमसंग के लेटेस्ट 108MP HM2 सेंसर को 9-इन -1 पिक्सल बिनिंग और 1 / 1.52 is बड़े सेंसर का इस्तेमाल किया है। इस ISOCELL प्लस टेक्नोलॉजी को लेकर कहा जा रहा है कि यह सेंसर 3x ज़ूम पावर देगा साथ ही तीन नए फिल्टर के साथ टाइमलैप्स वीडियो, टिल्ट-शिफ्ट और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करेगा। Realme 8 Pro का इन-सेंसर ज़ूम 12MP का उपयोग करके हाई-रिजोल्यूशन वाली फोटो को क्रिएट करेगा। इसके अलावा फोन में 8MP 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और एक 2MP B&W पोर्ट्रेट लेंस का सपोर्ट दिया जाएगा।
पावरबैकअप के लिए Realme 8 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 50W SuperDart फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा फोन को 47 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा रियलमी 8 प्रो एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 पर कार्य करता है। वहीं, इसमें 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट है। साथ ही स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड OLED डिसप्ले दी गई है। इसे भी पढ़ें: 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर, जानें कैसे करता है काम और क्या हैं इसके फीचर्स
2. Moto G60
Moto G60 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18999 रुपए है। कैमरा की बात करें तो ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन का प्राइमेरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस जो मैक्रो फीचर के साथ आता है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल कैप्चर मोड, नाइट विजन, पोर्टेट और AI शॉट ऑप्टिमाइजेशन, प्रो मोड, टाइमलैप्स और स्लो मोशन, पैनोरोमा जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसे भी पढ़ें: 15,000 रुपये के बजट में 128 GB मैमोरी के साथ 5 बेस्ट फोन
Moto G60 स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस में लिए क्वालकॉम का Snapdragon 732G चिपसेट दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जो 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन मं 6000mAh बैटरी के साथ Quick Charge 4.0 का सपोर्ट दिया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 11 पर रन करता है। डिस्प्ले की बात करें तो Moto G60 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का बड़ा Max Vision FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही मोटोरोला का यह स्मार्टफोन HDR10 सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इस फोन में सेल्फी कैमरा सेंसर के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है।
3. Mi 11X Pro
Xiaomi ने Mi 11X Pro स्मार्टफोन को हाल ही में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 41,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Mi 11X Pro स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Samsung HM2 सेंसर है। इस कैमरा सेंसर के साथ बैक पैनल में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी के इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
वहीं, Mi 11X Pro स्मार्टफोन को फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट, X60 मॉडेम और Adreno 660 ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। शाओमी के लेटेस्ट दोनों स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर रन करते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+ 2400×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। डिस्प्ले को लेकर शाओमी का कहना है कि इसकी मैक्सिम ब्राइटनेस 1300 निट्स और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। शाओमी का कहना है कि इन दोनों स्मार्टफोन में लगा डिस्प्ले SGS Eye Care सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: क्या है 5G, कितना तेज होगा इंटरनेट, जानें इसकी स्पीड
4. Redmi Note 10 Pro Max
इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी Samsung ISOCELL HM2 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर 5 मेगापिक्सल वाला सुपर मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल वाला डेफ्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट है। Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन 5,020एमएएच की बड़ी बैटरी और 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
वहीं, फोन लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 के साथ काम करते हैं। वहीं प्रोसेसिंग के लिए स्मार्टफोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का 8एनएम तकनीक पर बना स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए ये स्मार्टफोन एड्रेनो 618 जीपीयू और 6.67 इंच डिसप्ले को सपोर्ट करते हैं। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपए है।
5. Samsung Galaxy S21 Ultra
Samsung Galaxy S21 Ultra क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/4.9 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी टेलीफोटो लेंस मौजूद है। पावरफुल डिवाईस को बैकअप देने के लिए फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी 25वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस एंडराॅयड 11 पर लाॅन्च हुआ है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ काम करता है। इंडिया में सैमसंग का ये फोन कंपनी के एक्सनाॅस 2100 चिपसेट पर कार्य करता है जो कि 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है। इसके अवलावा Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन 3200 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की क्वाॅडएचडी+ ऐज़ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इसमें 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और आईपी68 का सपोर्ट है। Samsung Galaxy S21 Ultra की कीमत की बात करें तो फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,05,999 रुपए और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस को 1,16,999 रुपए है।
6. Mi 10i
Mi 10i स्मार्टफोन में गोल आकार का क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 108MP का सैमसंग HM2 सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Mi 10i स्मार्टफोन में 4,820mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Xiaomi Mi 10i 5G इंडिया में तीन वेरिएंट्स में आता है। इसके 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मॉडल की कीमत 20,999 रुपए, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए और 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है।
इसके अलावा Xiaomi Mi 10i 5G में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है जो 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन प्राप्त है। मी 10आई 5जी को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में र्कोटेक्स ए-77 सीपीयू पर काम करने वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया गया है जो 5जी कनेक्टिविटी से लैस है।
7. Mi 10T Pro
मी 10टी प्रो में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लेंस है। यह Samsung HMX सेंसर है जो एफ/1.69 अपर्चर सपोर्ट करता है। वहीं दूसरी ओर शाओमी मी 10टी स्मार्टफोन एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। शाओमी मी 10टी प्रो का रियर कैमरा 30x तक तथा मी 10टी स्मार्टफोन 10x तक डिजीटल ज़ूम सपोर्ट करता है। इस तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का अल्ट्राक्लियर पंच-होल कैमरा दिया गया है। गौरतलब है कि यह एक Samsung S5K3T2 सेंसर है। गौरतलब है कि पिछले साल मी 10टी प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन अब कीमत में 2,000 रुपये की कटौती के बाद ग्राहक इस हैंडसेट को 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Mi 10T Pro को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया था जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डॉट डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। यह डिसप्ले 1500:1 कान्ट्रॉस्ट रेशियो, 650 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस और HDR10 जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा Mi 10T Pro स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 11 पर कार्य करता है जो कि मीयूआई 12 से लैस है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस ये स्मार्टफोन 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 सपोर्ट करते है। यह चिपसेट X55 मॉडम से लैस है जो 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5000 mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
8. Motorola Edge+
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल (with OIS) + टेलीफोटो लेंस (with OIS) + 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड (doubles up as macro) ToF सेंसर और 8 मेगापिक्सल लेजर ऑटोफोकस है। इसके अलाव फोन में 3X ऑप्टिकल जूम की क्षमता भी दी गई है। इतना ही नहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का सिंगल होल-पंच कैमरा है। मोटोरोला के इस फ्लैगशिप फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W टर्बो चार्ज (वायर के साथ) और वायरलेस 15W को सपोर्ट करती है।
मोटोरोला एज+ फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल्स) डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 440पीपीआई होगी। इसके अलावा फोन में दोनों साइड कर्व्ड डिसप्ले है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह पारंपरिक 60 हर्ट्ज डिस्प्ले की तुलना में 50% ज्यादा रिफ्रेश रेट देता है। इसका फायदा तब होता है जब आप स्क्रीन को स्वाइप करते हैं। यह स्मूथ और सीमलेस विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। Motorola Edge+ में फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 58,499 रुपए है।
9. Mi 10
Mi 10 भारत में Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है जो 108MP कैमरे के साथ आया था। 2020 के मिड में लॉन्च किया गए इस फोन में 108MP प्राथमिक सेंसर को 13MP के वाइड-एंगल लेंस, 2MP के डेप्थ सेंसर, और पीछे के क्वाड-कैमरा सेटअप में 2MP मैक्रो लेंस है। फ्रंट में, यह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को संभालने के लिए एक सिंगल 20MP सेंसर को स्पोर्ट करता है।
इसके अलावा Mi 10 स्नैपड्रैगन 865 SoC के साथ 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज पर आता है। साथ ही इसमें 6.67 इंच के फुल-एचडी + (1080 x 2340 पिक्सल) डिसप्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वहीं, Mi 10 भारत में 44,999 रुपए में सेल किया जा रहा है।
10. Samsung Galaxy Note20 Ultra
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा फोन में QHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच कर्व्ड-एज डायनामिक एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस के 5G वर्जन में 12GB रैम (LPDDR5) के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम (LPDDR5) के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके अलावा फोन के LTE वर्जन में 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन एक्सिनॉस 990 चिपसेट विकल्पों के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: Android 12 के साथ और भी एडवांस होगा आपका स्मार्टफोन, देखें इसके बेस्ट फीचर्स
इतना ही नहीं तेज फ़ाइल ट्रांस्फर के लिए अल्ट्रा-वाइड बैंड (UWB) तकनीक दी गी है। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी होने की अफवाह है। फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर F2.2 के साथ 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर, अपर्चर F1.8 के साथ 108-मेगापिक्सल का वाइंड एंगल कैमरा सेंसर और अपर्चर F3.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में अपर्चर F2.2 वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों फोन एंडरॉयड 10 पर काम करते हैं। इस फोन की कीमत 1,04,999 रुपए है।