Amazon Great Indian Festival sale: बजट फोन मिल रहे और सस्ते में, जानें कीमत

Join Us icon

कम कीमत वाले बजट स्मार्टफोन हमेशा ही मोबाइल यूजर्स की पसंद में बने रहते हैं। इस बार Amazon Great Indian Festival सेल ने ऐसे फोंस को और भी ज्यादा किफायती बना दिया है। ये डिवाइस प्राइस के मामले में तो सस्ते होते ही हैं, वहीं साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं करते हैं। हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी, अच्छा कैमरा और लंबा बैटरी बैकअप से सभी इन budget smartphones में मिल जाते हैं। अमेजन सेल में उपलब्ध ऐसे ही बेस्ट बजट स्मार्टफोंस की डिटेल आगे शेयर की गई है जो आपकी पहली पसंद बन सकते हैं।

Redmi 12C

रेडमी 12सी एक ऑलराउंडर बजट डिवाइस है जो स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह स्ट्रीप ​स्टाइल डिजाईन पर बना है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मज-रजिस्टेंट ओलियोफोबिक कोटिंग के चलते यूज़ के दौरान इसपर अंगुलियों के निशान भी नहीं पड़ते हैं। इसे आईपी52 रेटिंग भी प्राप्त है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो हाई रेज्ल्यूशन शॉट लेता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

सेलिंग प्राइसः 8,499 रुपये
डील प्राइस : 6,999 रुपये

Redmi A2

अमेजन सेल में यह बजट स्मार्टफोन भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। रेडमी ए2 में 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो जी36 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है। अगर कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर एआई तकनीक से लैस 8 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह लो बजट स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो इसे लंबा बैकअप देती है। यह रेडमी फोन पानी की छींटों पर फुहारों में भी सु​रक्षित रहता है।

सेलिंग प्राइसः 6,799 रुपये
डील प्राइस :5,899 रुपये (बैंक छूट के साथ)

Realme Narzo N53

रियलमी नारजो एन53 स्मार्टफोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। यह फोन धांसू कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर जहां 50 मेगापिक्सल एआई सेंसर मौजूद है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए नारजो एन53 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है तथा इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। यह मोबाइल यूनिसोक टी612 चिपसेट पर काम करता है। फैदर गोल्ड डिजाइन से इसकी लुक भी प्रीमियम आती है।

सेलिंग प्राइसः 8,999 रुपये
डील प्राइस : 7,999 रुपये

itel A60s

यह लो बजट स्मार्टफोन 6.6 इंच की एचडी ​आईपीएस स्क्रीन सपोर्ट करता है। आइटेल ए60ए को यूनिसोक स्प्रेडट्रम9862ए1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो स्मूथ परफॉर्म करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल एआई रियर कैमरा सेंसर तथा 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा लेंस दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दोनों मिल जाते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए itel A60s 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

सेलिंग प्राइसः 6,999 रुपये
डील प्राइस : 4,999 रुपये

Samsung Galaxy M04

सैमसंग गैलेक्सी एम04 में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 269पीपीआई सपोर्ट करती है। यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आता है जिसपर 2 साल की ओएस अपग्रेड साथ मिलती है।

सेलिंग प्राइसः 8,499 रुपये
डील प्राइस : 6,499 रुपये

Samsung Galaxy M13

अगर आप लंबे बैटरी बैकअप वाला कोई स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो गैलेक्सी ए13 आपके काम आ सकता है। यह स्मार्टफोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो लंबे समय तक फोन को जगाए रखती है। इसे बार-बार चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। इस फोन में 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तथा फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। एंड्रॉयड 12 आधारित वनयूआई के साथ ही फोन एक्सनॉस 850 चिपसेट पर रन करता है।

सेलिंग प्राइसः 10,999 रुपये
डील प्राइस : 8,999 रुपये

itel P55 5G

अफॉर्डेबल प्राइस में 5जी कनेक्टिविटी देने की बात आती है तो इस मोबाइल का नाम टॉप पा आता है। इंडिया में लॉन्च हुआ यह सबसे सस्ता और लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इसमें मीडियाटेक डिमेनसिटी 6080 चिपसेट दिया गया है जो स्मूथ प्रोसस करता है। यह मोबाइल फोन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिस्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा ​दिया गया है। itel P55 5G फोन पावर बैकअप के लिए 18वॉट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

सेलिंग प्राइसः 9,999 रुपये
डील प्राइस : 8,999 रुपये (बैंक छूट के साथ)

Realme Narzo 50i Prime

रियलमी नारजो 50आई प्राइम में 5.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह लो बजट मोबाइल फोन यूनिसोक टी612 चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल रियर सेंसर तथा फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए Realme Narzo 50i Prime में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप देने में सक्षम है।

सेलिंग प्राइसः 7,699 रुपये
डील प्राइस : 6,499 रुपये (बैंक छूट के साथ)

Lava Blaze 5G

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में लावा ब्लेज़ 5जी फोन भी तगड़ी छूट के साथ उपलब्ध है। इस फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्क्रीन वाइडवाइन एल1 डीआरएम वाली है जिसपर हाई क्वॉलिटी ओटीटी वीडियोज़ देखी जा सकती है। यह मोबाइल मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 प्रोसेसर पर काम करता है जो स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze 5G में 2के वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाला 50 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। मजे की बात है कि इस फोन में यूट्यूब को बैकग्राउंड में भी चलाया जा सकता है और किसी को बिना बताए कॉल रिकॉर्ड भी की जा सकती है।

सेलिंग प्राइसः 10,999 रुपये
डील प्राइस : 8,999 रुपये (बैंक छूट के साथ)

Vivo Y02t

वीवो वाई02टी भी अपने लो प्राइस तथा हाई फीचर्स के दमपर इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है। यह मोबाइल 6.51 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो आई प्रोटेक्शन फीचर से लैस है। वहीं कंपनी ने अपने मोबाइल को 2.5डी ग्लास से भी प्रोटेक्ट किया है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
सेलिंग प्राइसः 9,999 रुपये
डील प्राइस : 7,999 रुपये (बैंक छूट के साथ)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here