7,000 रुपये के बजट में 5 नॉन चीनी एंडरॉयड स्मार्टफोन

Join Us icon

आज भारतीय मोबाइल बाजार में एक बड़ी बहस चल रही है। चीनी समानों का लोग बहिष्कार कर रहे हैं और भारतीय समान के खरीदारी की वकालत कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा मोबाइल का बहिष्कार किया जा रहा है। हालांकि यहां हम यह बहस नहीं कर रहे कि ऐसा करना सही है या गलत। पंरतु बजट में बेहतर फोन की जानकारी जरूर दे सकते हैं जो चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित नहीं है। आगे हमनें 7,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 5 शानदार फोन की जानकारी दी है जो भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित हैं।

इंटेक्स ज्वेल 2
intex-aqua-jewel-2-1
हाल में इंटेक्स ने ज्वेल 2 स्मार्टफोन के भारत में पेश किया है। इस फोन की कीमत 5,899 रुपये है और यह एक बेहतरीन भारतीय फोन है। इंटेक्स एक्वा ज्वेल 2 में 5-इंच की एचडी डिसप्ले है। एंडरॉयड नुगट आधारित इस फोन को स्प्रैडट्रम एससी9832ए चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.3गीगाहर्ट्स क्वॉड-कोर प्रोसेसर है। फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के ​जरिये 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी ​कैमरा मौजूद है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है।

बड़ी स्क्रीन के साथ 5 दमदार एंडरॉयड स्मार्टफोन

2. माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 4जी
micromax-canvas-spark
हाल में माइक्रोमैक्स ने 5,000 रुपये से कम के बजट में 4जी फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने स्पार्क 4जी को उतारा है जिसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे सुरक्षा और मजबूती प्रदान करता है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में आपको 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वार्डकोर प्रोसेसर दिया गया है और यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें भी 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ है।

15,000 रुपये के बजट में 5 एंडरॉयड फोन जिनमें है 4जीबी रैम

जोलो ऐरा 2एक्स
xolo-era-2x

यह एक शानदार फोन है और 7,000 रुपये के बजट में किसी भी फोन को टक्कर देने का दम रखता है। ऐरा 2एक्स की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 5-इंच की एचडी डिसप्ले से लैस है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित है तथा 1.25गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट दिया गया है। जोलो का यह फोन दो रैम वेरिएंट में उपलब्ध है हालांकि दोनों के साथ आपको 16जीबी की स्टोरज मिलेगी। इसके साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी ​फीचर्स दिए गए हैं। 2,500एमएएच की बैटरी के साथ यह फोन अब भारतीय बाजार में ब्लैक गनमेटल और लाटे गोल्ड ह्यू कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

यू यूनिक 2
yu-yunique-2
माइक्रोमैक्स ब्रांंड यू ने हाल में कम रेंज का 4जी फोन पेश किया है जो बेहद ही शानदार है। कंपनी ने यू यूनिक 2 को उतारा है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। फोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस ​डिसप्ले जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्ट है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है त​था 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करता है। इसके साथ ही 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

5. इंटेक्स एक्वा एस2
intex-aqua-s2
कुछ दिन पहले ​इंटेक्स ने एक्वा एस2 प्लस स्मार्टफोन को भार​त में पेश किया था। इस फोन की कीमत 4,990 रुपए है और खास बात यह कही जा सकती है कि इसे फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस किया गया था। 5-इंच की एफडब्लयूवीजीए स्क्रीन दी गई है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480X854 पिक्सल है। इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज़ का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम मैमोरी और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इंटेक्स एक्वा एस2 में 2,450 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फ्रंट और बैक दोनों में आपको 5-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। इंटेक्स एक्वा एस2 जिफ इमेज सपोर्ट करने में सक्षम है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में कमीं यह कही जा सकती है कि 4जी सपोर्ट नहीं है।

No posts to display