25,000 रुपये में सबसे ताकतवर स्मार्टफोन, OnePlus, Vivo और realme सहित iQOO, Infinix भी हैं शामिल

Join Us icon

अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखते हैं जिसकी कीमत 25 हजार रुपये तक हो लेकिन परफॉर्मेंस में फास्ट हो तथा हैंग ना करता हो। तो आज हम मार्केट में मौजूद बेस्ट और लेटेस्ट ऑप्शन्स की जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी सारी जरूरत पूरी कर सकते हैं। ये बेस्ट परफॉर्मेंस स्मार्टफोन आपका मोबाइल यूज का एक्सपीरियंस स्मूथ बना देंगे। सभी फोंस की प्रोसेसिंग पावर, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

25 हजार में सबसे ताकतवर स्मार्टफोन (सितंबर)

स्मार्टफोन एनटूटू स्कोर प्रोसेसर रैम
Infinix GT 20 Pro 9,36,985 MediaTek Dimensity 8200 Ultimate 12GB RAM
OnePlus Nord CE4 8,19,347 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 8GB RAM
Vivo T3 Pro 8,12,119 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 8GB RAM
iQOO Z9s Pro 8,03,223 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 12GB RAM
Realme 13+ 7,39,074 MediaTek Dimensity 7300 Energy 12GB RAM

Infinix GT 20 Pro

परफॉर्मेंस

Infinix Gt 20 Pro स्मार्टफोन को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाले Mediatek Dimensity 8200 Ultimate ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इस 8-कोर प्रोसेसर में एक 3.1GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 कोर, तीन 3.0GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A78 कोर तथा चार 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A55 कोर मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल Mall-G610 MC6 GPU सपोर्ट करता है तथा LPDDR5X RAM और UFS 3.1 ROM पर काम करता है।

AnTuTu Score Infinix GT 20 Pro
एनूटूट सीपीयू स्कोर 258929
एनटूटू जीपीयू स्कोर 236622
एनटूटू मेमोरी स्कोर 200292
एनटूटू यूएक्स स्कोर 241142
एनटूटू फुल स्कोर 936985
सिंगल-कोर गीकबेंच 1020
मल्टी-कोर गीकबेंच 3384
पीसीमार्क परफॉर्मेंस 15372

Infinix GT 20 Pro 9

प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹24,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

Infinix GT 20 Pro फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 108 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है। इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो की फुल डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

OnePlus Nord CE4

परफॉर्मेंस

वनप्लस नोर्ड सीई4 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 720 जीपीयू मौजूद है। यह वनप्लस मोबाइल LPDDR4x RAM + UFS3.1 Storage तकनीक पर काम करता है।

AnTuTu Score OnePlus Nord CE4
एनूटूट सीपीयू स्कोर 269233
एनटूटू जीपीयू स्कोर 256488
एनटूटू मेमोरी स्कोर 129912
एनटूटू यूएक्स स्कोर 163714
एनटूटू फुल स्कोर 819347
सिंगल-कोर गीकबेंच 1138
मल्टी-कोर गीकबेंच 2950
पीसीमार्क परफॉर्मेंस 9246

प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ फ्लूइड एमोलेड पर बना है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। OnePlus Nord CE4 की पूरी जानकारी के लिए (यहां​ क्लिक करें)

Vivo T3 Pro

परफॉर्मेंस

वीवो टी3 प्रो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। इस प्रोसेसर में 2.63GHz क्लॉक स्पीड वाला एक Cortex-A715 Prime कोर, 2.4GHz स्पीड वाले तीन Cortex-A715 Gold कोर तथा 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले चार Cortex-A510 कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल एड्रेनो 720 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस फोन में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 ROM टेक्नोलॉजी मिलती है।

AnTuTu Score Vivo T3 Pro
एनूटूट सीपीयू स्कोर 257595
एनटूटू जीपीयू स्कोर 255679
एनटूटू मेमोरी स्कोर 144930
एनटूटू यूएक्स स्कोर 153915
एनटूटू फुल स्कोर 812119
सिंगल-कोर गीकबेंच 1147
मल्टी-कोर गीकबेंच 3117
पीसीमार्क परफॉर्मेंस 10786

प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

वीवो टी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.77-इंच की 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में 50MP Sony IMX882 ​डुअल रियर कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करता है। फोन की विस्तृत डिटेल (यहां क्लिक कर) पढ़ें।

iQOO Z9s Pro

परफॉर्मेंस

आइकू ज़ेड9एस प्रो स्मार्टफोन उसी चिपसेट पर काम करता है जो वनप्लस नोर्ड सीई4 में ​दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर सीपीयू है 1.8गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल एड्रेनो 720 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस मोबाइल के बेंचमार्क स्कोर आप नीचे देख सकते हैं।

AnTuTu Score iQOO Z9s Pro
एनूटूट सीपीयू स्कोर 255169
एनटूटू जीपीयू स्कोर 255860
एनटूटू मेमोरी स्कोर 130798
एनटूटू यूएक्स स्कोर 161396
एनटूटू फुल स्कोर 803223
सिंगल-कोर गीकबेंच 1131
मल्टी-कोर गीकबेंच 3074
पीसीमार्क परफॉर्मेंस 10764

cropped-iQOO-Z9s-Pro-1.jpg

प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹28,999

आइकू ज़ेड9एस प्रो स्मार्टफोन 6.77-इंच की कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स882 सेंसर + 8 मेगापिक्सल वाइड कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

Realme 13 Plus

परफॉर्मेंस

रियलमी 13 प्लस 5जी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इस 4-नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने चिपसेट में 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले चार कोर्टेक्स-ए78 कोर तथा 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले चार कोर्टेक्स-ए55 कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी615 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करता है।

AnTuTu Score Realme 13+
एनूटूट सीपीयू स्कोर 220937
एनटूटू जीपीयू स्कोर 148495
एनटूटू मेमोरी स्कोर 202647
एनटूटू यूएक्स स्कोर 166995
एनटूटू फुल स्कोर 739074
सिंगल-कोर गीकबेंच 1050
मल्टी-कोर गीकबेंच 2957
पीसीमार्क परफॉर्मेंस 15104

cropped-realme-13-plus-5g.jpg

प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 8GB RAM + 128GB Memory – 22,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB Memory – 24,999 रुपये
  • 12GB RAM + 256GB Memory – 26,999 रुपये

रियलमी 13प्लस 5जी फोन में 6.67-इंच की फुलएचडी+ सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी 600 सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी मिलती है जो 80वॉट अल्ट्रा चार्ज तकनीक से लैस है। इस रियलमी मोबाइल की पूरी जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here