BGMI और PUBG Mobile का नाम इंडियन गेमर्स शायद ही कभी भूल पाएंगे। इन दोनों मोबाइल गेम्स ने लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया था। बीजीएमआई और पबजी की निर्माता कंपनी KRAFTON ने इंडिया में एक और नया गेम Garuda Saga अनाउंस किया है। क्रॉफ्टन ने इसे ‘first Indian themed mobile game‘ कहा है जो आज 5 फरवरी से प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गया है। गरुड़ सागा मोबाइल गेम से जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Garuda Saga डाउनलोड करने का तरीका
कंपनी की ओर से गरुड़ सागा मोबाइल गेम इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है जो आज से ही देश में डाउनलोड और इंस्टाल के लिए उपलब्ध हो गया है। यह नए गेम को Google Play और Apple App Store दोनों पर जारी किया गया है जिसका मतलब एंड्रॉयड स्मार्टफोन तथा एप्पल आईफोन दोनों तरह के यूजर इसका लुफ्त उठा सकते हैं। इस गेम को आज से ही प्री-रजिस्टर किया जा सकता है।
एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करने के लिए (यहां क्लिक करें)
एप्पल आईफोन में डाउनलोड करने के लिए (यहां क्लिक करें)
Garuda Saga का गेम प्ले कैसा है
गरुड़ सागा एडवेंचर से भरपूर एक रॉगुलाइक गेम है जिसका प्लॉट बेहद ही रोचक है। इस गेम में King Allu नाम का राजा है जिसे नरक की गहराइयों से बचाकर लाना है। यह काम Garuda अपने हाथ में लेता है जो गेम का हीरो है। इसी किरदार को प्लेयर्स कंट्रोल करेंगे तथा चुनौतियों से जीतते हुए मिशन को पूरा करेंगे।
Garuda Saga मोबाइल गेम में कुल 19 चैप्टर हैं। यहां हर एक चैप्टर में 15 मल्टी-वेव लेवल्स दिए गए हैं जो रहस्य और रोमांच से सराबोर हैं। गेम के हीरो गरुड़ को धनुष बाण (bow and arrow) से लैस किया गया है और इसी तेजस्वी अस्त्र के साथ वह दुश्मनों का संहार करता है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, किताबों के पन्नों से कई किरदार तथा वाकये निकलकर सामने आते रहेंगे।
प्री-रजिस्टर करने पर रिवॉर्ड
जो मोबाइल यूजर Garuda Saga को प्री-रजिस्टर करेंगे उन्हें स्पेशल रिवॉर्ड के तौर पर एक ‘यूनिक स्टार्टर पैक‘ भी दिया जाएगा जो गेम लॉन्च के साथ ही इस्तेमाल भी किया जा सकेगा। बताते चलें कि कंपनी ने फिलहाल फुल रोलआउट की तारीख नहीं बताई है तथा इसे संबंधित विस्तृत जल्द ही यहां अपडेट कर दी जाएगी।