लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार BGMI भारत में फिर से उपलब्ध हो गया है। Battleground Mobile India यानी बीजीएमआई सर्वर इंडिया में लाइव हो गए हैं तथा आज 29 मई से सभी मोबाइल यूजर इस गेम को अपने फोन में खेल सकते हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन तथा एप्पल आईफोन सभी में बीजीएमआई डाउनलोड किया जा सकता है।
इस लेख में:
बीजीएमआई सर्वर हुआ लाइव
BGMI निर्माता कंपनी Krafton ने इंडिया में अपने सर्वर फिर से शुरू कर दिए हैं। सर्वर लाइव होने के साथ ही बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम भारत में खेलने के लिए उपलब्ध हो गया है। आज से ही बीजीएमआई को खेला जा सकता है। लंबे इंतजार के बाद रिलॉन्च हुए इस गेम को कंपनी INDIA KA BATTLEGROUND (इंडिया का बैटलग्रांउड) टैग के साथ प्रोमोट कर रही है।
यहां से डाउनलोड करें बीजीएमआई
क्राफ्टन ने दो दिन पहले 27 मई को जहां बीजीएमआई गेम एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डाउनलोड के लिए मुहैया करा दिया था वहीं आज 29 मई से यह मोबाइल गेम एप्पल आईफोन पर भी उपलब्ध हो गया है। इस गेम को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
BGMI Android Download link
BGMI iOS Download link
बीजीएमआई नियम और कानून
- BGMI Unban तो हो गया है लेकिन कंपनी ने इसे साफ तौर पर 16+ गेम बताया है। यानी इसे खेलने के लिए लिए आपकी आयु 16 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- रिपोर्ट के अनुसार 18 से कम उम्र के खिलाड़ियों को माता-पिता या अभिभावक का पंजीकृत कराना होगा।
- ऐसे यूजर्स को गेम खेलने के लिए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) से जरिये लॉगिन करना होगा।
- 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी प्रति दिन अधिकतम तीन घंटे तक ही बीजीएमआई खेल सकते हैं।
- BGMI में खरीदारी के लिए भी लिमिट लगाई गई है। इसके लिए 7000 रुपये ($85 USD) की दैनिक इन-गेम परचेज सीमा है।
- बीजीएमआई गेमप्ले में वायलेंस का अतिरिक्त ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए खून का रंग और ग्राफिक्स में बदलाव होगा।