BSNL यूजर्स Free में देख पाएंगे Live TV, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

Join Us icon

टेलीकॉम कंपनी भारत सरकार की स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगलम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी Live TV सेवा की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी द्वारा दी गई ऑफिशियल जानकारी के अनुसार नए लाइव टीवी ऐप को मध्य प्रदेश में टेस्ट किया जा रहा है, जहां कंपनी का FTTH (फाइबर-टू-द-होम) कनेक्शन लेने वाले सब्सक्राइबर्स को लाइव टीवी चैनल्स देखने का मौका मिलेगा। खास बात है कि यह सर्विस यूजर्स को बिल्कुल फ्री मिलेगी।

बिना पैसे मिलेगा लाइव टीवी का मजा

दरअसल, BSNL का कहना है कि नए BSNL Live TV का फायदा अलग से दिया जाएगा और इसके लिए FTTH प्लान में से कोई फीस नहीं ली जाएगी और यह अनलिमिटेड सेवा बिना किसी एडिशनल पेमेंट के ऑफर की जाएगी।

Jio-Airtel को मिलेगी एंटरटेनमेंट सेगमेंट में टक्कर

माना जा रहा है कि इस शुरुआत के साथ BSNL की कोशिश Airtel और Jio को एंटरटेनमेंट सेगमेंट में टक्कर देने की पूरी कोशिश रहेगी। वहीं, दोनों ही कंपनियों के फाइबर कनेक्शन लेने पर यूजर्स को कई ओटीटी और लाइव टीवी का फायदा मिलता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐप का सपोर्ट Android TV 10 और इसके बाद वाले वर्जन्स को दिया गया है। हालांकि, देखना होगा कि यह ऐप Amazon Fire TV Stick और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा या नहीं। अगर अमेजन फायर टीवी स्टिक और बाकि प्लेटफॉर्म पर इस ऐप को लॉन्च किया जाता है तो बीएसएनएल ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच बना पाएगी।कंपनी के अनुसार अगर नए ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए, तो यूजर्स 9424700333 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। संभव है कि मध्य प्रदेश में टेस्टिंग के बाद इसे बाकी सर्कल्स में भी सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किए जाने की संभावना है।

BSNL 5G र्सविस की टेस्टिंग हुई शुरु

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पिछले कुछ महीनों से टेलीकॉम सेक्टर में सुर्खियां बटोर रहा है। इसी बीच कंपनी ने अब 5G र्सविस की टेस्टिंग करनी शुरु कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द अपनी 5G सेवाएं रोल आउट करने की तैयारी कर रही है। वहीं, एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के आंध्र प्रदेश के प्रधान महाप्रबंधक, L. Srinu ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की थी कि बीएसएनएल 2025 के जनवरी महीने में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here