भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 485 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को कम कर दिया है। दरअसल, बीएसएनएल के 485 रुपये वाले प्लान की वैधता में कटौती की गई है, लेकिन डाटा लाभ में वृद्धि की गई है। इसलिए यह काफी रोचक हो गया है क्योंकि यहां यह निर्धारित करना कठिन हो जाता है कि प्लान सस्ता हुआ है। खैर,बिना ज्यादा समय बर्बाद किए आइए आगे आपको बीएसएनएल के 485 रुपये वाले प्लान के लाभों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
इस लेख में:
बीएसएनएल के 485 रुपये वाले प्लान के नए और पुराने बेनिफिट्स
बीएसएनएल के 485 रुपये वाले प्लान में अब 80 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। पहले यह 82 दिनों की थी। यानी दो दिन कम हो गए हैं। हालांकि, डाटा डिपार्टमेंट में बेनेफिट बढ़ाए गए हैं। 1.5GB डेली डाटा से अब आपको 2GB डेली डाटा मिलेगा। यानी पहले जब वैलिडिटी लंबी थी, तब भी आपको कुल 123GB डाटा मिलता था, लेकिन वैलिडिटी कम होने के बाद आपको 160GB डाटा मिलेगा। यानी यहां औसत डाटा कॉस्ट कम हो गई है और इस प्लान की कीमत में औसत डेली यूसेज में बढ़ोतरी हुई है।
इन यूजर्स के लिए बेस्ट है बीएसएनएल का 485 रुपये वाला प्लान
हालांकि, अभी भी यह सवाल है कि क्या प्लान महंगा हो गया है या सस्ता। अगर देखा जाए तो बीएसएनएल का 485 रुपये का प्लान पूरे देश में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत डाटा के साथ एक किफायती प्लान की तलाश में हैं, तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही रहेगा।
लेकिन, याद रहे कि निजी टेलीकॉम कंपनियों की इसी तरह की योजना के लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करवाती हैं। हालांकि, निजी टेलीकॉम कंपनियों के पास 4G और 5G कनेक्टिविटी है जबकि बीएसएनएल अभी भी 4G रोलआउट करने की प्रक्रिया में है और 2025 के मध्य तक ही अपनी 1 लाख साइट की संख्या हासिल कर पाएगा।
BSNL 5G र्सविस की टेस्टिंग हुई शुरु
Get ready for faster speed with low latency. 5G indigenous technology under testing.
Stay tuned for more updates. #BSNL #MTNL #5GTesting pic.twitter.com/8LAr5jEmO6— BSNL India (@BSNLCorporate) September 10, 2024
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पिछले कुछ महीनों से टेलीकॉम सेक्टर में सुर्खियां बटोर रहा है। इसी बीच कंपनी ने अब 5G र्सविस की टेस्टिंग करनी शुरु कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द अपनी 5G सेवाएं रोल आउट करने की तैयारी कर रही है। वहीं, एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के आंध्र प्रदेश के प्रधान महाप्रबंधक, L. Srinu ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की थी कि बीएसएनएल 2025 के जनवरी महीने में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।