अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल Daiwa ने 32 से 55 इंच तक के HD और 4K (UHD) Google TV की नई रेंज मार्केट में लॉन्च कर दी है। इनमें LED और QLED मॉडल शामिल हैं। यह सभी आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे।
इस लेख में:
Daiwa गूगल टीवी 32 इंच LED HD और QLED HD टीवी के स्पेसिफिकेशंस
- डिजाइन: 32 इंच के इन दोनों ही टीवी को डायमंड कट डिजाइन में पेश किया गया है। जो बेजल-लेस हैं।
- डिस्प्ले: 32 इंच के HD रेडी और QLED HD रेडी में (1366 x 768) रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 178-डिग्री व्यूइंग एंगल, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 16.7 मिलियन रंग मिलते है।
- प्रोसेसर: इन दोनों ही टीवी में ARM क्वाड-कोर A55x4 चिप और G31x2 (700MHz) GPU दिया गया है।
- सॉफ़्टवेयर: कंपनी ने 32 इंच के दोनों टीवी में Google TV, Google Voice Assistant, किड्स प्रोफ़ाइल, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है।
- कनेक्टिविटी: टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई सिस्टम है।
- स्टोरेज: इनमें 8GB स्टोरेज के साथ 1.5GB RAM मिलेगी।
- अन्य फीचर्स: टीवी में HDR 10, ALLM, आई केयर मोड भी मौजूद है। साथ ही 3 HDMI, 2 USB 2.0, 1 ऑप्टिकल, AV इन, ईयरफोन आउट, RJ45 LAN और 20W के 2 स्पीकर डॉल्बी ऑडियो मो में मिलेंगे। यही नहीं ऑन-स्क्रीन गूगल कीबोर्ड, डायलॉग एन्हांसर, वर्चुअल रिमोट, ऑन/ऑफ टाइमर, चाइल्ड लॉक और पैरेंटल कंट्रोल, एम्बिएंट मोड भी दिया गया है।
43 और 55 इंच 4K LED और 4K QLED गूगल टीवी स्पेसिफिकेशंस
- डिजाइन: दोनों ही टीवी को डायमंड कट डिजाइन में पेश किया गया है। यह बेजेल-लेस हैं।
- डिस्प्ले: दोनों में 3840 x 2160 4K रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 178-डिग्री व्यूइंग एंगल, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 16.7 मिलियन रंग मिल जाते हैं।
- प्रोसेसर: ARM क्वाड-कोर A55x4 प्रोसेसर तथा G31x2 (700MHz) GPU लगा हुआ है।
- सॉफ्टवेयर: Google TV, Google Voice Assistant, किड्स प्रोफाइल, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की सुविधा मिलेगी।
- अन्य फीचर्स: HDR 10, ALLM, आई केयर मोड, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई सिस्टम दिया गया है। 3 HDMI, 2 USB 2.0, 1 ऑप्टिकल, AV इन, ईयरफ़ोन आउट, RJ45 LAN, 24W के 2 स्पीकर डॉल्बी ऑडियो सिस्टम दिए गए हैं।
- स्टोरेज: इनमें आपको 16GB स्टोरेज के साथ 2GB RAM का पावर है।
सभी टीवी के कॉमन फीचर्स
सभी को बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ डिजाइन किया गया है। इनमें Google Voice Assistant, बिल्ट-इन Google Chromecast जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें एक खासियत यह है कि बच्चों को ध्यान में रखते हुए किड्स प्रोफाइल सिस्टम है। जो माता-पिता के नियंत्रण के हिसाब से अनुकूलित इंटरफेस प्रदान करता है। यूजर्स Google Play Store के माध्यम से 14,000 से अधिक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। नई टीवी रेंज में 178-डिग्री हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल व्यूइंग एंगल, शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए HDR 10 और स्मूथ गेमिंग के लिए ALLM तकनीक दी गई है। टीवी में आई केयर मोड लंबे समय तक देखने के दौरान आँखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करता है। यह टीवी डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 से लैस हैं और सभी मॉडल में Google TV 3.0 पर चलते हैं।
नए Daiwa स्मार्ट टीवी की कीमत
- 32 इंच Google HD (32G1H) की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 32 इंच Google QLED (32G1Q) 11,499 रुपये में आता है।
- 43 इंच Google 4K (43G1U) 21,499 रुपये और 43 इंच Google 4K QLED (43G1Q) 21,999 रुपये का है।
- 55 इंच Google 4K (55G1U) मॉडल 33,999 रुपये में उतारा गया है। जबकि 55 इंच Google 4K QLED (55G1Q) 34,990 रुपये का है।
- सभी मॉडल फ्लिपकार्ट पर 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध हैं। इनके साथ आपको बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल जाएंगे।