75 इंच वाला QLED 4K Smart TV हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • Elista 75 इंच टीवी को WebOS इंटरफेस के साथ एंट्री मिली है।
  • यह पतले डिजाइन और बेज़ललेस डिस्प्ले के साथ आता है।
  • इसमें मैजिक रिमोट और 2 साल की वारंटी मिलती है। 

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी Elista ने भारतीय बाजार में एक नया QLED 4K Smart TV पेश किया है। यह बेहद पतले डिजाइन के साथ 75 इंच बड़ी स्क्रीन प्रदान करता है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसे WebOS इंटरफेस के साथ एंट्री मिली है। आइए, आगे नए स्मार्ट टीवी से जुड़ी पूरी तकनीक और इसके स्पेसिफिकेशन सहित कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Elista QLED 4K Smart TV डिजाइन

  • सबसे पहले अगर स्मार्टटीवी के डिजाइन की बात करें तो यह बेज़ललेस डिस्प्ले के साथ आता है।
  • इसमें प्रीमियम मटेरियल और पतला डिजाइन का दिया गया है।
  • आप टीवी को टेबल, दीवार पर आसानी से लगाकर और साथ ही कही भी आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं।

Elista QLED 4K Smart TV स्पेसिफिकेशंस

  • स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 75 इंच का बड़ा QLED 4K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है।
  • इस स्क्रीन पर 3840 x 2160 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 60Hz सपोर्ट और MEMC टेक्नोलॉजी मिल जाती है।
  • बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने डिवाइस में 20वाट के डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करने वाले स्पीकर लगाए हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, ऑप्टिकल आउटपुट, एयरफोन आउटपुट जैसे पोर्ट मिल जाते हैं।
  • इस नए जमाने के स्मार्ट टीवी में मैजिक रिमोट की सुविधा भी है। जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसी हॉटकी दी गई हैं।
  • यह एयरप्ले, ThinQ App और 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

Elista 75 inch QLED 4K Smart TV

Elista QLED 4K Smart TV की कीमत

कंपनी बेहतरीन इस डिवाइस को भारतीय बाजार में 1,59,999 रुपये की लॉन्च कीमत पर लेकर आई है। वहीं, इसकी सामान्य कीमत 2,00,990 रुपये है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here