Excitel ने हैदराबाद में ग्राहकों के लिए नए ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं। कंपनी पहले से ही इस क्षेत्र में अपने इंटरनेट प्लान के साथ ओटीटी लाभ और लाइव टीवी चैनल दे रही थी, लेकिन अब इसमें और प्लेटफॉर्म जोड़े गए हैं। आईएसपी का ध्यान हैदराबाद में रहने वाले यूजर्स की पसंद के हिसाब से क्षेत्रीय कंटेंट प्लेटफॉर्म और चैनल जोड़ने पर था।
एक्साइटेल का कहना है कि उसका केबल कटर प्लान अब 300+ लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम क्षेत्रीय केबल टीवी चैनल और 36 ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच के साथ आता है। यह प्लान 400 एमबीपीएस स्पीड, अनलिमिटेड डाटा के साथ आता है और अगर आप तुरंत 12 महीने की वैधता वाला विकल्प चुनते हैं तो इसकी कीमत 554 रुपये प्रति माह है। आइए प्लान और उनके साथ आने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नजर डालते हैं।
हैदराबाद में एक्साइटेल केबल कटर प्लान
एक्साइटेल के पास हैदराबाद में 200 एमबीपीएस, 300 एमबीपीएस और 400 एमबीपीएस स्पीड वाले तीन केबल कटर प्लान हैं। अगर आप तीन महीने की वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं तो आपको 400 एमबीपीएस स्पीड वाला प्लान 1159 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा। हालांकि, लंबी अवधि के ऑप्शन के लिए जाने पर प्रति माह कीमत कम हो जाती है। यह प्लान ग्राहक के लिए वाई-फाई, 36 ओटीटी और आईपीटीवी सेवाओं के साथ आता है।