सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट कौन सा है? इस सवाल के जवाब में अधिकांश लोग Snapdragon 8 Gen 3 का ही नाम लेंगे। इस सप्ताह Qualcomm ने अपने नए चिपसेट को पेश करके सनसनी मचा दी है। प्रोसेसर के सामने आते ही मोबाइल ब्रांड्स में भी अपने फोंस को इससे लैस करने की होड़ लग गई है। इस सबके बीच टेक कंपनी आईकू ने अनाउंस कर दिया है कि वो ही इंडिया का पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 स्मार्टफोन लेकर आएगी।
इंडिया का पहला Snapdragon 8 Gen 3 फोन
आईकू इंडिया ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए दावा किया है कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होकर मार्केट में आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन वो ही लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा है कि यह खिताब iQOO 12 5G के नाम होगा। ब्रांड की ओर से टीज़र जारी कर दिए गए हैं जिनमें ‘iQOO12 + Snapdragon8Gen3 = The ultimate performance duo ⚡‘ टाइटल को प्रोमोट किया जा रहा है।
iQOO 12 इंडिया लॉन्च टाइमलाइन (अनुमानित)
कंपनी की ओर से आईकू 12 5जी फोन के इंडिया लॉन्च की घोषणा तो कर दी है लेकिन फिलहाल फोन लॉन्च टाइमलाईन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। जारी किए गए टीज़र में भी ‘कमिंग सून’ लिखा जा रहा है। हमारा अनुमान है कि iQOO 12 5G फोन दिपावली के बाद इंडिया में अनाउंस किया जाएगा तथा दिसंबर महीने में सेल के लिए उपलब्ध होगा। डेट को कंफर्म नहीं है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि साल 2023 के अंतिम दिनों में यह फोन बिकना शुरू हो जाएगा।
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 की ताकत
गौरतलब है कि क्वॉलकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 1x 3.3GHz (Prime-Core), 2x 2.3GHz (Efficiency-Cores) और 5x 3.2GHz (Performance-Cores) शामिल हैं। स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 की तुलना में यह 30% अधिक फास्ट और 20% अधिक इफिशिएंट है। इस चिपसेट में Snapdragon X75 5G मॉडल का यूज़ किया गया है जो 10Gbps तक डाउनलोड तथा 3.5Gbps तक अपलोड स्पीड दे सकता है।
iQOO 12 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 2K E7 AMOLED 144Hz Display
- 16GB RAM + 512GB Storage
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
- 50MP + 50MP + 64MP Camera
- 100W Fast Charging
- 5,000mAh Battery
डिस्प्ले : सामने आए लीक्स की मानें तो आईकू 12 5जी फोन को 2के पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह एक फ्लेट स्क्रीन होगी जो ई7 एमोलेड पैनल पर बनी होगी। लीक के अनुसार इसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी।
मैमोरी : iQOO 12 5G फोन को 16जीबी रैम मैमोरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं साथ ही इसमें 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। लीक के मुताबिक फोन LPDDR5x RAM + UFS 4.0 पर काम करेगा।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए आईकू 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP omnivision OV50H सेंसर, 50MP ISOCELL JN1 वाइड एंगल लेंस और 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला 64MP थर्ड सेंसर देखने को मिल सकता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस आईकू फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि यह मोबाइल डुअल सेल बैटरी सपोर्ट करेगा।
चार्जिंग : वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए iQOO 12 5G फोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।