Google Pixel 9 के रेंडर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखें कैसा मिल सकता है डिजाइन

Join Us icon
Highlights

  • गूगल जल्द ही पिक्सल 9 श्रृंखला लेकर आ सकता है।
  • इसमें Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro आएंगे।
  • लीक में रेंडर्स डिजाइन और वीडियो सामने आया है।

गूगल लगातार अपने मोबाइल यूजर्स के लिए पिक्सल सीरीज का विस्तार करता आया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए कंपनी पिक्सल 9 श्रृंखला लेकर आ सकती है। इसके तहत Google Pixel 9 और Google Pixel 9 Pro लॉन्च होने की उम्मीद है। जहां प्रो मॉडल के रेंडर्स पहले ही सामने आ चुके हैं वहीं अब 91 मोबाइल्स और ऑनलीक्स ने पिक्सल 9 के रेंडर्स और 360 डिग्री वीडियो से भी पर्दा उठा दिया है। आइए, आगे आपको इसकी डिटेल देते हैं।

Google Pixel 9 रेंडर्स डिजाइन (लीक)

  • आप नीचे दी गई इमेज स्लाइड में देख सकते हैं कि Google Pixel 9 डिवाइस का ब्लू कलर ऑप्शन लीक में सामने आया है।
  • फोन को प्रो मॉडल से थोड़ा छोटा रखा गया है। इसके साथ ही कैमरा माड्यूल में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं।
  • फोन के बैक पैनल पर एक बड़ा कैमरा माड्यूल है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है।
  • उम्मीद है कि कैमरा में टेलिफोटो लेंस और दो अन्य सेंसर मौजूद हो सकते हैं।
  • फोन के डाइमेंशन की बात करें तो लीक के मुताबिक यह 152.8 x 71.9 x 8.5mm (कैमरा बम्प सहित 12.0 मिमी) का बताया गया है।

Google Pixel 9 वीडियो (लीक)

  • Google Pixel 9 फोन के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.1 इंच का फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है इस पर पंच होल डिजाइन की पेशकश की जा सकती है।
  • फोन के प्रोसेसर को लेकर हालांकि कोई जानकारी नहीं है, लेकिन डिवाइस में नया टेंसर चिपसेट और कई AI फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।
  • पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो के डिजाइन से एक बात साफ है कि कंपनी इस बार दोनों डिवाइस को थोड़ा छोटा रख सकती है।
  • हालांकि इन दोनों फ्लैगशिप फोंस के अपडेट के लिए हमें कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here