Honor 100 और 100 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशंस लीक, 23 नवंबर को होंगे लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • ऑनर 100 सीरीज 23 नवंबर को पेश होगी।
  • इसमें ऑनर 100 और प्रो जैसे दो फोन आएंगे।
  • प्रो में 50+32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। 

मोबाइल निर्माता ऑनर ने होम मार्केट चीन में अपनी ऑनर 100 सीरीज का ऐलान कर दिया है। इसमें Honor 100 और Honor 100 Pro जैसे दो दमदार फोन 23 नवंबर को पेश होंगे। वहीं, लॉन्च से पहले वीबो प्लेटफार्म पर दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, स्टोरेज और कीमत की डिटेल सामने आ गई हैं। आइए, आगे मोबाइल्स से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Honor 100 और Honor 100 Pro के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • 6.78 इंच क्वाड-कर्व्ड OLED स्क्रीन
  • ऑनर 100 -स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर
  • ऑनर 100 प्रो-स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
  • 16 जीबी रैम +512 जीबी स्टोरेज
  • 50MP प्राइमरी रियर कैमरा
  • 50MP फ्रंट कैमरा 
  • 5,450mAh बैटरी
  • 100W फास्ट चार्जिंग
  • एंड्रॉइड 14

डिस्प्ले: लीक में बताया गया है कि ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED पैनल मिल सकता है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है। बता दें कि टीजर में सामान्य मॉडल पंच-होल और प्रो फोन पिल शेप डिस्प्ले से लैस होने की बात कंफर्म है।

प्रोसेसर: ऑनर 100 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर उपयोग हो सकता है। जबकि ऑनर 100 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में हॉनर 100 सीरीज स्मार्टफोंस 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान कर सकते हैं।

Honor 100 कैमरा: Honor 100 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS सपोर्ट के साथ 50MP IMX906 प्राइमरी लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP IMX816 लेंस दिया जा सकता है।

Honor 100 Pro कैमरा: ऑनर 100 प्रो के डुअल सेल्फी कैमरा सिस्टम में 50 मेगापिक्सल IMX816 प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेंसर मिल सकता है। जबकि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल IMX906 प्राइमरी, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 32-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है।

बैटरी: दोनों फोन में 100W फास्ट चार्जिंग की ताकत के साथ 5,450mAh की बैटरी दी जा सकती है।

अन्य: Honor 100 और Honor 100 Pro में डुअल स्पीकर, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर भी मिल सकती है।

ओएस: Honor 100 सीरीज के ये दोनों फोन एंड्रॉइड 14 आधारित मैजिक ओएस यूआई पर रन करने वाले हो सकते हैं।

Honor 100 launch date

Honor 100 की कीमत (लीक)

लीक में सामने आया है कि Honor 100 और Honor 100 Pro स्मार्टफोंस को तीन स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री मिल सकती है।

  • Honor 100 डिवाइस के 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,799 युआन करीब 33,302 रुपये हो सकती है।
  • फोन का 16जीबी रैम +256जीबी ऑप्शन 3,099 युआन यानी कि करीब 36,010 रुपये में पेश किया जा सकता है।
  • टॉप मॉडल 16GB रैम +512जीबी स्टोरेज 3,399 युआन करीब 40,450 रुपये का हो सकता है।

Honor 100 Pro की कीमत (लीक)

  • Honor 100 Pro की बात करें तो इसका 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज 3,699 युआन करीब 44,000 रुपये में आ सकता है।
  • फोन का 16जीबी रैम +256जीबी ऑप्शन 3,999 युआन करीब 46,500 रुपये का हो सकता है।
  • टॉप मॉडल 16GB रैम +512जीबी की कीमत 4,299 युआन करीब 51,200 रुपये रखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here