108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी के साथ आएगा Honor Magic 7 Lite, फोटो और स्पेसिफिकेशन्स लीक

Join Us icon

Honor Magic 7 और Magic 7 Pro स्मार्टफोन अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च हो चुके हैं। अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज के नए मोबाइल फोन Honor Magic 7 Lite पर भी काम शुरू कर चुकी है जिसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। 91मोबाइल्स को टिपस्टर सुधांशु के हवाले से इस मोबाइल की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है जिसे आप आगे देख सकते हैं।

Honor Magic 7 Lite डिजाइन (लीक)

ऑनर मैजिक 7 लाइट को कर्व्ड डिज़ाइन वाली स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा जो पिल-शेप स्टाइल पर बनी होगी। फोन में बेजल लेस डिजाइन देखने को मिलेगा। मोबाइल का बैक पैनल भी ऐजेज की ओर कर्व्ड किया जाएगा है। फोटो में देखा जा सकता है कि रियर कैमरा सेटअप सर्कुलर मॉड्यूल में दिया गया है जिसपर “Matrix 108MP Sensor” लिखा है।

Honor Magic 7 Lite के बैक कैमरा सेटअप में दो सेंसर मौजूद है जिनके साथ एलइडी फ्लैश लाइट भी दी गई है। साइड फ्रेम्स की बात करें तो राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। लोवर फ्रेम पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे सेक्शन और माइक्रोफोन दिया गया है तथा इसके नीचले फ्रेम के साथ ही ऊपरी फ्रेम पर भी स्पीकर वेंट्स मौजूद हैं। प्राप्त फोटोग्राफ्स में इस स्मार्टफोन को pink और grey कलर में दिखाया गया है।

Honor Magic 7 Lite स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले: Honor Magic7 Lite में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 2700 x 1224 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह Magic6 Lite के समान डिस्प्ले साइज है।

प्रोसेसर: फोन को Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 ​​चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। गौरतलब है कि Magic 6 Lite में भी यही प्रोेसेसर दिया गया था।

मेमोरी: यह ऑनर मोबाइल 8GB रैम पर लॉन्च हो सकता है जिसके साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

ओएस: फोन Android 14-आधारित MagicOS 8.0 कस्टम स्किन पर लॉन्च हो सकता है।

कैमरा: Magic7 Lite में 108MP का मुख्य कैमरा f/1.75 अपर्चर और OIS के साथ, और 5MP का वाइड-एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ हो सकता है। सेल्फी के लिए 16MP f/2.45 का कैमरा सामने हो सकता है। तुलना में, Honor Magic 6 Lite में 108MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप था।

बैटरी: Honor Magic7 Lite में 6,600mAh की बैटरी 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकती है। यह 5300mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग से काफी बड़ा अपग्रेड है।

डायमेंशन्स: फोन का आकार 162.8 x 75.5 x 7.98 मिमी और वजन 189 ग्राम हो सकता है।

कनेक्टिविटी: Wi-Fi, Bluetooth 5.1, USB Type-C, और डुअल सिम।

अन्य फीचर्स: अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स।

बताते चलें कि ऑनर मैजिक7 लाइट Geekbench के सिंगल-कोर टेस्ट में 934 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2768 स्कोर प्राप्त किया है। यह मोबाइल भारतीय बाजार में अनाउंस होगा या नहीं इस बारें अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है लेकिन गौर करें तो इससे पहले कंपनी ने Magic 6 Lite भी इंडिया में लॉन्च नहीं किया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here