सबसे पतला बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन Honor Magic V5 चीन में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • Honor Magic V5 की कीमत चीन में 8,999 युआन (लगभग ₹1,08,000) से शुरू होती है।
  • यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर से लैस है।
  • Ivory White वैरियंट सबसे पतला है, जो फोल्ड होने पर 8.8mm और अनफोल्ड होने पर सिर्फ 4.1mm मोटा है, और इसका वजन 217 ग्राम है।

Honor Magic V5 को चीन में Honor Magic V3 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। यह एक प्रीमियम बुक-शेप फोल्डेबल है। इसका Ivory White मॉडल सिर्फ 8.8mm मोटा है और इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे पतला फोल्डिंग फोन कहा जा रहा है। इसके साथ ही यह फोन केवल 217 ग्राम का है। इसके बावजूद इसमें हाई-एंड Snapdragon 8 Elite SoC, 6,100mAh तक की बैटरी, 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं। तो अगर आप एक स्लिम फोल्डेबल फोन चाहते हैं, तो Honor का यह फोन आपके लिए जरूरी विकल्प हो सकता है। यहां जानिए इसके बारे में सब कुछ।

चीन में ऑनर मैजिक वी5 की कीमत 8,999 युआन (करीब 1,08,000 रुपये) से शुरू होती है।

मॉडल कीमत (चीन)
12GB + 256GB 8,999 युआन (करीब 1,08,000 रुपये)
16GB + 512GB 9,999 युआन (करीब 1,20,000 रुपये)
16GB + 1TB 10,999 युआन (करीब 1,32,000 रुपये)

यह फोन 4 जुलाई 2025 से उपलब्ध होगा। यह आइवरी वाइट, डॉन गोल्ड, ब्लैक और रेडिश ब्राउन रंगों में उपलब्ध है।

जैसा कि शुरुआत में बताया गया है, आइवरी वाइट मॉडल सबसे पतला है, जिसकी तह 8.8 मिमी है और खुलने पर 4.1 मिमी है, और इसका वजन 217 ग्राम है। इसमें स्टील का हिंज है। आंतरिक स्क्रीन ऑनर सुपर आर्मर्ड ग्लास द्वारा सुरक्षित है और कवर स्क्रीन ऑनर एंटी-स्क्रैच नैनो क्रिस्टल शील्ड द्वारा सुरक्षित है।

Honor Magic V5

Honor Magic V5 में 7.95 इंच की इनर स्क्रीन है, जो LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। कवर स्क्रीन 6.43 इंच की LTPO AMOLED है, जिसमें वही रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में 3nm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है (फ्लैगशिप चिप जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड देता है), Android 15-आधारित MagicOS 9.0.1 सॉफ्टवेयर, 5,820mAh बैटरी (1TB मॉडल में 6,100mAh बैटरी, केवल चीन में), और 66W वायर्ड चार्जिंग है। फोन में 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ, 64MP का 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, मेन स्क्रीन पर 20MP का लेंस और कवर स्क्रीन पर भी 20MP का लेंस मिलता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here