जानें कैसे रखें अपने एंडरॉयड फोन को सुरक्षित

Join Us icon

आप दिन भर अपने फोन का उपयोग करते हैं इसलिए उसे संभालकर भी रखते हैं। फोन पर स्क्रीन गार्ड और कवर लगाकर रखते हैं जिससे कि उसे किसी तरह का कोई नुकसान न हो। परंतु क्या इससे ही फोन की सुरक्षा हो जाती है? नहीं! आपको बता दूं कि यह फिजिकल सुरक्षा है लेकिन उसे तकनीकी सुरक्षा देना भी बेहद जरूरी है। क्योंकि यदि आपका फोन तकनीकी रूप से सुरक्षित है तभी आपके फोन का डाटा भी सुरक्षित है। अन्यथा उसे गलत हाथो में जाने का डर है। आज आपके फोन में ही सभी निजी जानकारियां होती हैं जैसे—फोटोग्राफ, वीडियो, बैंक डिटेल्स, निजी मैसेज, ईमेल और डॉक्यूमेंट्स आदि। यदि ये चीजें किसी दूसरे के हाथ लग जाएं तो आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फोन को हर तरह से सुरक्षित रखें आगे हमने एंडरॉयड फोन और डाटा सुरक्षित रखने का ऐसा ही 13 तरीका सुझाया है।

1. स्क्रीन लॉक
फोन डाटा को सुरक्षित रखने का सबसे पहला स्टेप है स्क्रीन लॉक लगाना जिससे कि कोई दूसरा आपके फोन डाटा में ताक झांक न कर सके। कई लोग स्क्रीन लॉक को जानकारी दूसरे को दे देते हैं यह भी गलत है। आप पासवर्ड या पैटर्न अपने तक ही रखें तो बेहतर है। स्कीन लॉक का विकल्प आपको फोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी में मिलेगा।
android-security
2. मीडिया और ऐप्स को करें लॉक
यदि आप नहीं चाहते कि फोन के फोटोग्राफ और ऐप को हर कोई देखे तो उसका भी उपाय है। आप ऐप्स को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप लॉकर नाम से कई अच्छे ऐप्लिकेशन उपलब्ध हैं। इन एप्लिकेशन से आप फोटो गैलरी, व्हाट्सऐप और हैंगआउट सहित कई ऐप्लिकेशन लॉक किए जा सकते हैं।

जानें एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट के 15 शानदार फीचर्स

3. एप्स को रखें अपडेट
फोन में आॅपरेटिंग सिस्टम और ऐप्लिकेशन के अपडेट के लिए कई नोटिफिकेशन आते हैं परंतु आप उन्हें अनदेखा कर देते हैं। इस तरह की अनदेखी आपको भारी पड़ सकती है। क्योंकि अपडेट से कंपनी नए फीचर्स के साथ एंप्स के सुरक्षा संबंधी खामियों को भी दूर करती हैं जिससे कि ऐप्लिकेशन तकनीकी रूप से मजबूत रहे और वायरस और हैकस से आपका डाटा बचा रहे।

4. ऐप्स के लिए थर्ड पार्टी स्टोर का न लें सहारा
एंडरॉयड फोन में गूगल स्टोर के अलावा एपीके से भी ऐप्स डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी स्टोर भी हैं जहां से आप फोन के लिए ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। पंरतु आप यह नहीं जानते कि इससे खतरा ही मोल ले रहे हैं। क्योंकि ब्लूटूथ या यूएसबी से आप ऐप्लिकेशन शेयर तो कर लेते हैं लेकिन इसमें ढ़ेर सारा वायरस आता है जो आपको और आपके फोन को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ये वायरस फोन से डाटा चोरी भी करते हैं।

कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नरेन्द्र मोदी ने लांच किया भीम ऐप, जानें कैसे करें उपयोग

5. ऐप परमीशन को करें मैनेज
गूगल प्ले से जब आप किसी ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपसे परमीशन मांगा जाता है। आप बिना सोचे समझे उसे ओके कर देते हैं परंतु यह नहीं देखते कि वह किस तरह के अनुमति आपसे ले रहा है। कई ऐप्लिकेशन आपके कॉटन्टैक्ट, मैसेज, मेल और एसएमएस तक की अनुमति लेता है।
android-settings
6. रिमोट डाटा करें वाइप करें सेट
क्या आपको मालूम है कि आप आपन फोन का डाटा रिमोटली डिलीट कर सकते हैं। जी हां यदि आपके हाथ में फोन नहीं है तो भी आप अपने फोन डाटा को पूरी तरह नष्ट कर सकते हैं। यदि फोन चोरी हो गया है तो यह फीचर बेहद ही काम का होता है। इससे डाटा को दूसरे हाथों में जाने से बचाया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने फोन में एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर को आॅन करना होगा। यह आॅप्शन फोन में सेटिंग में जाकर डिवाइस एडमिनि​स्ट्रेटर के अंदर मिलेगा। एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर में आपको टिक कर देना है। इसके बाद यदि आपका फोन गुम हो जाता है तो आप ​एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर को किसी पीसी या दूसरे फोन से ओपेन कर अपने फोन का सारा डाटा नष्ट कर सकते हैं।

8. सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करने से बचें
आपने अब तक कितनी बार अपना बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, एटीएम पिन और पासवर्ड को मैसेज, व्हाट्सऐप या चैट पर शेयर किया है। एक या दो बार तो जरूर किया होगा। परंतु आप नहीं जानते कि यह करके आप कितना बड़ा जोखिम मोल लेते हैं। क्योंकि कई ऐप और कंपनियां है तो आपके सभी डिटेल्स पढ़ती हैं। इसलिए कभी भी अपनी निजी जानकारी फोन से शेयर न करें।
wifi-1
9. पब्लिक वाईफाई के उपयोग से बचें
फ्री का वाईफाई चलाने के चक्कर में हम अक्सर पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते हैं जबकि यह नहीं जानते कि यह वाईफाई कितना खतरनाक है। पब्लिक वाइफाई में सबसे ज्यादा वायरस आने का खतरा होता है। ये वायरस आपके फोन से डाटा चोरी करने का कार्य करते हैं।

इस जादुई कोड से आप जान सकते हैं अपने फोन बैटरी के बारे में सबकुछ

10. हमेशा रखें डाटा बैकअप
भले ही आपने फोन को पिन और पासवर्ड से प्रोटेक्ट रखा हो लेकिन कोशिश यही करें कि हमेशा अपने फोन का डाटा बैकअप रखें। आप क्लााउड पर, डेस्कटॉप पर या फिर एक्सटरनल हार्डड्राइव में फोन डाटा बैकअप ले सकते हैं। क्योंकि वायरस से या किसी कारणवश फोन को क्षति होती है तो भी डाटा बचा रहेगा।

11. किसी अनजान लिंक पर न करे क्लिक
फोन उपयोग के दौरान हमेशा यह ध्यान रहे कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ये लिंक वायरस होते हैं। आपको थोड़े बहुत लालच दिखाते हैं और आप उस लिंक पर क्लिक कर फंस जाते हैं।
virus
12. एन्क्रिप्शन
अपने एंडरॉयड फोन में डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए आप एन्क्रिप्शन का उपयोग कर सकते हैं। ​एन्क्रिप्शन का विकल्प आपको फोन की सेटिंग में सिक्योरिटी के अंदर मिलेगा। इससे आपके फोन डाटा यदि कोई चोरी भी कर लेता है तो पढ़ नहीं पाएगा। याद रहे कि ​एन्क्रिप्शन तभी फायदेमंद है जब आप अपने फोन को पिन या पासवर्ड से प्रोटेक्ट रखते हैं।

13. एंटी वायरस का करें उपयोग
अपने एंडरॉयड फोन में डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किसी अच्छी कंपनी के एंटीवायरस का उपयोग कर सकते हैं। जैसे— नॉर्टन, एवीजी और कैसपरस्की आदि।

No posts to display