Huawei ब्रांड कुछ हफ्तों से अपने तीन बार मुड़ने वाले फोन (tri-fold phone) को लेकर चर्चा में है। इसकी लीक तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब कंफर्म हो गया है कि यह मोबाइल होम मार्किट चीन में Huawei Mate XT नाम से पेश किया जाएगा। यही नहीं इसकी लॉन्च डेट की भी पुष्टि हो गई है। आइए, आगे मोबाइल के पेश होने की तारीख और अन्य खास बातें विस्तार से जानते हैं।
इस लेख में:
Huawei Mate XT चीन लॉन्च डेट
- माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट में हुआवई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने पुष्टि की है कि पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XT नाम से पेश होगा।
- लॉन्च डेट कि बात करें तो हुआवेई मेट एक्सटी को चीन में 10 सितंबर को लोकल समयानुसार दोपहर 2:30 बजे यानी इंडिया के टाइम अनुसार दोपहर 12:00 बजे एंट्री मिलेगी।
- मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन के साथ बाजार में आएगा। इसमें सबसे हाई-एंड लुक देखने को मिलेगा।
- टीजर से पता चलता है कि मेट एक्सटी में शानदार जूम क्षमताओं के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
- कंपनी के बड़े इवेंट में तीन बार फोल्ड होने वाले मोबाइल के साथ स्मार्टवॉच और कुछ अन्य प्रोडक्ट्स भी आएंगे।
हुआवेई ट्राई-फोल्ड फोन का डिजाइन
- वीबो साइट पर शेयर की गई टीजर इमेज में डिजाइन की झलक मिली थी। इसमें दो हिंज दिखाई दिए थे। जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह ट्राई-फोल्डिंग होगा।
- ब्रांड ने फिलहाल ट्राई-फोल्डिंग फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन लेकिन सीईओ के हाथों में इसकी लाइव तस्वीर सामने आई है।
- आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि फोन पूरी तरह से खुलने पर पतला और पीछे की ओर मुड़ने पर थोड़ा मोटा लगता है।
- इमेज से पुष्टि होती है कि बैक पैनल पर एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर मिल सकता है।
- स्क्रीन साइज की बात करें तो उम्मीद है कि पूरी तरह खुलने पर मेट एक्सटी में 10 इंच स्क्रीन मिल सकती है। जो टैबलेट की तरह होगी।
हुआवेई ट्राई-फोल्ड फोन डिटेल्स (संभावित)
- Huawei Mate XT मोबाइल किरिन 9 सीरीज चिपसेट के साथ लॉन्च होने की संभावना लग रही है।
- फोन में तगड़ा 16जीबी तक रैम +1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
- यह ट्रिपल कैमरा सेटअप और दो सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।
आखिर में आपको बताते चलें कि Huawei Mate XT पहला तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन होगा जो ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसलिए इसे महंगे दाम में लाया जा सकता है।