5200mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ एफसीसी साइट पर सामने आया Infinix GT 30, जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • Infinix GT 30 को FCC अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है।
  • Infinix GT 30 में Pro मॉडल जैसा ही डिजाइन मिल सकता है।
  • इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh बैटरी हो सकती है।

Infinix ब्रांड हाल ही अपना गेमिंग आधारित फोन GT 30 Pro लॉन्च करने के बाद अब स्टैंडर्ड GT 30 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। दरअसल यह डिवाइस पहले ही EEC सर्टिफिकेशन और गीकबेंच पर स्पॉट हो चुका है। वहीं, अब इस डिवाइस को FCC सर्टिफिकेशन मिल चुका है। जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि, यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है। बता दें कि लिस्टिंग के जरिए Infinix GT 30 की बैटरी साइज और चार्जिंग क्षमता सामने आई है। FCC डाक्यूमेंट्स में डिजाइन प्रो वर्जन जैसा ही होने के संकेत मिले हैं।

Infinix GT 30 एफसीसी सर्टिफिकेशन

  • आगामी Infinix फोन मॉडल नंबर X6876 के साथ FCC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ है।
  • पूर्व में सामने आई जानकारी के अनुसार, एक आधिकारिक सपोर्ट साइट लिस्टिंग में बताया गया था कि, ये डिवाइस बाजार में आने के बाद Infinix GT 30 नाम से जाना जाएगा।
  • FCC लिस्टिंग से साफ हो जाता है कि, GT 30 में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलेगी।
  • यह फोन 8GBरैम +256GB इंटरनल स्टोरेज में आने की संभावना है।
  • लिस्टिंग के अनुसार यह भी पता चलता है कि, इसका डिजाइन GT 30 Pro जैसा है इसके ऊपरी-बाएं कोने में एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा और इसमें दो कैमरे मिलेंगे, जो एक LED फ्लैश द्वारा अलग किए गए हैं।
  •  Infinix GT 30 फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर की बटन दिए गए हैं।

इंफिनिक्स जीटी 30 से जुड़ी अब तक की जानकारी

  • हाल ही में आई Geekbench लिस्टिंग से पता चला है कि Infinix GT 30 में Dimensity 7400 चिपसेट दिया है सकता है।
  • स्टोरेज के मामले में यह 8जीबी रैम के साथ आ सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉइड 15 पर रन कर सकता है।
  • अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसके बेस वैरियंट में 128जीबी स्टोरेज हो सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि, डिवाइस में गेमिंग ट्रिगर बटन नहीं मिलेगा। जबकि यह प्रो मॉडल में उपलब्ध हैं।
  • Infinix ने अभी तक Infinix GT 30 को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह संभावना है कि, यह नया फोन इस महीने के अंत में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here