18 सितंबर को आ रहा है सस्ता फोन Infinix Zero 40 5G, कई AI फीचर्स से होगा लैस

Join Us icon
infinix-zero-40-5g-india-launch-date

इंफिनिक्स ने सितंबर की शुरुआत में अपना हॉट 50 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वहीं, अब Infinix Zero 40 5G लॉन्च की तैयारी है। 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी मिली है कि यह डिवाइस इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि ब्रांड द्वारा फोन में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स की पेशकश होगी। आइए, आगे आपको लॉन्च डेट और इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस की डिटेल बताते हैं।

Infinix Zero 40 5G भारतीय लॉन्च डेट

  • इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार अपकमिंग Infinix Zero 40 5G भारत में 18 सितंबर को लॉन्च होगा।
  • आप नीचे इमेज पोस्टर में देख सकते हैं कि स्मार्टफोन का लॉन्च दोपहर 12 बजे होने वाला है और यह फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा।
  • आप हमारे पास लॉन्च की तारीख की घोषणा वाला टीजर देख रहें हैं जिसे जल्द ही आधिकारिक तौर पर शेयर किया जाएगा।

Infinix Zero 40 5G AI फीचर्स

  • टीजर तस्वीर में देखा जा सकता है कि Infinix Zero 5G फोन Infinix AI के साथ आएगा।
  • फोन में स्मार्ट एन्हांस्ड फीचर्स वाला AI-पावर्ड सूट मिलेगा है। जिसमें AI इरेजर से अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटाया जा सकता है।
  • AI वॉलपेपर से ग्राहकों को टेक्स्ट या इमेज से कस्टम वॉलपेपर बनाने में मदद मिलेगी। AI कट-आउट स्टिकर फीचर आपको इमेज कटआउट से स्टिकर बनाने की सुविधा देगा।
  • Infinix Zero 40 5G में AI Vlog की सुविधा मिलने की बात भी सामने आई है। जिसकी मदद से सोशल मीडिया-रेडी व्लॉग बनाए जा सकते हैं।
  • ऊपर बताए गए AI फीचर्स के साथ स्क्रैच से इमेज बनाने के लिए AI इमेज जेनरेटर, AI ट्रांसलेट और कंटेंट बनाने के लिए AI टेक्स्ट जेनरेटर जैसी खूबियां मिलेंगी।

Infinix Zero 40 5G के स्पेसिफिकेशंस

यह डिवाइस ग्लोबली पिछले महीने ही लॉन्च हुआ है और उम्मीद है कि भारत में इसके स्पेक्स ग्लोबल वर्जन जैसे ही रह सकते हैं। जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

  • डिस्प्ले: Infinix Zero 40 5G में 6.74-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर इंडस्ट्री का बेस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसिंग: डिवाइस में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर लगा हुआ है।
  • कैमरा: डिवाइस में OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी और चार्जिंग: Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग तथा 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
  • ओएस: यह एंड्राइड 14 आधारित XOS 14.5 पर रन करता है। इसके साथ दो साल के OS अपग्रेड और तीन साल का सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।

आखिर में आपको बताते चलें कि Infinix Zero 40 5G की कीमत ग्लोबल मार्केट में $399 (लगभग 33,500 रुपये) से शुरू होती है। बता दें कि ग्लोबल प्राइस से भारत में कीमत कम रखी जा सकती है। यानी यह इंडिया में करीब 25 से 30 हजार रुपये में आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here