इंफिनिक्स ग्लोबल बाजार में अपने पहले फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero Flip को लॉन्च कर रहा है। यह भारत में भी जल्द आने की उम्मीद है। खास बात यह है कि डिवाइस को बाजार में मौजूद बड़े-बड़े ब्रांड के फ्लिप फोंस से कम कीमत में एंट्री मिलने वाली है। संभावना है कि इसकी टक्कर ओप्पो, टेक्नो, सैमसंग और मोटोरोला के फ्लिप मोबाइल्स से हो सकती है। बता दें कि ब्रांड ने इंफिनक्स जीरो फ्लिप की लॉन्च डेट तय कर दी है। इसके साथ ही प्रमुख खूबियां भी सामने आ गई हैं। आइए, आगे पेश होने की तारीख और 5 बड़े फीचर्स विस्तार से जानते हैं।
Infinix Zero Flip लॉन्च डेट (ग्लोबल)
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कंपनी के ग्लोबल हैंडल के जरिए इंफिनिक्स जीरो फ्लिप की लॉन्च डेट शेयर की गई है।
- आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि डिवाइस को दो दिनों में लॉन्च करने की बात कही गई है। यह पोस्ट कल शाम का है इसलिए फोन की एंट्री कल यानी 26 सितंबर को होगी।
- टीजर पोस्ट में फोन का डुअल रिंग वाला कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश नजर आ रहा है।
- ब्रांड का दावा है कि Infinix Zero Flip के साथ यूजर्स को अल्टीमेट फ्लिप एक्सपीरियंस मिलेगा।
Masterpieces await. ❤️2 days countdown to the ultimate flip experience. Are you ready for the ZERO Flip? #GetINNow #ZEROFlip pic.twitter.com/PRh0YBkzm9
— Infinix Mobile (@Infinix_Mobile) September 24, 2024
Infinix Zero Flip की 5 बड़ी खूबियां
डिस्प्ले
Infinix Zero Flip स्मार्टफोन के प्रमोशनल टीजर इमेज से पता चला था कि इसमें खास 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। अगर इसके हिंज की बात करें तो यह जीरो गैप हिंज होगा जिससे डिस्प्ले पर कम से कम क्रीज आएगी। जबकि फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच FHD+ एमोलेड प्राइमरी फोल्डेबल स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं, आउटर स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलने की संभावना है।
चिपसेट
ब्रांड ने कंफर्म किया है कि इंफिनिक्स जीरो फ्लिप 5जी स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट मिलेगा। यह मीडियाटेक चिप 6 एनएम प्रोसेस पर बेस्ड ऑक्टा-कोर सीपीयू है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.6 गीगाहर्ट्ज है।
स्टोरेज और रैम
दमदार एक्सपीरियंस के लिए डिवाइस में एक्सटेंटेड सपोर्ट के साथ 16GB तक रैम का पावर उपयोग किया जा सकेगा। वहीं, सामान्य तौर पर 8GB रैम की पेशकश की जाएगी। यदि रिपोर्ट की मानें तो डिवाइस को 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरा
कंपनी के टीजर के अनुसार Infinix Zero Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की बात तय है। इसके साथ 10.8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। वहीं, फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपयोग किया जा सकता है। दोनों कैमरा में 30fps 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलने की बात कही गई है।
बैटरी और चार्जिंग
पावर बैकअप के लिए Infinix Zero Flip मोबाइल में 4,720mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।