Instagram reels viral कैसे करें (2025), टॉप 13 तरीके

अगर आप इंस्टाग्राम ट्रेंड्स को ध्यान मे रखकर रील विडियो पोस्ट करते हैं तो ऐसे में पोस्ट वायरल होने के चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं।

Join Us icon

इन दिनों Instagram Reels को खूब देखा जा रहा है। इसी के चलते हाल ही में हमने आपको इंस्टाग्राम रील्स बनाने के बारे में जानकारी दी थी। वहीं, आज हम आपको इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के कुछ शानदा टिप्स देने वाले हैं। इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो हो सकता है कि आपकी इंस्टाग्राम रील्स वायरल हो जाए और उसपर हजारों-लाखों व्यूज भी आ जाएं। आइए जानेते हैं कुछ आसान टिप्स, जिससे Instagram reels viral हो सकती हैं।

इस लेख में:

Instagram reels viral करने की 10 टिप्स

  1. एचडी फॉर्मेट का करें यूज
  2. क्रिएटिव रखें कैप्शन
  3. ट्रेंडिंग हैशटैग लगाएं
  4. पॉपुलर ऑडियो और डॉयलोग का करें यूज
  5. वॉटरमार्क का न करें यूज
  6. रील्स साइज रखें ध्यान
  7. लोकेशन को करें एड
  8. फिल्टर का करें इस्तेमाल
  9. प्रोफेशनल अकाउंट में रखें प्रोफाइल
  10. ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाएं Reels
  11. एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए CTA (Call to Action) जोड़ें
  12. कंटेंट को शॉर्ट और रिपीटेबल रखें
  13. पहले 3 सेकंड में ध्यान खींचें

Tip 1- एचडी फॉर्मेट का करें यूज

अगर आप हाई एचडी कंटेंट अपलोड करते हैं तो इससे Reels के वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है। रील्स अपलोड करने से पहले आपको सेटिंग में डाटा यूसेज एंड मीडिया क्वालिटी के ऑप्शन को हाई क्वालिटी के ऑप्शन पर सेट करना होगा।

Tip 2- क्रिएटिव रखें कैप्शन

क्रिएटिव कैप्शन का इस्तेमाल करने से रील्स के वायरल होने की वजह बन जाता है। वहीं, इंस्टाग्राम Reels के फ्रंट में शार्ट टेक्सट लिखना भी अच्छा माना जाता है, जिससे यूजर्स की ज्यादा इंगेजमेंट होती है।

उदहारण

  1. आदमी के शब्द नहीं बोलते, उसका वक्त बोलता है।
  2. महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।
  3. लड़ाई है अब खुद से खुद को बदलने की।
  4. तुम समंदर की बातें करते हो जनाब लोग आंखों में डूब जाया करते है।
  5. जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है।
  6. जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारे हरने का इंतजार कर रहे हैं।
  7. खिलाफ कितने है ये मुद्दा नहीं है, साथ कितने है ये जरूरी है।
  8. अकेले चलने का हौसला रख बन्दे, एक दिन काफिला तेरे पीछे चलेगा।
  9. हमारा टाइम कुछ इस तरह आएगा, जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा।
  10. दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है, हम वहां खड़े रहना पसंद करते है।

Tip 3- ट्रेंडिंग हैशटैग लगाएं

रील पर ट्रेंडिंग और हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, कई यूजर हैशटैग की मदद से भी सर्च करते हैं। इंस्टाग्राम रील के लिए पॉपुलर हैशटैग में से कुछ #reel, #reelsinstagram, #viral, #viralvideos आदि हैं।

उदहारण

  1. #insta
  2. #meme
  3. #fashionblogger
  4. #viral
  5. #photoshoot
  6. #explorepage
  7. #india
  8. #likes
  9. #New
  10. #Viral
  11. #instagood

Tip 4- पॉपुलर ऑडियो और डॉयलोग का करें यूज

इंस्टाग्राम पर कई रील्स तो सिर्फ ट्रेंडिंग ऑडियो व डॉयलोग की वजह से भी वायरल हो जाती हैं। इसलिए आपको अपनी रील्स में पॉपुलर वायरल ऑडियो व डॉयलोग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। साथ ही आप इंस्टाग्राम म्यूजिक का इस्तेमाल करें सकते हैं।

Tip 5- वॉटरमार्क का न करें यूज

हम आपको सलाह देंगे कि वीडियो अपलोड करने से पहले यह चेक कर लें कि उसपर कोई वॉटरमार्क तो नहीं है। दरअसल, रील्स पर किसी भी तरह की ब्रांडिंग से वह वायरल नहीं हो पाता।

Tip 6- रील्स साइज रखें ध्यान

अगर आप अपने Reels Video को जल्दी से जल्दी वायरल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको (1080 x 1920 पिक्सल) का ही वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहिए। इससे मोबाइल में रील्स देखने में काफी शानदार नजर आएगी।

Tip 7- लोकेशन को करें एड

इसके अलावा लोकेशन को जरूर ऐड करना चाहिए। जिससे रील्स के लोकेशन के बारे में यूजर को समझने में आसानी होती है।

Tip 8- फिल्टर का करें इस्तेमाल

इंस्टाग्राम रील्स को अलग-अलग फिल्टर का इस्तेमाल करके अपलोड करने का भी ऑप्शन होता है। इससे आपकी वीडियो दूसरों से अलग होता है और वायरल होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। इंस्टाग्राम रील्स पर आपको लेफ्ट स्वाइप करने पर ढ़ेर सारे फिल्टर्स मिल जाएंगे।

Tip 9- प्रोफेशनल अकाउंट में रखें प्रोफाइल

आपको अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में जरूर बदलना चाहिए। इससे इंस्टाग्राम अकाउंट आपको एक क्रिएटर के तौर पर लेने लगता है, जिससे रील वायरल की उम्मीद बड़ जाती है।

Tip 10- ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाएं Reels

अगर आप किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील बनाते हैं तो उसके वायरल होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। लोग इस प्रकार के रील्स वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखते हैं तथा लाइक व कमेंट भी करते हैं।

Tip 11- एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए CTA (Call to Action) जोड़ें

रील के अंत में “Like करें”, “Follow करें”, या “कमेंट करके बताएं” जैसे CTA डालें। इससे लोग इंटरैक्ट करते हैं और आपकी रीच बढ़ती है।

Tip 12- कंटेंट को शॉर्ट और रिपीटेबल रखें

छोटे, मजेदार और लूप में चलने वाले रील्स यूज़र्स बार-बार देखना पसंद करते हैं। इससे एंगेजमेंट बढ़ता है और वायरल होने की संभावना भी ज्यादा होती है।

Tip 13- पहले 3 सेकंड में ध्यान खींचें

रील की शुरुआत में कुछ ऐसा दिखाएं जिससे यूज़र रुककर पूरा वीडियो देखें। कैचिंग टेक्स्ट, दिलचस्प एक्सप्रेशन या एक चौंकाने वाला सीन काम आ सकता है।

नोट: बता दें कि इंस्टाग्राम रील्स मॉनिटाइज्ड हो गई है, जिससे आप इंस्टाग्राम रील्स बनाकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

इंस्टाग्राम पर रियल वायरल कैसे होती है?

अगर आप इंस्टाग्राम ट्रेंड्स को ध्यान मे रखकर रील विडियो पोस्ट करते हैं तो ऐसे में पोस्ट वायरल होने के चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं।

इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें?

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिदिन 3-4 पोस्ट शेयर करते हैं। तो आपको इंस्टाग्राम पर सुबह में 7 से 9 बजे के बीच Reels अपलोड करना चाहिए।

इंस्टाग्राम रील्स पर ज्यादा व्यूज कैसे पाएं?

कंटेंट अपलोड करने में एक रूटीन का पालन करें। रीलों के साथ ट्रेंडिंग हैशटैग और ऑडियो का इस्तेमाल करें।

क्या इंस्टा स्टोरी वायरल हो सकती है?

हां, अगर पब्लिक प्रोफाइल हो और लोग आपकी स्टोरी को शेयर, मेंशन या इंटरैक्ट करें (पोल, Q&A से), तो रीच काफी बढ़ जाती है।

स्टोरी वायरल करने के लिए क्या करें?

  • ट्रेंडिंग टॉपिक चुनें।
  • Polls/स्लाइडर जैसे स्टिकर लगाएं।
  • लोकेशन + हैशटैग यूज करें।
  • मेंशन करें और रीपोस्ट करवाएं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here