Instagram से पैसे कैसे कमाएं (2024), जानें सबकुछ

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होगा।

Join Us icon

इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, तो अपने पोस्ट और रील्स के जरिए कमाई कर सकते हैं। इसके लिए अपना चैनल मोनेटाइज करना होगा। हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम पर कमाई कर (Instagram Se Paise kaise Kamaye) सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट को नॉर्मल अकाउंट से प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा। यहां इस आर्टिकल में हम आपको सबसे पहले नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने के तरीके के बारे में भी जानकारी देंगे।

इस लेख में:

इंस्टाग्राम (Instagram) में प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाएं

इंस्टाग्राम (Instagram) पर जब हम अकाउंट बनाते हैं, तो वह एक नॉर्मल अकाउंट होता है। इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होगा। इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट भी दो तरह के होते हैं। इनमें से एक क्रिएटर अकाउंट और दूसरा बिजनेस अकाउंट होता है।

स्टेप 1 :  Instagram को ओपन करने के बाद सबसे पहले ‘सेटिंग एंड प्राइवेसी’ मेन्यू पर क्लिक करना है।

insta-1

 

स्टेप 2 : यहां आपको अकाउंट टाइप एंड टूल्स पर टैप करना है।

insta-2

स्टेप 3 : एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट‘ में टैप करना है। यहां कुछ निर्देशों का पालन करते हुए आपको आगे बढ़ना है।

insta-3

स्टेप 4 : यहां आपको दो ऑप्शन – क्रिएटर अकाउंट और बिजनेस अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा।

insta-5

अगर आपका कोई बिजनेस है उसके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आप इसे बिजनेस अकाउंट सलेक्ट करें और अगर आप सामान्य क्रिएटर हैं, तो क्रिएटर अकाउंट पर क्लिक करें। इस तरह आप अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) को कैसे मोनेटाइज करें?

इंस्टाग्राम पर जैसे ही आप अपने पर्सनल रेगुलर अकाउंट को डिजिटल क्रिएटर और बिजनेस अकाउंट में बदलते हैं, तो आपको सेटिंग में Creator tools and controls ऑप्शन मिलता है। ब्रांडेड कंटेंट के जरिए पर क्लिक करना है। यहां से आप पॉपुलर ब्रांड के लिए काम कर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए पहले आपको रिक्वेस्ट अप्रूवल लेना होगा। इंस्टाग्राम रील्स पर फिलहाल इन-स्ट्रीम एड सर्विस नहीं है। ऐसे में आप प्रमोटेट या ब्रांडेड कंटेंट के जरिए ही पैसा कमा सकते हैं।

Instagram Monetization Status को कैसे चेक करें

डिजिटल क्रिएटर (प्रोफेशनल) और बिजनेट अकाउंट मोनेटाइज है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको सेटिंग में Creator tools and controls ऑप्शन टैप करना है। फिर आपको Monetization Status पर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको मोनेटाइज स्टेटस दिख जाएगा।

Instagram प्रोफाइल फीड को एड के लिए कैसे मोनेटाइज करें

इंस्टाग्राम प्रोफाइल फीड और रील्स में मोनेटाइजेशन एड के लिए फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है और इस समय केवल चुनिंदा अकाउंट या ग्रुप के लिए यह सुविधा उपलब्ध है। यदि आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल फीड पर विज्ञापन के साथ मोनेटाइजेशन के लिए पात्र हैं, तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ईमेल इंविटेशन और एक इन-ऐप नोटिफिकेशन प्राप्त होगी। इंस्टाग्राम प्रोफाइल फीड में एड मोनेटाइजेशन के लिए क्या जरूरी हैः

  • आपको इंस्टाग्राम की पार्टनर मोनेटाइजेशन नीतियों को पास करना होगा और उनका पालन करना होगा।
  • इंस्टाग्राम पर आपका प्रोफेशनल अकाउंट होना जरूरी है।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल अवश्य होनी चाहिए।
  • आपको संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया या कनाडा में स्थित होना चाहिए यानी अभी भी इन्हीं जगहों पर प्रोफाइल फीड में विज्ञापन से कमाई कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल फीड में विज्ञापन से कमाई कैसे शुरू करें

अगर आप उपयोग की शर्तों से सहमत हैं, तो फिर नीचे दिए तरीकों का पालन करना होगाः

स्टेप-1:
Business info page पर जाएं। यदि आपके पास पहले से प्रोफेशनल अकाउंट है, तो अपना मौजूदा अकाउंट को चुनें और नेक्स्ट पर टैप करें।
स्टेप-2: Add new business info पर टैप करके भी अपने अकाउंट को सेट कर सकते हैं। इसके बाद पेमेंट को सेट करें।
स्टेप-3: यदि आपके पास पहले से ही payout account है, तो अपनी भुगतान विधि को चुनें और पेमेंट मेथड को कंफर्म करें।
स्टेप-4: आप चाहें, तो नया पेमेंट मेथड भी जोड़ सकते हैं, इसके लिए Add new payout method पर टैप करना होगा।
स्टेप-5: प्रोफाइल फीड पेज में Ads में keep Monetize ads in profile feed वाले टॉगल को ऑन करना होगा। फिर कंटीन्यू पर टैप करें। अब अगले पेज पर Done पर टैप करें।

इंस्टाग्राम से इस तरह कर सकते हैं कमाई

इंस्टाग्राम पर लोग कई तरीकों से कमाई कर रहे हैं। अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की अच्छी संख्या है, तो कमाई के लिए नीचे दिए गए तरीकों को आजमा सकते हैंः

इन्फ्लुएंसर्स बनकर

अगर इंस्टाग्राम पर आपकी फॉलोइंग अच्छी खासी है, तो आप इन्फ्लुएंसर्स बनकर प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया इसके लिए इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स ज्यादा होने चाहिए, तभी बड़े ब्रांड आपके साथ कॉलेब्रेशन करेंगे। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि आपको फॉलोअर्स आपकी बात सुनते हों और आपके पोस्ट पर अच्छा इंगेजमेंट रहती हो। इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर्स बनकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

 एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सर पोस्ट एक जैसे ही बिजनेस मॉडल हैं, लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग में आपको तभी पेमेंट मिलता है, जब आपके लिंक से कोई यूजर प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है। वहीं स्पॉन्सर्स पोस्ट के लिए आपको सीधा पैसा मिल जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग काफी चैलेंजिंग है, क्योंकि आपके फॉलोअर्स ऐसे होने चाहिए जो आपकी बात पर कोई प्रोडक्ट या सर्विस यूज कर लें। इंस्टाग्राम यूजर्स को सिर्फ बायो में क्लिकेबल लिंक डालने की अनुमति देता है। ऐसे में प्रोमो कोड के जरिए आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम शॉप

आप इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ई-कॉमर्स स्टोर शॉप कर सकते हैं। इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट, स्टोरी और रील डालकर प्रोडक्ट परमोट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपकी कपड़ों की दुकान है, तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने कपड़ों को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। अगर आपके पास अच्छी क्वालिटी का सामान है, तो आप इंस्टाग्राम पर तेजी से ग्रो कर सकते हैं।

कैप्शन राइटिंग

इंस्टाग्राम पर पोस्ट के लिए आपको कैप्शन की जरूरत होती है। आप दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए कैप्शन राइटिंग कर पैसा कमा सकते हैं। कुछ ब्रांड अक्सर अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग के लिए Instagram का यूज करते हैं, लेकिन उनके पास अट्रैक्टिव कैप्शन की जरूरत होती है। आप कैप्शन लिखकर पैसा कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम कंसल्टेंट

अगर आप इंस्टाग्राम के माहिर खिलाड़ी हैं, तो आप दूसरे यूजर्स की कंसल्टेंट के तौर पर मदद कर सकते हैं। बहुत से यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स को आप बतौर इंस्टाग्राम कंसल्टेंट मदद कर सकते हैं। इस तरह आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

डिजिटल आर्टवर्क तैयार करके

अगर आप पोस्टर, फोटो, पेंटिंग, एनिमेशन और वीडियो जैसे आर्टवर्क बनाने में अच्छे हैं, तो इन डिजिटल आर्टवर्क के जरिए इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर कई ब्रांड, कंपनियों और यूजर्स को डिजिटल आर्टवर्क की जरूरत होती है। आप अपने सैंपल आर्टवर्क शेयर करके फ्रीलांस काम कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर आर्टवर्क बनाकर इस प्लेटफॉर्म से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Instagram से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। सेलिब्रिटीज लाखों फॉलोअर्स की वजह से स्पॉन्सरशिप, व्यूज आदि के जरिए हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक पोस्ट के लिए 8400 डॉलर से लेकर 1.2 मिलियन डॉलर तक की कमाई की है। आप समझ सकते हैं कि इसमें कितनी क्षमता है, लेकिन इसके लिए आपको फॉलोअर्स की संख्या बढ़ानी होगी, अपना अकाउंट बढ़ाना होगा और अपने फॉलोअर्स के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने होंगे। आप जितना कार्य करेंगे, फॉलोअर्स और कमाई भी उतनी ही अधिक होगी। इसकी गणना करने का एक बहुत ही सरल फॉर्मूला है- Engagement Rate= Likes + comments/Number of followers *100%। इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले ये टॉप सेलिब्रेटी हैंः

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो : करीब 475 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाई 1,604,000 डॉलर।
  • ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन : करीब 334 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाी 1,523,000 डॉलर।
  • एरियाना ग्रांडे : करीब 328 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाई 1,510,000 डॉलर
  • काइली जेनर : करीब 365 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाई 1,494,000 डॉलर।
  • सेलेना गोमेज : करीब 341 मिलियन फॉलोअर्स और प्रति पोस्ट अनुमानित औसत कमाई 1,468,000 डॉलर।

                                                                                              सोर्स : hootsuite.com

Instagram से पैसा कमाने के लिए क्या जरूरी है?

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ चीजों को समझना होगा और बेहतर रिजल्ट के लिए इसका पालन भी करना होगाः

बिजनेस/प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट

  • इंस्टाग्राम पर आप दो तरह के अकाउंट बना सकते हैं- पर्सनल और बिजनेस/प्रोफेशनल। यदि आप कमाई करना चाहते हैं, तो बिजनेस अकाउंट होना जरूरी है।
  • अपने बिजनेस/कमाई को बढ़ावा देना चाहते हैं, स्पॉन्सरशिप आदि करना चाहते हैं, तो एक बिजनेस या प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं, क्योंकि इसमें आपको कई अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही, यह फॉलोअर्स और ब्रांडों पर भी अच्छा प्रभाव डालता है।

इंस्टाग्राम शॉप बनाएं

  • यदि आप इंस्टाग्राम शॉप लॉन्च करते हैं, तो यह आपके प्रोडक्ट कैटलॉग को आपकी प्रोफाइल के साथ मिलाने में आपकी मदद करेगा।
  • इस सुविधा का लाभ यह है कि अपनी स्टोरी या पोस्ट के माध्यम से सीधे अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने में सक्षम होंगे।

इंस्टाग्राम पर क्या करें और क्या न करें

  • आपको इंस्टाग्राम से जुड़े नियम का भी पता होना चाहिए यानी आप कैसे पोस्ट कर सकते हैं, आप किस प्रकार की सामग्री पोस्ट कर सकते हैं, एक दिन में आप कितने पोस्ट अपलोड कर सकते हैं, हैशटैग की संख्या कितनी होनी चाहिए आदि।
  • यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं, तो इससे अधिक पैसा कमाने की संभावना बढ़ जाती है। आंकड़ों के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे के आसपास है।

इंस्टाग्राम से Influencers कितना कमाई करते हैं?

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के आधार पर दुनियाभर की मार्केटिंग एजेंसी ने इन्फ्लुएंसर्स को नैनो (nano) (1000-10,000 फॉलोअर्स), माइक्रो (micro) (10,000-100,000), Macro (100,000-1 मिलियन) और मेगा (दस लाख से अधिक) में विभाजित किया है। मार्केटिंग विशेषज्ञों के अनुसार, इन्फ्लुएंसर ब्रांड डील के हिसाब से 15,000-5 लाख रुपये तक कमा सकता है।

Nano: इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर डिलिवरेबल्स के आधार पर प्रति पोस्ट औसतन 3,000-4,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।

Micro: इस कैटेगरी में शामिल इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट के हिसाब से 40,000-60,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।

Macro: प्रति पोस्ट के हिसाब से इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर 1.5-3.5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। हालांकि यह डिलिवरेबल्स, इन्फ्लुएंसर शैली पर निर्भर करता है।

Mega: इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट 4 लाख रुपये या फिर इससे अधिक की कमाई कर सकते हैं।

Instagram से जुड़े Facts

आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो फिर इसके बारे में जानना भी जरूरी है। जानें इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ तथ्यः

  1. इंस्टाग्राम पर हर महीने 1 अरब यूजर्स एक्टिव रहते हैं। यह अमेरिका की जनसंख्या से लगभग तीन गुना है।
  2. 60% इंस्टाग्राम यूजर्स नए प्रोडक्ट की सर्च के लिए प्लेटफॉर्म पर जाते हैं।
  3. 500 मिलियन यूजर्स प्रतिदिन कम से कम एक स्टोरी पोस्ट करते हैं।
  4. इंस्टाग्राम पर हर सेकंड लगभग 995 तस्वीरें अपलोड की जाती हैं।
  5. अमेरिका के 71% व्यवसाय ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं।
  6. 50 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स (500 मिलियन लोग) कम से कम एक बिजनेस अकाउंट को फॉलो करते हैं।
  7. दुनियाभर में इंस्टाग्राम के अधिकांश यूजर्स 25-34 वर्ष के हैं यानी 33.1%।
  8. हर महीने तकरीबन 2 मिलियन इंस्टाग्राम विज्ञापनदाता होते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

मैं इंस्टाग्राम पर ब्रांड्स के साथ कैसे काम कर सकता हूं?

ब्रांडों के साथ काम करने से न केवल आपको अच्छा पैसा कमाने में मदद मिलती है और आपको काफी लोकप्रियता भी मिलती है। आपको एक इन्फ्लुएंसर के रूप में प्रायोजित विज्ञापनों पर ब्रांडों के साथ काम करने का मौका मिलता है। आपको एक बेहतर इन्फ्लुएंसर बनने के लिए बेहतरीन चीजें ऑनलाइन साझा करके ऑनलाइन प्रतिष्ठा बनानी होगी। बहुत सारे ब्रांड प्रायोजित पोस्ट के लिए इन्फ्लुएंसर की तलाश करते हैं और उनके साथ साझेदारी करते हैं, क्योंकि इससे दुनिया को उनके प्रोडक्ट के बारे में जानने में मदद मिलती है। फॉलोअर्स की संख्या के साथ-साथ, वे अपने व्यूअर के साथ आपका विश्वास और जुड़ाव भी देखते हैं। इसलिए बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता होती है, लेकिन यदि आप कंटेंट की क्वालिटी अच्छी रखते हैं, तो आपको बड़े ब्रांडों के साथ साझेदारी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

इंस्टाग्राम से पेमेंट प्राप्त करने की न्यूनतम सीमा क्या है?

इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स को $25 की न्यूनतम सीमा तक पहुंचने के बाद ही पेमेंट करता है।

इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स को महीने में कितनी बार पेमेंट करता है?

इंस्टाग्राम आमतौर पर अपने क्रिएटर्स को हर महीने की 21 तारीख को भुगतान करता है।

इंस्टाग्राम व्यूज की पुष्टि कैसे करता है?

इंस्टाग्राम व्यूज को वेरिफाई करने के लिए एल्गोरिदम और मैनुअल रिव्यू प्रक्रिया का उपयोग करता है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की सटीक डिटेल को सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके लिए इंस्टाग्राम अलग-अलग मैट्रिक्स का उपयोग करता है।

क्या इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते हैं?

हां, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाले यूजर्स monetization प्रोग्राम के जरिए पैसा कमा सकते हैं?

इंस्टाग्राम 10,000 व्यूज के लिए कितना भुगतान करता है?

क्या आपने कभी सोचा है कि इंस्टाग्राम प्रति व्यूज के लिए कितना भुगतान करता है? इंस्टाग्राम पर 10,000 व्यूज के लिए भुगतान की जाने वाली राशि कई फैक्टर पर निर्भर करती है, जिसमें देश, स्थान, content engagement rate आदि शामिल होते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here