अरे वाह! 10 हजार तक सस्ते हो गए iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 14, जानें नया रेट

Join Us icon
iPhone 15 series

9 सितंबर को iPhone 16 Series भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज में चार धांसू मोबाइल फोन Apple iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को इंडिया में उतार है। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने नए आईफोंस रिलीज होने साथ ही अपने पुराने आईफोन मॉडल्स की कीमतें भी कम कर दी हैं। इस बार कुल 9 आईफोन मॉडल्स पर प्राइस किया है। कौन-सा iPhone कितना सस्ता हुआ है यह डिटेल आप आगे देख सकते हैं।

ये आईफोन्स हमेशा के लिए हुए सस्ता

कंपनी ने अपने नए आईफोन्स की घोषणा करने के साथ ही iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 14 के लिए कीमतों में कटौती की भी घोषणा की थी और Apple India ने देश में मॉडलों की कीमत भी कम कर दी है। आइए आगे आपको एक टेबल में इन फोन्स के सभी मॉडल्स की नई और पुरानी कीमत बताते हैं।

10 हजार रुपये तक सस्ते हुए आईफोन्स

iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज के 128GB, 256GB और 512GB मॉडल पर लॉन्च कीमत से 10,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, आपको बता दें कि एप्पल एक मानक एमआरपी निर्धारित करता है, फिर भी कुछ थर्ड-पार्टी रिटेल स्टोर आमतौर पर सेल के दौरान स्मार्टफोन को सस्ती दरों पर बेचते हैं, इसलिए आप इसे ऑनलाइन और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

मॉडल वेेेरिएंट लॉन्च प्राइस न्यू प्राइस
iPhone 15 128GB Rs 79,900 Rs 69,900
256GB Rs 89,900 Rs 79,900
512GB Rs 109,900 Rs 99,900
iPhone 15 Plus 128GB Rs 89,900 Rs 79,900
256GB Rs 99,900 Rs 89,900
512GB Rs 1,19,900 Rs 109,900
iPhone 14 128GB Rs 79,900 Rs 59,900
256GB Rs 89,900 Rs 69,900
512GB Rs 1,09,900 Rs 89,900
iPhone 14 Plus 128GB Rs 89,990 Rs 69,900
256GB Rs 99,900 Rs 79,900
512GB Rs 1,19,900 Rs 99,900

नोट: अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं।

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हुए डिस्कंटीन्यू

वहीं, आपको एक और बात बता दें कि अब कंपनी की साइट पर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max अब लिस्ट नहीं हैं, क्योंकि इनकी जगह iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल ने ले ली है जो अब 15,000 रुपये सस्ते हैं क्योंकि अब इन्हें भारत में असेंबल किया जाता है। यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

क्या आपको अभी iPhone 15 या उससे पुराने मॉडल खरीदने चाहिए?

अगर आप पहले से ही इनमें से कोई भी iPhone खरीदने की योजना बना रहे थे, तो छूट वाली कीमत आपको लुभाने वाली है। आप पिछले जनरेशन के iPhone को किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं।

iPhone 15 और 15 Plus अभी भी बेहतरीन परफॉर्मर हैं और इन्हें 2028 तक सॉफ़्टवेयर सपोर्ट मिलना चाहिए। हालांकि, इनमें नया एक्शन बटन, कैमरा कंट्रोल, तेज़ Apple A18 चिपसेट, ज्यादा (8GB) बेस स्टोरेज, AI सपोर्ट, स्थानिक वीडियो कैप्चर के लिए वर्टिकल कैमरा सेटअप, लंबी बैटरी लाइफ़, तेज़ चार्जिंग स्पीड और नए कलर नहीं हैं।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus और भी पुराने हैं। इसका मतलब है कि सॉफ्टवेयर अपडेट का एक साल कम, पुराना डिजाइन और बंद हो चुका लाइटनिंग पोर्ट, और बेशक, यह iPhone 16 सीरीज के अपग्रेड से चूक जाता है। फिर भी, अगर हमें इन दोनों में से चुनना हो, तो हम प्लस मॉडल को इसकी बड़ी स्क्रीन और लंबी बैटरी लाइफ के लिए चुनेंगे।

वहीं, समान कीमत वाले iPhone 14 Plus और iPhone 15 के बीच, यह निर्णय इस बात पर निर्भर करता है कि आप iPhone 15 के बेहतर कैमरे, एक और साल के अपडेट, USB-C और डायनेमिक आइलैंड या iPhone 14 Plus की बड़ी स्क्रीन और बैटरी पसंद करते हैं।

साथ ही, इन फोन पर Apple और Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइटों पर आने वाली फेस्टिव सेल में आकर्षक छूट मिल सकती है। इसलिए, अगर आप इंतजार करेंगे तो आपकी ज्यादा बचत हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here